इस डिजिटल दुनिया में लोग नए-नए तकनीकों से घिरे हुए हैं. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा ही कि आप जो सोचें वह अपने आप टाइप हो जाए. जी हां, दरअसल 2017 में Facebook ने एक अनोखा विचार पेश किया था. कंपनी के मुताबिक, एक ऐसा ब्रेन-रीडिंग सिस्टम होना चाहिए जो सिर्फ सोचने भर से टाइप कर सके. कई वर्षों के शोध के बाद, कंपनी ने इस दिशा में प्रगति की है. हालांकि अभी यह तकनीक आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. कैसे काम करता है Meta का ब्रेन-टाइपिंग AI Meta की यह तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और न्यूरोसाइंस के जरिए ब्रेन की एक्टिविटीज का विश्लेषण करके यह अनुमान लगाती है कि व्यक्ति कौन-सा अक्षर टाइप कर रहा है. लेकिन इसमें एक समस्या भी है. दरअसल, यह पूरा सिस्टम एक बड़े और महंगे उपकरण पर निर्भर करती है. साथ ही इसे सिर्फ एक कंट्रोल्ड एक्सपेरिमेंट रूम में ही इस्तेमाल किया जा सकता है. MIT Technology Review के अनुसार, यह तकनीक मैग्नेटोएन्सेफलोग्राफी (MEG) मशीन का उपयोग करती है, जो ब्रेन की छोटी से छोटी एक्टिविटीज को मैग्नेटिक संकेतों ते तहत मशीन को भेजती है. यह मशीन बेहद ही संवेदनशील होती है. अभी आम लोगों के लिए नहीं है उपलब्ध भले ही यह तकनीक वैज्ञानिक दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन इसे एक प्रोडक्ट बनने में अभी लंबा समय लगेगा. इसके पीछे कई कारण शामिल हैं. MEG मशीन आधा टन वजनी है और इसकी कीमत करीब $2 मिलियन (16 करोड़ रुपये) है. इसीलिए यह भी आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं की जा सकती है. इसके अलावा, इस मशीन के इस्तेमाल के लिए व्यक्ति को बिल्कुल स्थिर बैठना होता है, क्योंकि हल्की सी हरकत भी ब्रेन मैसेज को गलत बना सकती है. Meta के शोधकर्ता Jean-Rémi King और उनकी टीम इस तकनीक को प्रोडक्ट के रूप में विकसित करने के बजाय ब्रेन में भाषा की प्रोसेस को बेहतर तरीके से समझने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, AIIMS दिल्ली के कार्डियक विभाग में कराए गए भर्ती
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई है. सूत्रों के अनुसार, बीती रात करीब 2 बजे उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनके हार्ट में स्टंट डाला गया है. बताया जा रहा है कि रात के समय उन्हें सोने के दौरान बेचैनी और सीने में दर्द महसूस हुआ था. फिल्हाल एम्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. एएनआई कि रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के सूत्रों ने कहा है कि 73 वर्षीय उपराष्ट्रपति को रविवार (9 मार्च, 2025) को सुबह-सुबह एम्स के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. उपराष्ट्रपति का इलाज एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ. राजीव नारंग की निगरानी में हो रहा है. उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया है. वहीं डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हालचाल लेने एम्स पहुंचे जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एम्स पहुंच गुए हैं, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिलेगी. वहीं उनके इलाक के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया, जिसमें अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की खास टीम भी बनाई गई है.
