वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए जीएसटी दरों में कटौती का संकेत दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी दरों और स्लैब को सरल बनाने का काम अब अंतिम चरण में पहुंच रहा. उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब को तर्कसंगत बनाने का काम पूरा होने के बाद जीएसटी रेट में और कमी आएगी, जिससे टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी. RNR को किया जाएगा और कम बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेवेन्यू न्यूट्रल रेट (RNR) 2017 में 15.8 परसेंट थी, जो 2023 में घटकर 11.4 परसेंट हो गई थी. इसे अभी और कम किया जाएगा. उन्होंने आने वाले समय में टैक्स पर बड़ी राहत का संकेत देते हुए कहा कि टैक्स सरलीकरण का फायदा उद्योगों और व्यापारियों को मिलेगा. इसी के साथ टैक्स कम होगा तो चीजें भी सस्ती होंगी, जिससे उपभोक्ताओं को लाभ होगा. स्टार्टअप्स और MSMEs पर से भी टैक्स का बोझ काफी हद तक कम होगा. क्या होता है रेवेन्यू न्यूट्रल रेट? रेवेन्यू न्यूट्रल रेट का मतलब उस रेट से है, जिस पर टैक्स दरों में बदलाव का सरकार की आय पर कोई असर नहीं पड़ता. यानी कि रेवेन्यू न्यूट्रल रेट पर देश की अर्थव्यवस्था की गति बिना किसी बदलाव के बनी रहती है. रेवेन्यू न्यूट्रल रेट कम होने का मतलब यह है कि टैक्स दरें घटाने का कोई असर सरकार के रेवेन्यू न्यूट्रल रेट पर नहीं पड़ेगा. टैक्स में मिल सकती है राहत बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल ने सितंबर 2021 में एक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) का गठन किया था, जिसमें 6 राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। इनका काम जीएसटी स्लैब और दरों में बदलाव की सिफारिश करना था. वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स की दरें कम करने पर विचार किया जाएगा. ऐसे में हो सकता है कि सरकार आने वाले समय में टैक्स स्लैब्स को कम कर दे. अभी स्लैब की संख्या चार है- 5 परसेंट, 12 परसेंट, 18 परसेंट, और 28 परसेंट. इसकी संख्या घटाकर 3 की जा सकती है.
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत आवेदन हेतु भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक धमतरी में 10 से 12 मार्च तक शिविर आयोजित…
धमतरी/ बेरोजगार युवाओं में कौशल को बढ़ावा देने तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है। प्राचार्य, भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक धमतरी एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना ने बताया कि धमतरी जिले के युवाओं के लिए योजना के अंतर्गत पंजीयन, आवेदन हेतु शासकीय पॉलीटेक्निक रूद्री, धमतरी में 10 से 12 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी इस शिविर में उपस्थित होकर निशुल्क पंजीयन, आवेदन कर सकते है। योजना के अंतर्गत 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी जो नियमित उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हो, किसी नियमित जॉब/नियोजन में न हो, आवेदक के परिवार में कोई सदस्य शासकीय नौकरी में न हो, परिवार के किसी सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो व आवेदक की उम्र 21 से 24 वर्ष तक हो वे इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप हेतु आवेदन के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल (https://pminternship.mca.gov.in) प्रारंभ किया गया है। जिसका उपयोग करके आवेदन फार्म भरा जा सकता है, आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है। आवेदन किसी भी लोक सेवा केन्द्र अथवा स्वयं के मोबाइल से भी किया जा सकता है। आवेदन के लिए आधार कार्ड, संबंधित शैक्षणिक योग्यता जैसे 10 वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा अथवा स्नातक की अंकसूची, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते के पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है।
महिलाओं को कानूनी अधिकार एवं घरेलू हिंसा,सायबर संबंधी एवं एटीएम. व सायबर फ्राड के संबंध में किया गया जागरुक….
