धमतरी/ आज हमारे देश की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है ।देश की रक्षा हो या जनप्रतिनिधि शिक्षा हो या सामाज को जागरूक करना, विज्ञान हो या अनुसंधान हर छेत्र में महिलाएं अपने सामर्थ से देश की गौरव बढ़ा रही है। उक्त बातें अंगिरा ध्रुव नव निर्वाचित अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी ने कही। उन्होंने कहा महिलाएं परिवार बनाती है, परिवार घर बनाता है, घर समाज, सामाज ही देश बनाता है। इसका सीधा सीथा अर्थ है की महिला का योगदान हर जगह है। महिला की क्षमता को नजर अंदाज करके समाज की परिकल्पना करना व्यर्थ है। महिलाओं के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है। *इसलिए नारी को जगत जननी कहा गया है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंगिरा ध्रुव ने सभी नारी शक्तियों को बधाई देते हुए कहा कि आप अपने सामर्थ को पहचाने अपने हुनर का प्रदर्शन करें और अपने कौशल आत्मनिर्भर बनकर एक सशक्त देश व समाज के निर्माण में अतुलनीय भूमिका निभाएं।
धमतरी एकता हॉस्पिटल नहर पुल के पास अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
धमतरी/ पुलिस थाना कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली की धमतरी एकता हॉस्पिटल नहर पुल में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर एकता हॉस्पिटल नहर पुल के पास कोतवाली पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी करण महार पिता नंदू महार उम्र 35 वर्ष साकीन बठेना पारा टंकी के पास धमतरी के कब्जे से थैले के अंदर 12 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में180-180 एम. एल.भरी हुई कीमती 1,080/- रूपये एवं बिक्री रकम 810/- रुपये जुमला रकम 1,890/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी का नाम-: करण महार पिता नंदू महार उम्र 35 वर्ष साकीन बठेना पारा टंकी के पास धमतरी,जिला-धमतरी (छ०ग०) सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली से प्रआर.गोपी चन्द्राकर आर.डायमंड यादव चंदर जमदार सहित कोतवाली पुलिस का विशेष योगदान रहा।
वन अमले ने जब्त किया 74 नग अवैध चिरान…
धमतरी/ 08 मार्च वनमण्डल धमतरी के वन परिक्षेत्र केरेगांव अंतर्गत ग्राम बनरौद में अवैध रूप से रखी कीमती लकड़ी की जानकारी वन विभाग को मिली। वनमण्डलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने जानकारी की पुष्टि करने और इसकी जांच करने के लिए उड़नदस्ता दल गठित किया। डी एफ ओ के मार्गदर्शन में संयुक्त वन मंडलाधिकारी मनोज विश्वकर्मा ने सर्च वारंट जारी कर वन अमले को बनरौद निवासी घनश्याम साहू के निवास पर तलाशी के लिए भेजा। वन अमले द्वारा 7 मार्च को किए गए इस तलाशी में घनश्याम साहू के घर से भीरहा, साजा, बीजा एवं अन्य प्रजाति के 74 नग चिरान 1.162 घन मीटर की अवैध लकड़ी जब्त किया गया। साथ ही सम्बंधित के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस मौके पर धमतरी और केरेगांव रेंजर सहित उड़नदस्ता दल के सदस्य मौजूद रहे।
कोलियारी, खरेगा, जोरातराई निर्माणधीन मार्ग की गुणवत्ता पर आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारी व ठेकेदार का किया घेराव…
