जेनसोल इंजीनियरिंग का स्टॉक सोमवार 10 मार्च के कारोबारी सत्र में भी तेज गिरावट के साथ खुला है. कंपनी का स्टॉक 4.31 फीसदी की गिरावट के साथ 308 रुपये के लेवल पर जा फिसला है. दरअसल कंपनी के प्रमोटर्स ने 2.37 फीसदी हिस्सेदारी जो कि 9 लाख शेयर्स के बराबर है उसे बेच दिया है जिसके चलते स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है. 2025 में जेनसॉल इंजीनियरिंग का शेयर 70 फीसदी तक नीचे गिर चुका है. स्टॉक एक्सचेंज के पास फाइल किए गए रेगुलेटरी फाइलिंग में रिल्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रक मोबिलिटी सोल्युशंस से जुड़ी कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Limited) ने बताया कि कंपनी की वित्तीय जड़ों को मजबूती देने के लिए और सतत विकास हासिल करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. कंपनी के प्रमोटर्स ने जेनसोल इंजीनियरिंग में अपने 2.37 फीसदी स्टेक जो कि 9 लाख शेयर्स के बराबर है उसे बेचा है. शेयर बेचने से मिले पैसे को प्रमोटर्स इक्विटी के जरिए बिजनेस में निवेश करेंगे. कंपनी ने बताया कि ये कदम बैलेंसशीट की मजबूती और स्टैबिलिटी को सपोर्ट करने के मकसद से लिया गया है. इस ट्रांजैक्शन के बाद जेनसोल इंजीनियरिंग में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटकर 59.70 फीसदी पर आ गई है. जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के स्टॉक में मार्च महीने में तेज गिरावट देखने को मिली है और शेयर 70 फीसदी के करीब नीचे जा फिसला है. रेटिंग एजेंसी केयरएज ने जेनसोल इंजीनियरिंग की रेटिंग घटाकर ‘CARE D’ करने का फैसला लिया है. ये क्रेडिट रेटिंग उन्हें दी जाती है, जो फॉल्ट कर चुके हैं या डिफॉल्ट करने की कगार पर खड़े हैं. इसके बाद ICRA रेटिंग्स ने भी 2,050 करोड़ रुपये की कुल रकम को भी डिफॉल्ट में डाउनग्रेड कर दिया. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ऐसा कंपनी की ओर से पेश किए गए झूठे दस्तावेजों की वजह से किया गया है जिसमें पहले समय पर लोन चुकाने का दावा किया गया था. हालांकि कंपनी ने इन दावों को झूठा करार दिया है और मामले की समीक्षा के लिए एक समिति गठित करने की योजना बनाई है. इसके चलते बाजार में कंपनी में कॉरपोरेट गर्वेंस को लेकर चिंता जाहिर की गई और इसके चलते जेनसोल इंजीनियरिंग के स्टॉक की जबरदस्त पिटाई देखने को मिली है. 28 फरवरी 2025 को स्टॉक 535 पर क्लोज हुआ था. 24 जून 2024 को जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर ने 1124 रुपये का हाई बनाया था. और उस लेवल से स्टॉक 73 फीसदी नीचे फिसल चुका है.