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा महिलाओं के सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं एवं छात्राओं के जागरूकता को लेकर “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” पर महिलाओं के जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत महिलाओं का सम्मान एवं उनके संरक्षण लिये बनाए गए कानून की जानकारी देने एवं उन्हें जागरूक करने महिला पुलिस सेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर थाना प्रभारी रुद्री द्वारा ग्राम बोरियाखुर्द एवं गंगरेल,बरारी के महिलाओं को एवं थाना प्रभारी बोराई द्वारा ग्राम घुटकेल एवं मैनपुर एवं थाना अकलाडोंगरी द्वारा ग्राम अकलाडोंगरी के महिलाओं को “अभिव्यक्ति एप”पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध,ऑन लाईन ठगी व धोखाधड़ी, फर्जी कॉल्स, एटीएम फ्राड,एवं सायबर अपराध,एटीएम कार्ड चालू करने के नाम पर पर्सनल जानकारी मांग की जाने पर कोई गोपनीय ना देने के संबध में जानकारी दी गई। एवं महिलाओं के कानूनी अधिकार,घरेलू हिंसा, गुड टच बैड टच, स्वास्थ्य व शिक्षा जागरूकता पर भी चर्चा की गई। बालिका एवं महिलाओं के सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। अभिव्यक्ति ऐप इस अभिव्यक्ति ऐप से महिला एवं बालिका अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती है इसकी जानकारी दी गई। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। अभिव्यक्ति एप” से तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आप सभी अपने-अपने मोबाइल में डाउनलोड करें। रूद्री थाना प्रभारी रूद्री एवं थाना प्रभारी बोराई एवं थाना प्रभारी अकलाडोंगरी पुलिस टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी रूद्री एवं थाना प्रभारी बोराई एवं थाना प्रभारी अकलाडोंगरी एवं ग्राम पंचायत बोराई खुर्द,ग्राम गंगरेल,ग्राम बरारी,ग्राम घुटकेल, ग्राम मैनपुर,ग्राम अकलाडोंगरी के महिलाएं एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
धमतरी जिला के ग्रामीण साहू समाज में महिला एवं युवती सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया…
धमतरी/ छत्तीसगढ़ प्रदेश के धमतरी जिला के ग्रामीण साहू समाज बस्ती पारा चर्रा में पहली बार महिला एवं युवती सम्मेलन हुआ – अवनेद्र साहू । साहू समाज बस्ती पारा चर्रा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं युवती सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य वक्ता डा. सुशिला साहू द्वारा महिला ओ को पारिवारिक प्रबंधन , बेटी, बहु, पत्नी, माँ, और सास ईन रुपो को विस्तार से समझाया गया। देवी भूमिका साहू ने भी अपनी वकतव्य से महिलाओं और युवती ओ को अच्छे जिवन जिने कि कला समझाया। मुख्य अतिथि अवनेद्र साहू जी ने समाजिक नियमों और उनके पालन करने को कहा
न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब चुकाने का मौका, टीम इंडिया 14वीं बार खेलेगी फाइनल…
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताब से पहले महज एक कदम दूर है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया 14वीं बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. भारत के पास इस बार न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब बराबर करने का मौका होगा. टीम इंडिया ने पहली बार 1983 में किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला था. उसने वनडे विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था. भारत ने इस जीत के साथ खिताब पर कब्जा किया था. टीम इंडिया ने इसके बाद 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला. यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया था. अब करीब 25 साल बाद टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड से बदला लेने का मौका है. टीम इंडिया दो बार जीत चुकी है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब – भारतीय टीम तीसरी बार 2002 में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची. भारत और श्रीलंका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. टीम इंडिया इसके बाद 2003 के वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची. यहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से हरा दिया था. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल मैच भी खेला. भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. उसका यह चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा खिताब रहा था. टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में जीता टी20 और वनडे विश्व कप – भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का फाइनल पाकिस्तान के खिलाफ खेला. उसने पाक को 5 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया. इसके बाद भारत ने 2011 में वनडे विश्वकप का फाइनल खेला. टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. इन दोनों टूर्नामेंट्स में भारत की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी. लगातार हार के बाद टीम इंडिया का कमबैक – भारत ने 2014 टी20 विश्व कप का फाइनल श्रीलंका के खिलाफ खेला. इसमें भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप 2019-21 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया. इसके बाद 2021-23 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. टीम इंडिया को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया. लेकिन फिर भारत ने कमबैक किया और टी20 विश्वकप 2024 का खिताब जीता.