भखारा में बहेगी विकास की गंगा, अध्यक्ष ज्योति जैन ने 15 पार्षदों के साथ ली शपथ…
धमतरी/ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को नगर पंचायत भखारा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति हरख जैन एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। एसडीएम नभसिंह कोसले ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर रहे। अध्यक्षता नेहरू राम निषाद अध्यक्ष छ ग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने की। विशिष्ट अतिथि नेहरू निषाद अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, निरंजन सिन्हा आदि थे। जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक व अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। शपथ पश्चात अध्यक्ष ज्योति जैन ने जनादेश के अनुरूप भखारा नगर के विकास के लिए प्रत्येक पदाधिकारियों को प्रतिबद्ध होने का भरोसा दिलाया। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दलीय राजनीति से हटकर भखारा नगर के विकास के लिए कटिबद्ध होने की बात कही।
‘टैरिफ को लेकर अभी जारी है अमेरिका-भारत की बातचीत’, ट्रंप के बयान पर सूत्रों का दावा…
भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ का मुद्दा हर रोज उलझता ही जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (7 मार्च 2025) को दावा किया था कि भारत टैरिफ में कटौती करने के लिए सहमत हो गया है. सूत्रों के मुताबिक अभी भी भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चर्चा जारी है और इसे लेकर अभी डिटेल में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अमेरिका-भारत की बात अभी भी जारी पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह सहमति बनी थी कि इस साल के अंत तक BTA (द्विपक्षीय व्यापार समझौता) को अंतिम रूप दिया जाएगा. जिसे लेकर अभी भी चर्चा जारी है और कोई भी बात फाइनल नहीं हुई है. दोनों देशों के अपने-अपने हित हैं. भारत अपने हितों को ख्याल में रखकर द्विपक्षीय व्यापार समझौते को आगे बढ़ाएगा. इसको लेकर चर्चा जारी है. टैरिफ के फाइनल प्ररूप पर कोई बात नहीं हुई इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में अमेरिका का दौरा भी किया, जहां टैरिफ को लेकर बातचीत हुई है. हालांकि टैरिफ पर फाइनल प्रारूप क्या होगा इस पर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. भारत ने हाल ही में द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया, यूएई, स्विट्जरलैंड, नॉर्वे और अन्य देशों के टैरिफ कम किए हैं. इसी तरह की बातचीत यूके, यूरोपीय संघ के साथ भी चल रही है. अमेरिका के साथ बातचीत को भी इसी संदर्भ में देखा जा रहा है. पूरी दुनिया ने अमेरिका को ठगा है- ट्रंप ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका से ज्यादा टैक्स वसूलने वाले सभी देशों पर 2 अप्रैल 2025 से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू हो जाएंगे. ट्रंप का कहना है कि टैरिफ से अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार बढ़ेगा. ट्रंप ने कहा, “आर्थिक, वित्तीय और व्यापारिक दृष्टिकोण से हमारे देश को दुनिया के लगभग हर देश ने पूरी तरह से ठगा है. कनाडा, मेक्सिको और फिर आप सीधे लाइन में चले जाइए. भारत हम पर बहुत ज्यादा शुल्क लगाता है. आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते. यह लगभग प्रतिबंधात्मक है.” ट्रंप ने कहा, “वैसे, वे इस बात पर सहमत हो गए हैं कि अब वे अपने शुल्क में कटौती करना चाहते हैं, क्योंकि अब कोई तो उनके किए की पोल खोल रहा है.”
CG वायरल पोस्टरः माता-पिता या किसी एक की मौत पर बच्चों को सरकार । देगी 4000-4000 रुपये… मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना नाम से पर्चा हो रहा वायरल… जानिए क्या है इसकी सच्चाई…
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे लिखा हुआ है “माता-पिता की मृत्यु के बाद दो बच्चों को सरकार 4000-4000 रुपये प्रतिमाह देगी।” दरअसल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साथ और पंडरिया विधायक भावना बोहरा की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम से फेक पंपलेट वायरल हो रहा है। साथ ही ये बभी कहा जा रहा है की कलेक्टर ऑफिस में इसके फार्म मिलेंगे। पोस्टर में ये भी आग्रह किया गया है कि अधिक-से-अधिक लोगों को इसका लाभ मिले, इसलिए हर आदमी इस पोस्टर को कम-से-कम 10 लोगों को भेजें। वहीं इसको लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। योजना के नाम पर लोगों को केवल भ्रमित किया जा रहा है। ऐसी योजना का लाभ दिलाने का कोई शख्स झांसा देता है तो वह निश्चित रूप से ठग है। दरअसल पिछले कुछ दिनों मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम पर एक फर्जी योजना की जानकारी सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। हालांकि जिस तरह से इस योजना का जिक्र किया गया था और मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक भावना बोहरा की जिस तरह से तस्वीरें उस पोस्टर में लगी थी, उससे कई लोगों ने उस पर यकीन कर तहकीकात भी शुरू कर दी थी। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के नाम से वायरल किये जा रहे पंपलेट में दावा किया जा रहा था कि ऐसे बच्चे जिनके मां-पिता दोनों या दोनों में से कोई एक की अगर मृत्यु 1 मार्च 2020 के बाद हो गयी है और बच्चे की उम्र अगर 18 साल से कम है तो ऐसे परिवार के दो बच्चों को हर महीने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 4000-4000 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। फार्म भरकर जिला बाल संरक्षण ईकाई या जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा करने को कहा गया था। पर्चे में ये भी लिखा था कि इस योजना का ये पर्चा 10-10 लोगों तक भेजिये। इसके लिए बच्चे और मां का खाता, राशन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड, पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी मांगी गयी थी।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल नहीं खेलेंगे विराट कोहली? दुबई से आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! हो गए चोटिल…