लोक निर्माण विभाग के ईई ने निविदा के शर्त पर निर्माण किए जाने ठेकेदार को किया निर्देशित धमतरी/ कोलियरी, खरेगा, जोरातराई, निर्माणाधीन मार्ग जिसकी लंबाई 32 किलोमीटर है में सड़क के गुणवत्ता पर आक्रोशित ग्रामीणों लोक निर्माण विभाग ईई, एसडीओ तथा ठेकेदार को घेर कर सड़क में उपयोग होने वाली सामग्रियों जिसमें काली मिट्टी डाले जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि रोड के दोनों और समुचित पदार्थ डाला जाए, काली मिट्टी से सड़क फटेगा। जिस पर संबंधित अधिकारी ने तुरंत निर्देश देते हुए मिट्टी को हटाने के निर्देश दिए हैं। उक्त सड़क पर जितने भी पुल निर्मित हुए हैं उन्हें लेवल करते हुए आजू-बाजू को ठीक तरीके से व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए गए। मौके पर उपस्थित सड़क निर्माण संघर्ष समिति की संयोजिका गीतेश्वरी साहू ने कहा कि सड़क के लिए सड़क की लड़ाई लड़कर हमने ग्रामीण तथा क्षेत्र वासियों के अधिकार को प्राप्त कर सड़क निर्माण की मांग पूरी करवाई है। उसमें किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सड़क मजबूत तथा गुणवत्ता युक्त बने इसके लिए प्रत्येक स्तर पर हम सभी शासन प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। हिरेंद्र साहू ने कहा है कि एक लंबी प्रतीक्षा के बाद रोड का निर्माण प्रारंभ हुआ है इसलिए क्षेत्रहित के इस महत्वपूर्ण कार्य पर कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उक्त अवसर पर दयाराम साहू, राजेंद्र शर्मा, ऋषभ देवांगन, किरण साहू, भगवती विश्वकर्मा, चोखे साहू काशीराम साहू, कार्तिक साहू, ईश्वरी साहू, प्रोफेसर साहू, ओंकार साहू, रामकुमार साहू, गगन साहू, रूम लाल साहू, शेखन साहू, देवघर साहू, सुरेश्वर साहू, रामाधार साहू, अशोक निर्मलकर कन्हैया साहू, हीरा दास, केसरिया, रामाधार साहू, शिवकुमार साहू, नीलांबर साहू, खिलेश्वर साहू, शिवकुमार साहू, देवनारायण साहू, निरंजन साहू, खिलेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
UP के DGP को कितनी मिलती है सैलरी, 8वें वेतन आयोग से इसमें कितना होगा इजाफा?
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को मिलने वाले वेतन और भत्तों को लेकर जनता में अक्सर जिज्ञासा रहती है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के डीजीपी की को कितनी सैलरी मिलती है, उन्हें क्या सुविधा अभी मिल रही है और 8वें वेतन आयोग के लागू होने से कितना इजाफा होगा इन सबके बारे में हम आपको बताएंगे. जानिए इस रिपोर्ट में. सैलरी स्ट्रक्चर कितना होता है DGP का वर्तमान में उत्तर प्रदेश के डीजीपी को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलता है. डीजीपी का पद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में सर्वोच्च स्तर पर होता है, जिसे एपेक्स स्केल कहा जाता है. इस वेतनमान में मूल वेतन: लगभग 2,25,000 रुपये प्रति माह महंगाई भत्ता (डीए): वर्तमान 46% की दर से लगभग 1,03,500 रुपये मकान किराया भत्ता (एचआरए): लगभग 67,500 रुपये (यदि सरकारी आवास न हो) अन्य भत्ते: विशेष भत्ता, यातायात भत्ता, और अन्य लाभ मिलाकर लगभग 30,000 रुपये इस प्रकार, सभी भत्तों को मिलाकर एक डीजीपी की कुल मासिक सैलरी लगभग 3.5 लाख से 4 लाख रुपये के बीच होती है. हालांकि, अधिकांश डीजीपी को सरकारी आवास, वाहन, सुरक्षा कर्मी और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं, जिनका मोनेटरी वैल्यू इससे अलग है.
Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 Review: AI फीचर्स के साथ शानदार लुक, परफॉर्मेंस में कैसे हैं नए Smartphone?