Apple की खास प्लानिंग! अब कैमरा वाले AirPods लाएगी कंपनी, यह है वजह…
टेक दिग्गज Apple ने पिछले कुछ दिनों में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इनमें से iPhone 16e से लेकर iPad Air तक के मॉडल शामिल हैं. अब कंपनी अपना फोकस नए इनोवेशन की तरफ शिफ्ट कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने AirPods को कैमरा से लैस करने की तैयारी कर ली है. इस पर काम चल रहा है और अगले साल तक कैमरा वाले एयरपॉड्स बाजार में उतारे जा सकते हैं. एयरपॉड्स में मिलेगा कैमरा बताया जा रहा है कि अपने आसपास के माहौल को समझने और बेहतर तरीके से इंटरेक्ट करने के नए एयरपॉड्स को कैमरा से लैस किया जाएगा. कैमरा मिलने से ऐपल के लिए एयरपॉड्स को विजुअल इंटेलीजेंस फीचर से लैस करना आसान हो जाएगा. अभी यह फीचर आईफोन 16 सीरीज में दिया जा रहा है. इसकी मदद से यूजर किसी भी चीज पर कैमरा फोकस कर उसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं. बताया जा रहा है कि कैमरा वाले एयरपॉड्स AI और कैमरा की मदद से यूजर को उसके आसपास के माहौल के बारे में डिटेल से जानकारी दे पाएंगे. ये बिना ग्लासेस के ही स्मार्टग्लास वाले काम करेंगे. अगले साल तक लॉन्च होने की उम्मीद ऐपल इस साल AirPods Pro 3 लॉन्च करेगी, लेकिन इसमें यह फीचर मिलने की उम्मीद नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल के आखिर तक या 2027 में कैमरा वाले एयरपॉड्स लॉन्च हो सकते हैं. इसके साथ कंपनी स्मार्ट ग्लास भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. अगर ऐसा होता है तो मेटा के रे-बेन्स स्मार्टग्लासेस की टक्कर में ग्राहकों के पास एक और विकल्प मौजूद होगा. फोल्डेबल आईफोन पर भी चल रहा काम ऐपल पिछले काफी समय से पहले फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है. इस साल की दूसरी तिमाही तक ऐपल इसके स्पेसिफिकेशन निर्धारित कर लेगी और तीसरी तिमाही से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद है. अगले साल के आखिर तक इसे लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी को पंजाब से जोड़ा कनेक्शन…
भिलाई/ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-स्थित निवास पर ईडी की छापेमारी में प्रदेश राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर किए पोस्ट में कहा कि अगर इस यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी के करीबन डेढ़ घंटे बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर किए अपने पोस्ट में सेक्स सीडी कांड में अदालत से मिली राहत का जिक्र करते हुए कहा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज म के मेहमानों में पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है. तो वहीं दूसरी ओर इस छापेमारी का कनेक्मान पंजाब से जोड़ते हुए कहा कि अगर कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को हाल ही में कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी महासचिव नियुका करने के साथ-साथ पंजाब का प्रदेश प्रभारी भी नियुक्त किया है. पंजाब में जिस तरह से भूपेश बघेल का स्वागत हुआ, उसकी चर्चा छत्तीसगढ़ में होती रही.
क्या Telegram से है सुरक्षा को खतरा? यहां लग चुका है बैन, जानें पूरा मामला…
रूस के दो क्षेत्रों में Telegram को ब्लॉक कर दिया गया है. यहां के डिजिटल डेवलपमेंट मंत्री ने बताया कि ऐसी चिंताएं हैं कि इस ऐप को दुश्मनों द्वारा यूज किया जा सकता है. इसलिए दक्षिणी रूस के मुस्लिम बहुल इलाकों दागिस्तान और चेचेन्या में इस ऐप को ब्लॉक किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में यह फैसला वापस लिया जा सकता है. हालांकि, इस दौरान उसने लोगों से दूसरी सोशल मीडिया ऐप्स यूज करने को कहा है. पुरानी घटना का दिया गया हवाला दागिस्तान के डिजिटल डेवलपमेंट मंत्री युरी गेमजातेव ने कहा कि टेलीग्राम को आमतौर पर दुश्मनों द्वारा यूज किया जाता है. मखाचकाला एयरपोर्ट पर हुए दंगे इसका एक उदाहरण है. बता दें कि अक्टूबर, 2023 में हुए इन दंगों में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी इजरायल से आ रहे एक विमान पर अटैक करने के लिए एयरपोर्ट में घुस आए थे. राहत की बात यह रही कि इसमें किसी यात्री को चोट नहीं आई. इसके बाद प्रशासन ने कड़ाई बरतते हुए कई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. इस दंगे की शुरुआत एक टेलीग्राम चैनल से हुई थी, जिसमें हिंसा के लिए लोगों को उकसाया गया था. टेलीग्राम ने की थी हिंसा की निंदा टेलीग्राम ने एयरपोर्ट पर हुए दंगों की निंदा करते हुए कहा था कि वह संबंधित चैनल को ब्लॉक करने जा रही है. अब स्थानीय प्रशासन के बैन लगाने के फैसले पर टेलीग्राम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि दुनियाभर में लगभग एक अरब यूजर वाली टेलीग्राम ऐप के फाउंडर Pavel Durov का जन्म रूस में हुआ था. रूस ने 2018 में भी टेलीग्राम पर बैन लगाने की कोशिश की थी, लेकिन यह फैसला लागू नहीं हो पाया. इसके बाद रूसी सरकार ने टेलीग्राम पर यूजर्स डेटा सौंपने का भी दबाव बनाया था.