जब IG प्रमोट होकर DGP बनते हैं तो कितनी बढ़ती है सैलरी? जान लें पूरा स्ट्रक्चर…
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हो या फिर डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस. ये दोनों ही भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ और ऊंचे पद हैं. हालांकि DGP का पद IGP के पद से ऊंचा होता है. आईजी पूरे संभाग या फिर रेंज के लिए जिम्मेदार होता है तो वहीं DGP पूरे राज्य की पुलिस का मुखिया होता है जो सीधे राज्य के गृह मंत्रायल को रिपोर्ट करता है. ऐसे में कई आईजी प्रमोट होकर डीजीपी बनते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इनका वेतन कितना बढ़ता है. आइए आज आपको बताते हैं कि जब कोई आईजी प्रमोट होकर डीजीपी बनता है तो उसकी कितनी वेतन वृद्धि होती है. कितना बढ़ता है प्रमोट होने पर वेतन जब कोई इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) से डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) के पद पर प्रमोट होता है, तो उसकी सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होता है. आपको बता दें कि IGP से DGP बनने पर 40 से 50 हजार रुपये तक का वेतन में इजाफा होता है. जहां आईजी का बेसिक पे 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये होता है तो वहीं कुल सैलरी (भत्तों समेत) यह 2,00,000 से 2,50,000 रुपये तक जाता है. ऐसे में अगर कोई आईजी प्रमोट होकर डीजीपी बनता है तो उसका वेतन करीब 50 हजार रुपये बढ़ता है और यह कुल भत्तों समेत 3 लाख रुपये प्रतिमाह तक जा सकता है. किसके पास कितनी ताकत आपको बता दें कि DGP एक राज्य की पुलिस का सबसे बड़ा पद होता है, जबकि IGP उससे नीचे जोनल स्तर पर काम करता है. प्रमोशन के बाद IGP को ADGP बनाया जाता है, फिर वह DGP बन सकता है. IGP जोन के लॉ एंड ऑर्डर, क्राइम कंट्रोल, और पुलिस ऑपरेशंस की देखरेख करता है तो वहीं DGP पूरे राज्य की कानून व्यवस्था, पुलिस रिफॉर्म, बड़े अपराधों की जांच, और प्रशासनिक नीतियां तय करता है. यह दोनों ही अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के लिए काम करते हैं और सीधे शासन को रिपोर्ट करने का अधिकार भी इनके पास होता है.
तिरुमाला मंदिर में लगेगा दुनिया का पहला सोने और चांदी का पेंडेंट एटीएम, भगवान वेंकटेश्वर देवी लक्ष्मी की होगी तस्वीर…
अब तक आप एटीएम से केवल नोट निकालते रहे हैं. लेकिन जल्द ही एटीएम से आप सोने और चांदी के पेंडेट भी हासिल कर सकेंगे. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) तिरुमाला मंदिर में दुनिया का पहला सोने और चांदी का पेंडेंट एटीएम शुरू करने जा रहा है. भगवान वेंकटेश्वर और देवी लक्ष्मी देवी की तस्वीर वाले पेंडेंट इन एटीएम मशीनों से खरीदा जा सकेगा जिसकी बदौलत आस्था को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जा सकेगा. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव के पहल पर तिरुमाला मंदिर, तिरुपति में गोविंदराज मंदिर और तिरुचनूर में पद्मावती अम्मावरी मंदिर में डिजिटल ट्रांसफॉरर्मेशन को अंजाम दिया जा रहा है. जे श्यामला राव ने दि न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बकाया कि, इस एटीएम मशीन के लिए सॉफ्टवेयर को डिजाइन किया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति कैश एटीएम के मुकाबले एक या दो ज्यादा स्टेप्स में इस एटीएम को ऑपरेट कर सोने और चांदी का पेंडेट हासिल कर सकेगा. हालांकि, उन्होंने ये साफ किया कि प्रोजेक्ट तभी आगे बढ़ेगी जब यह पवित्र शास्त्रों और आगमों के साथ मंदिर की परंपराओं के पालन को सुनिश्चित करेगा. यूएई में कमर्शियल सोने के एटीएम से अलग, सोने और चांदी का पेंडेट वाले एटीएम में बैंकिंग एटीएम के समान एआई-सक्षम इंटरफेस है, जिसके लिए न्यूनतम अतिरिक्त चरणों की आवश्यकता होती है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम टेक्नोलॉजी को अंतिम रूप देने के लिए सॉफ्टवेयर फर्मों और एआई स्टार्टअप के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रहा है. कई कंपनियों प्रस्ताव पेश करने और मशीन प्रोटोटाइप का प्रदर्शन करने की योजना बना रही हैं. गोल्ड और सिल्वर पेंडेंट एटीएम 2 ग्राम, 5 ग्राम, और 10 ग्राम वैरिएंट में पेंडेंट प्रदान करेंगे. मानवीय हस्तक्षेप के बिना खरीदारी को अंजाम दिया जा सकेगा. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में पले से ही दान कियोस्क चल रहा है जो बेहद सफल रहा है. इसमें भक्तों को यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से योगदान करने की इजाजत देता है. ये कियोस्क अन्नाप्रसादम कैंटीन, वकाउला मठ मंदिर और तिरुचनूर मंदिर में चालू हैं और इसे और भी विस्तार देने की योजना पर काम चल रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षिकाओं ने किया प्रदर्शन, क्या है उनकी मांग?
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जहां पूरे देश और प्रदेशों में बड़े-बड़े सरकारी आयोजन हो रहे हैं. महिलाओं के सम्मान के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन B.Ed. प्रशिक्षित सहायक शिक्षिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि इन प्रशिक्षित सहायक शिक्षिकाओं को सरकार की भर्ती प्रक्रिया का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जिसके चलते पहले इन्हें रोजगार तो दिया गया, लेकिन कुछ ही महीनों बाद इनसे रोजगार छीन कर सड़क पर आने को मजबूर कर दिया गया. शिक्षिकाओं ने बताया कि सरकारी लापरवाही के चलते करीब 3 हज़ार B. Ed. प्रशिक्षित शिक्षकों का भविष्य अंधेरे में है. किसी की शादी टूट गई, किसी का घर बार उजड़ गया लेकिन सरकार सिर्फ महिला उत्थान के बड़े बड़े दावे कर झूठी वाहवाही बंटोरने में व्यस्त है. छत्तीसगढ़ के 2,897 बर्खास्त B.Ed प्रशिक्षित सहायक शिक्षक एक बार फिर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. इन शिक्षकों को हाईकोर्ट के फैसले के बाद नौकरी से बाहर कर दिया गया है. अब ये शिक्षक अपनी नौकरी बचाने और न्याय की मांग को लेकर रायपुर में जमा हुए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला 10 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया, जिसमें कहा गया कि सहायक शिक्षक के पद के लिए केवल D.Ed डिग्रीधारी पात्र होंगे. इस फैसले के बाद 2,897 B.Ed धारक सहायक शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी गई. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार सुबह अपने आवास से निकले और महिला दिवस कार्यक्रम में जा रहे थे, इस दौरान पूरे प्रदेश की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई भी दी. दूसरी ओर अपने मासूस बच्चों को साथ ले लाडली बहने न्याय के लिए गुहार लगा रही थी. लेकिन मुख्यमंत्री तक बहनों की गुहार पहुंच नही सकी. नौकरी जाने से किसी की टूटी शादी सहायक शिक्षिकाओं ने बताया कि नौकरी जाने के बाद किसी की पहले से शादी टूट गई, तो किसी को बरोजगार होना पड़ा. हालत यह है कि जीवन यापन के लिए भी बेहद संघर्ष करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ सरकार ने आयोग तो बना दिया है. लेकिन यह आयोग न्याय कब तक दिला पायेगा इसकी समय सीमा सरकार भी निश्चित नहीं कर पा रही है. अब आर-पार की लड़ाई की तैयारी इससे पहले प्रदेश भर के करीब 3 हज़ार सहायक शिक्षक अपने रोजगार के लिए राजधानी रायपुर में आंदोलन कर चुके हैं. यह आंदोलन करीब 45 दिनों तक चला था. लेकिन नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता के चलते इन्हें अपना आंदोलन रोकना पड़ा. अब एक बार फिर तमाम सहायक शिक्षक अपने हक के लिए महिला दिवस पर राजधानी पहुंचे. इन अतिथि शिक्षकों का कहना है कि इस बार लड़ाई आर पार की होगी.