विराट कोहली चोटिल हो गए हैं? ये खबर ऐसे समय में आई है जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बाकी रह गया है. क्या विराट, न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच नहीं खेलेंगे? दरअसल दुबई स्थित ICC अकादमी में तेज गेंदबाजी के खिलाफ अभ्यास करते समय गेंद विराट कोहली के पैर में लग गई थी. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार गेंद लगने के बाद ‘किंग कोहली’ को दर्द से कराहते देखा गया, जिसके बाद उन्होंने अभ्यास भी रोक दिया था. विराट कोहली चोट का शिकार! पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो न्यूज के मुताबिक विराट कोहली को अभ्यास के समय घुटने में गेंद लगी. इसके बाद उन्होंने अभ्यास रोक दिया था और टीम इंडिया की मेडिकल टीम तुरंत पूर्व कप्तान के पास पहुंची. विराट के घुटने पर पेन रिलीविंग (दर्द दूर करने वाला) स्प्रे लगाया गया, जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान मैदान में घुटने पर पट्टी बांधे हुए नजर आए. रिपोर्ट्स अनुसार अच्छी बात यह है कि विराट की चोट अधिक गंभीर प्रतीत नहीं हो रही है. विराट इस घटना के बाद प्रैक्टिस सेशन छोड़ कर नहीं गए थे. वो तब तक मैदान पर मौजूद रहे जब तक टीम का ट्रेनिंग सेशन समाप्त नहीं हो गया. भारतीय कोचिंग स्टाफ ने बाद में जानकारी देते हुए बताया कि विराट को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची है और उम्मीद यही है कि वो फाइनल मैच खेलेंगे. टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज हैं विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अभी तक विराट कोहली टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 4 पारियों में 217 रन बनाए हैं, जिनमें पाकिस्तान के खिलाफ लगाया गया शानदार शतक भी शामिल है. उनके बल्ले से एक फिफ्टी भी आई है. विराट बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं, ऐसे में फाइनल के लिए उनका फिट रहना टीम इंडिया के लिए अतिआवश्यक है.
Women’s Day पर दिल्ली की महिलाओं को तोहफा, महिला समृद्धि योजना लागू, अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये…
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीजेपी ने दिल्ली जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बैजयंत पांडा, महिला मोर्चा अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन और सांसद कमलजीत सहरावत मौजूद रहीं. इस बैठक में महिला समृद्धि योजना को लेकर बड़ी घोषणा की गई है. जल्द लॉन्ट होगा पोर्टल कैबिनेट ने आज (शनिवार, 8 मार्च) ही महिला समृद्धि योजना को पास कर दिया है. महिला समृद्धि योजना को लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि जल्द क्राइटेरिया और पोर्टल लॉन्च हो जाएगा, जिस पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सीएम रेखा गुप्ता करेगी कमेटी की अध्यक्षता दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया, “महिला दिवस के सुंदर अवसर पर हमने अपनी कैबिनेट की बैठक की. उसमें हमारी कैबिनेट के सभी साथी रहे. हमने अपनी घोषणाओं को पूरा करने की दिशा में काम किया है. आज हमने महिला समृद्धि योजना की शुरुआत कर दी है. कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है. दिल्ली कैबिनेट ने 5100 करोड़ रुपये महिला समृद्धि योजना के तहत दिया है. महिला समृद्धि योजना के लिए हमने कमेटी गठित की है, जिसकी अध्यक्षता मैं स्वयं करूंगी.” योजना की घोषणा पर महिलाओं में खुशी सीएम रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान मोर्चा की सदस्यों का सम्मानित किया. महिला मोर्चा की सदस्यों में समृद्धि योजना को लेकर काफी उत्साह दिखा. इसके अंतर्गत बीपीएल परिवार की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. जेएलएन स्टेडियम में आई महिलाओं में इस योजना को लेकर काफी खुशी दिखी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाएं काफी समय से इंतजार कर रही थीं. बहुत ही खुशी की बात है. रेखा जी ने हमें अंदरूनी खुशी है दी है.जब से महिला सीएम बनी है तब से बहुत खुशी है. महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोटिंग की है. महिलाओं के कारण बीजेपी की सरकार बनेगी. बता दें कि बीजेपी शासित अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी यह योजना लागू है जहां पात्र महिलाओं को हर महीने एक निश्चित राशि दी जा रही है. पात्रता लाभार्थी बनने के लिए किसी महिला को दिल्ली की निवासी होना होगा. उनकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. वह कोई अन्य सरकारी लाभ ना लेती हों. बीपीएल कार्ड धारक हों. किसी सरकारी पद पर न हों. परिवार की सिर्फ एक ही महिला को लाभ मिलेगा.