Samsung ने हाल ही में Galaxy A-series के तहत नए Smartphone लॉन्च किए थे. इनमें से Galaxy A56 और Galaxy A36 हमारे पास रिव्यू के लिए आए. कुछ दिन यूज करने के बाद हम इनका फर्स्ट इंप्रेशन लेकर आए हैं. आइए जानते हैं कि इन दोनों स्मार्टफोन में क्या कुछ मिलता है और क्या आपको इन्हें खरीदना चाहिए. हमें क्या अच्छा लगा डिजाइन साउंड क्वालिटी बैटरी बैकअप डिस्प्ले की क्वालिटी अच्छी है हमें क्या अच्छा नहीं लगा चार्जर एडैप्टर की कमी कैमरा क्वालिटी बेहतर हो सकती है प्रोसेसर अपग्रेड बेहतर हो सकता था हमारा फैसला लुक और डिजाइन के मामले में सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Galaxy A56 और Galaxy A36 हमे काफी बेहतर लगे. बैटरी बैकअप भी काफी बढ़िया है. लेकिन इस प्राइस रेंज में कैमरा क्वालिटी थोड़ी और बेहतर हो सकती थी. कुल मिलाकर ये फोन एक कॉम्पैक्ट फोन है और इस प्राइस सेगमेंट में आपके लिए ये बेहतर ऑप्शन हो सकता है. डिजाइन और लुक अपने प्राइस सेगमेंट में Galaxy A56 और Galaxy A36 सबसे शानदार लुक के साथ आने वाले स्मार्टफोन है. इनमें ग्लास बैक दिया गया है और ये दोनों ही अपने पुराने वर्जन से थोड़े पतले हैं. इनके रियर में एक वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. Galaxy A56 में मेटल फ्रेम मिलता है, जो प्रीमियम नजर आता है. इसके राइट साइड में वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन दिया गया है. Galaxy A36 में भी सेम डिजाइन लैंग्वेज है, लेकिन इसका फ्रेम मेटल का नहीं है. कलर ऑप्शन की बात करें तो Galaxy A56 Awesome Graphite, Awesome Lightgray, Awesome Olive और Awesome Pink कलर में उपलब्ध है. इसी तरह Galaxy A36 Awesome Black, Awesome White, Awesome Lavender और Awesome Lime कलर में उपलब्ध है. यहां Galaxy A36 रेडिएंस जैसे डिजाइन के चलते Galaxy A56 को पछाड़ रहा है. डिस्प्ले और प्रोसेसर दोनों ही स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 1,200 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन के लिए इनमें कॉर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस प्लस प्रोटेक्शन मिलती है. दोनों ही फोन में कलर काफी वाइब्रेंट नजर आते हैं. प्रोसेसर की बात करें तो Galaxy A56 में एक्सिनोस 1580 चिपसेट और Galaxy A36 में स्नैपड्रेगन 6 Gen 3 चिपसेट लगा हुआ है. Galaxy A56 में 8GB और 12GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं, वहीं Galaxy A36 में 6GB,8GB और 12GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलती है. कैमरा और बैटरी Galaxy A56 और Galaxy A36 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इनमें 50MP का मेन सेंसर दिया गया है. Galaxy A56 में जहां 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP का माइक्रो सेंसर है, वहीं Galaxy A36 में 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP का माइक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों में ही 12MP फ्रंट कैमरा है. अगर बैटरी की बात करें तो दोनों ही फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं और 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. सिंगल चार्ज में बैटरी आसानी से पूरे दिन का बैकअप दे देती है. इस कीमत में कैमरे की क्वालिटी बेहतर हो सकती थी. हालांकि, बैटरी बैटरी काफी बढ़िया है. Galaxy A56 है AI फीचर्स से लैस Galaxy A56 में सैमसंग ने कई AI फीचर्स देने की बात कही है. इनमें ऑब्जेक्ट इरेजर, सर्किल टू सर्च, एडिट सजेशन, बेस्ट फेस, रियर अलाउंड, माई फिल्टर और ऑटो ट्रिम आदि शामिल हैं. दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OneUI 7.0 पर रन करते हैं. कंपनी ने अपने इन नए स्मार्टफोन के लिए 6 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है. कितनी है दोनों फोन्स की कीमत ग्लोबल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी A56 5G की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है. गैलेक्सी A36 5G की कीमत 32,999 रुपये है. इसमें आपको कई सारे बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे.