अब जो आप सोचेंगे वह हो जाएगा टाइप? जानें क्या है Meta की नई Brain-Typing AI तकनीक…
इस डिजिटल दुनिया में लोग नए-नए तकनीकों से घिरे हुए हैं. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा ही कि आप जो सोचें वह अपने आप टाइप हो जाए. जी हां, दरअसल 2017 में Facebook ने एक अनोखा विचार पेश किया था. कंपनी के मुताबिक, एक ऐसा ब्रेन-रीडिंग सिस्टम होना चाहिए जो सिर्फ सोचने भर से टाइप कर सके. कई वर्षों के शोध के बाद, कंपनी ने इस दिशा में प्रगति की है. हालांकि अभी यह तकनीक आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. कैसे काम करता है Meta का ब्रेन-टाइपिंग AI Meta की यह तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और न्यूरोसाइंस के जरिए ब्रेन की एक्टिविटीज का विश्लेषण करके यह अनुमान लगाती है कि व्यक्ति कौन-सा अक्षर टाइप कर रहा है. लेकिन इसमें एक समस्या भी है. दरअसल, यह पूरा सिस्टम एक बड़े और महंगे उपकरण पर निर्भर करती है. साथ ही इसे सिर्फ एक कंट्रोल्ड एक्सपेरिमेंट रूम में ही इस्तेमाल किया जा सकता है. MIT Technology Review के अनुसार, यह तकनीक मैग्नेटोएन्सेफलोग्राफी (MEG) मशीन का उपयोग करती है, जो ब्रेन की छोटी से छोटी एक्टिविटीज को मैग्नेटिक संकेतों ते तहत मशीन को भेजती है. यह मशीन बेहद ही संवेदनशील होती है. अभी आम लोगों के लिए नहीं है उपलब्ध भले ही यह तकनीक वैज्ञानिक दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन इसे एक प्रोडक्ट बनने में अभी लंबा समय लगेगा. इसके पीछे कई कारण शामिल हैं. MEG मशीन आधा टन वजनी है और इसकी कीमत करीब $2 मिलियन (16 करोड़ रुपये) है. इसीलिए यह भी आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं की जा सकती है. इसके अलावा, इस मशीन के इस्तेमाल के लिए व्यक्ति को बिल्कुल स्थिर बैठना होता है, क्योंकि हल्की सी हरकत भी ब्रेन मैसेज को गलत बना सकती है. Meta के शोधकर्ता Jean-Rémi King और उनकी टीम इस तकनीक को प्रोडक्ट के रूप में विकसित करने के बजाय ब्रेन में भाषा की प्रोसेस को बेहतर तरीके से समझने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, AIIMS दिल्ली के कार्डियक विभाग में कराए गए भर्ती
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक तबीयत खराब हो गई है. सूत्रों के अनुसार, बीती रात करीब 2 बजे उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनके हार्ट में स्टंट डाला गया है. बताया जा रहा है कि रात के समय उन्हें सोने के दौरान बेचैनी और सीने में दर्द महसूस हुआ था. फिल्हाल एम्स की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. एएनआई कि रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के सूत्रों ने कहा है कि 73 वर्षीय उपराष्ट्रपति को रविवार (9 मार्च, 2025) को सुबह-सुबह एम्स के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. उपराष्ट्रपति का इलाज एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के हेड डॉ. राजीव नारंग की निगरानी में हो रहा है. उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया है. वहीं डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हालचाल लेने एम्स पहुंचे जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एम्स पहुंच गुए हैं, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिलेगी. वहीं उनके इलाक के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया, जिसमें अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की खास टीम भी बनाई गई है.