बस स्टैंड के पास ट्रांसफार्मर में लगी अचानक आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया, बड़ा हादसा टला…
धमतरी/ गर्मी का भी प्रचंड रूप अभी शुरू हुआ भी नहीं है कि ट्रांसफार्मर में आग लगना शुरू हो गया है। ऐसे ही शनिवार को बस स्टैंड के पास अचानक विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। कुछ ही पलो में आग बढने लगा और पूरे ट्रांसफार्मर में आग फैल गई। जिसके पश्चात आसपास के लोगो में हड़कम्प मच गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग 12.30 बजे नये बस स्टैण्ड के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में धुआं के साथ आग लग गई। कुछ देर में आग तेजी से बढ़ने लगा। आग पूरे ट्रांसफार्मर में फैल गई। जिससे लोगो में हड़कम्प मच गया। ट्रांसफार्मर जलने के साथ ही फूटने की आवाज भी आने लगी। चिंगारी आसपास गिरने लगा। जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आंशका बनी रही। सड़क किनारे से लोग डरते हुए गुजर रहे थे। तुरंत इसकी सूचना विद्युत विभाग व फायर बिग्रेड को दी गई। दोनो विभाग के कर्मचारी कुछ मिनटो में ही मौके पर पहुंचे। पहले विद्युत सप्लाई बंद किया गया। उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। जिससे एक बड़ी अनहोनी घटना टल गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
24 मार्च को छत्तीसगढ़ आ रही है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: विधानसभा में विधायकों को करेंगी संबोधित…
रायपुर/ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगी। उनका दौरा 24 मार्च को होगा। इस दौरान वे राज्य विधानसभा का दौरा करेंगी और विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगी। विधानसभा में विधायकों को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जोर शेरों से तैयारी चल रही है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर उनकी यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने की तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर आ सकती है। वर्तमान में विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है जो 21 मार्च को समापन होगा। उच्च सूत्रों के अनुसार उनके आगमन को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हालांकि अभी राष्ट्रपति भवन से उनके आगमन कार्यक्रम की अधिकृत जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है।
क्या अगले महीने से महंगे हो जाएंगे iPhone? Donald Trump का यह फैसला बन सकता है वजह, जानें डिटेल…
अगले महीने से iPhone और MacBooks समेत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्क महंगे हो सकते हैं. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने रेसिप्रोकल टैक्स लगाने का ऐलान किया है. यह फैसला 2 अप्रैल से लागू होने जा रहा है. इसका मतलब है कि अमेरिका में भारत से जाने वाली चीजों पर उतना ही टैक्स लगेगा, जितना अमेरिका से भारत आने वाली चीजों पर लगता है. ऐसे में भारत से आईफोन बनाकर अमेरिका समेत ग्लोबल मार्केट में बेचने वाली ऐपल को भारी झटका लग सकता है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपनाया सख्त रवैया अपने एक बयान में ट्रंप ने अमेरिका से भारत आने वाले ऑटोमैटिव पार्ट्स पर लगने वाले “100 प्रतिशत से अधिक टैक्स” का जिक्र करते हुए कहा था कि अब अमेरिका भी उतना ही टैक्स लगाने जा रहा है. उन्होंने अपने बयान में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का जिक्र नहीं किया, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फैसले का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर असर पड़ सकता है. ऐपल पर पड़ सकता है बड़ा असर Apple पिछले काफी समय से भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा रही है. कंपनी 2017 से भारत में आईफोन का निर्माण कर रही है, लेकिन शुरुआत में यहां लोकल मार्केट के लिए बेस वेरिएंट बनाया जाता था. अब कंपनी भारत में अपने फ्लैगशिप डिवाइस आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स को भी मैन्युफैक्चर कर रही है. कंपनी अपने लेटेस्ट iPhone 16e को भी भारत में असेंबल कर रही है और यहीं से इसका निर्यात किया जाएगा. एक अनुमान है कि कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में 8-9 बिलियन डॉलर का शिपमेंट किया है. भारत में बने सामान पर अमेरिका में अभी कोई ड्यूटी नहीं लगती है. इसलिए कंपनी के लिए यह सस्ता पड़ता है. ऐपल के अलावा सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियां भी अमेरिकी मार्केट के लिए अपने प्रोडक्ट्स भारत में बनाती है. इसलिए पड़ेगा असर अगर 2 अप्रैल से राष्ट्रपति ट्रंप का फैसला लागू होता है तो कंपनियों को भारत में बने सामान को अमेरिका में ले जाने के लिए अधिक टैक्स चुकाना पड़ेगा. इससे उनकी लागत बढ़ जाएगी और इसे पूरा करने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ा सकती है. इससे भारत के साथ-साथ दूसरे देशों में भी ऐपल के आईफोन और मैकबुक जैसे प्रोडक्ट्स महंगे हो सकते हैं.