बीटेक परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा : प्रवेश पत्र में फोटो बदलकर दिला रहा था पेपर, आरोपी परीक्षार्थी के खिलाफ थाने में शिकायत…
दुर्ग/ छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में बीटेक बैकलॉग परीक्षाएं जारी हैं। शुक्रवार को बीआईटी परीक्षा केंद्र में एक छात्र की जगह दूसरा छात्र परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। इस मामले में परीक्षा केंद्र के प्रमुख ने पद्मनाभपुर पुलिस थाने में आरोपी परीक्षार्थी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने आवेदन दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाने में दी गई शिकायत के अनुसार, 7 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कंप्यूटर साइंस सिक्स्थ सेमेस्टर की बैकलॉग परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान साइबर सिक्योरिटी का पेपर हुआ। परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक का मिलान किया गया, साथ ही विद्यार्थिों से हस्ताक्षर भी लिए गए। तभी एक छात्र पर संदेह हुआ। जब प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक की तुलना की गई, तो पाया गया कि रोल नंबर 301313122039 के वास्तविक छात्र हिमांशु कुमार की जगह 301311022103 वाला दिव्यांशु कुमार परीक्षा दे रहा था। प्रवेश पत्र में परीक्षा देने वाले छात्र की फोटो थी, लेकिन उपस्थिति पत्रक में लगी तस्वीर किसी और की थी। दोनों के हस्ताक्षर भी अलग पाए गए। जब दिव्यांशु से अलग कक्ष में पूछताछ की गई तो उसने हिमांशु की जगह परीक्षा देने की बात स्वीकार कर ली। उसका लिखित बयान भी लिया गया। जांच में सामने आया कि दिव्यांशु, यूटीडी का कंप्यूटर साइंस छात्र है और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सेक्टर-91 का निवासी है। कक्ष निरीक्षक ने परीक्षा केंद्राध्यक्ष के माध्यम से तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को इस घटना की सूचना दी। विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड की जाँच करने पर भी इस फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई। इसके बाद मामले की आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को औपचारिक रूप से आवेदन भेजा गया।
इतने कीमत पर मिलेगा 1 लीटर पेट्रोल , जानिए क्या है आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की सरकारी कीमत?
डायनेमिक प्राइसिंग की वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में हर रोज बदलाव होता है. बता दें कि डायनेमिक प्राइसिंग भारत में जून 2017 से लागू हुआ था, जिसके तहत हर रोज पेट्रोल के प्राइस को रिवाईज किया जाता है. इस वजह से कुछ जगहों में पेट्रोल-डीजल की कीमत घटती है, तो कुछ जगह पर इनके दामों में इजाफा होता है. आपको बता दें कि डेली सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमत अपडेट की जाती हैं. आज शनिवार 8 मार्च 2025 को सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी कर दी गई है. पिछले लगभग 10 दिनों से पेट्रोल और डीजल के प्राइस में कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला है. अगर आप पेट्रोल या डीजल भरवाने जा रहे हैं तो एक नजर आज की कीमत पर डाल लें. आइए जानते हैं आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम क्या है. मेट्रो सिटीज में इतनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर है. जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.50 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 105.01 रुपये और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई की बात करें तो पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.39 प्रति लीटर है. अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की आज की कीमत बेंगलुरु में आज पेट्रोल 102.92 रुपये और डीजल 88.99 रुपये प्रति लीटर है. हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये और डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल 94.87 रुपये और 95.25 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत इन दोनों शहरों में 88.01 और 88.01 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल की कीमत 105.60 रुपये और डीजल की कीमत 92.43 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर है. रायपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमत 100.5 और 93.50 रुपये प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर है. जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमत 99.91 रुपये और 94.71 रुपये प्रति लीटर है. रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत 97.86 रुपये और 92.62 रुपये प्रति लीटर है. मोबाइल पर ऐसे जानें पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट कीमत अगर आप अपने शहर के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं वो भी घर बैठे अपने मोबाइल पर तो आप मैसेज(SMS) के जरिए जान सकते है. यदि आप इंडियन ऑयल(IOCL) के कस्टमर हैं तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. जिसके बाद कंपनी आपको मैसेज के जरिए आपके शहर के लेटेस्ट पेट्रोल-डीजल की कीमत की जानकारी दे देगी. अगर आप बीपीसीएल के कस्टमर हैं तो आप RSP लिखकर 9223112222 पर भेजकर पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट जानकारी ले सकते हैं. बात पते की पेट्रोल और डीजल के प्राइस में जो बदलाव होते हैं वो बहुत से अन्य कारकों पर डिपेंड करता है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है वर्ल्ड मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत. इसके साथ ही साथ ही डिमांड स्पलाई, राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए टैक्स और रुपये-डॉलर के एक्चेंज रेट भी पेट्रोल और डीजल के प्राइस को काफी प्रभावित करते हैं.
अब बनाएं खुद का AI Chatbot, WhatsApp में जल्द आने वाला है यह गजब का फीचर…
WhatsApp यूजर्स को जल्द ही खुद का AI Chatbot बनाने का फीचर मिलने वाला है. यूजर इस AI Chatbot की पर्सनैलिटी से लेकर यह तक डिसाइड कर सकेंगे कि उन्हें इसका इस्तेमाल काम के लिए करना है या एंटरटेनमेंट के लिए. फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और इसे अगली कुछ अपडेट्स में आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है. ऐसे क्रिएट कर पाएंगे अपना AI कैरेक्टर WhatsApp इस फीचर के जरिए यूजर्स को AI कैरेक्टर बनाने की सुविधा देगी. इसे पर्सनैलिटी और रोल की जानकारी देकर पूरी तरह पर्सनलाइज किया जा सकेगा. यह फीचर मेटा AI का इंफ्रास्ट्रक्चर ही यूज करेगा. इसे क्रिएट करने के लिए WhatsApp यूजर्स को कुछ सवालों का जवाब देना होगा. उदाहरण के तौर पर कि इस AI से क्या काम लेना है और यह दूसरों से कैसे अलग होगा. यूजर प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और असिस्टेंस समेत इसके फोकस को भी चुन सकेंगे. एक बार क्रिएट होने के बाद यह यूजर की एंटरटेनमेंट और मोटिवेशन समेत दूसरी जरूरतों को पूरा कर सकेगा. WhatsApp भी करेगी मदद इस प्रोसेस को आसान बनाने में WhatsApp भी मदद करेगी. अगर कोई यूजर पर्सनाइल करने वाले सवालों के जवाब नहीं देना चाहता तो WhatsApp पहले से डिफाइन्ड जवाबों से उसकी AI बनाने में सहायता करेगी. इस चैटबॉट की सारी डिटेल्स पर यूजर का पूरा कंट्रोल रहेगा और वो इन्हें एक बार सेट करने के बाद एडिट और रिमूव भी कर सकेंगे. एक बार सारी डिटेल कंप्लीट होने के बाद यह चैटबॉट AI टैब में पब्लिश हो जाएगा, जहां से इसे दूसरे चैटबॉट के साथ एक्सेस किया जा सकेगा. सभी कंपनियों का AI पर जोर पिछले कुछ समय से सभी टेक कंपनियां AI पर जोर दे रही है. हर कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस में AI इंटीग्रेट करने की कोशिश में है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि मेटा AI को अलग ऐप के तौर पर भी पेश किया जा सकता है. अभी मेटा AI को वेबसाइट, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि के जरिए एक्सेस किया जाता है. अब इसे अलग ऐप के तौर पर लाया जा सकता है.
दुर्ग जिले के गांवों में पानी की समस्या, गंगरेल से पानी छोड़ने जिला पंचायत अध्यक्ष बंजारे ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…
दुर्ग/ गर्मी का सीजन आते ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बड़ी समस्या चल रही है। भूजल स्तर नीचे चला गया है। तालाब, कुंआ और नलकूप सूखते जा रहे हैं। पानी की समस्या के कारण कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष (दुर्ग) सरस्वती बंजारे ने कलेक्टर अभिजीत सिंह से मुलाकात कर इस भीषण समस्या से अवगत कराया। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर पानी की समस्या दूर करने त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए और गंगरेल बांध से तुरंत नहर में पानी छोड़ने की बात कही।