गंभीर की ‘चाणक्य नीति’ ने भारत को बनाया चैंपियन, काम कर गए ये गेम प्लान…
टीम इंडिया एक बार फिर से चैंपियन बन गई है. भारत ने पहले टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. अब चैंपियंस ट्रॉफी भी जीत ली है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. भारत की जीत में हेड कोच गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही. उनकी रणनीति टीम इंडिया की जीत में कारगर साबित हुई. गंभीर के आने के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव दिखे. इसका नतीजा अब सभी के सामने है. गंभीर की रणनीति काफी अलग है. वे भारत के पिछले श्रीलंका दौरे से ही टीम में बदलाव का संकेत दे चुके थे. गौतम बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को लेकर काफी गंभीर रहे हैं. गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर एक ही मैच में छह या सात गेंदबाजों को आजमाया. गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताया. उन्होंने फाइनल के बाद नवजोत सिंह सिद्धू से बातचीत करते हुए कहा, ”बल्लेबाज आपको मैच जिता सकते हैं, लेकिन गेंदबाज टूर्नामेंट जिताते हैं.” गंभीर ने वरुण चक्रवर्ती को बनाया गेम चेंजर – वरुण चक्रवर्ती के इंटरनेशनल डेब्यू के बाद टीम इंडिया और ज्यादा मजबूत हो गई है. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ही वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मैच खेले. इस दौरान 9 विकेट झटके. वरुण ने फाइनल और सेमीफाइनल के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी. वे भारत की जीत में तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. गंभीर ने बिछाया स्पिनर्स का जाल – टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी हद तक स्पिनर्स के भरोसे रही. वरुण चक्रवर्ती के साथ कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई है. वरुण ने 9 विकेट झटके हैं. कुलदीप यादव ने 5 मैचों में 7 विकेट लिए. वहीं रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. फाइनल मैच को देखें तो इसमें स्पिनर्स की भूमिका अहम साबित हुई. अक्षर के बैटिंग ऑर्डर में किया बदलाव – अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी योगदान देते हुए नजर आए. अक्षर ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 27 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप मैच में 42 रन बनाए थे. अक्षर टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में नंबर पांच पर बैटिंग की और अहम भूमिका निभाई. यह गंभीर की रणनीति का हिस्सा रहा.
iPhone यूजर्स हो जाएं Alert! Scammers ने ढूंढा ठगी करने का नया तरीका, ऐसे रहें सावधान…
iPhone यूजर्स को चूना लगाने के लिए Scammers ने नया तरीका ढूंढा है. इसमें वो एक फर्जी मैसेज भेजकर आईफोन यूजर को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. इस मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करने से यूजर की संवेदनशील जानकारी स्कैमर्स का हाथों में जा सकती है, जिसके बाद डेटा चोरी और आर्थिक नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है. आइए इस स्कैम के बारे में और इससे बचाव का तरीका जानते हैं. कैसे काम करता है यह स्कैम? इस स्कैम में स्कैमर्स आईफोन यूजर के पास एक फेक मैसेज भेज रहे हैं. इस मैसेज में लिखा होता है कि आपकी ऐपल आईडी से एक अनअथॉराइज्ड परचेज हुई है. इस मैसेज में एक नंबर दिया होता है, जिससे यह लगता है कि इस नंबर पर कॉल कर मदद ली जा सकती है, लेकिन यह नंबर कंपनी का नहीं है. इस नंबर पर की गई कॉल्स स्कैमर्स के पास जाती हैं. स्कैमर्स मदद के नाम पर यूजर से ऐपल आईडी, क्रेडिट कार्ड डिटेल और बैंकिंग पासवर्ड आदि तक हासिल कर सकते हैं. इस जानकारी की मदद से स्कैमर्स के लिए ठगी करना आसान हो जाएगा और आपकी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे स्कैम से कैसे बचें? अनजान या संदिग्ध नंबरों से आने वाले ऐसे मैसेज को इग्नोर करें. इनमें दिए गए किसी भी नंबर पर कॉल या लिंक पर क्लिक न करें. ऐपल की तरफ से कभी ऐसे मैसेज नहीं आते. अगर आपको लगता है कि कोई अनअथॉराइज्ड परचेज हुई है तो अपना अकाउंट खुद चेक करें. अपनी बैंकिंग ऐप या ऐपल आईडी से परचेज हिस्ट्री चेक की जा सकती है. ऐसे मैसेज को स्पैम मार्क कर रिपोर्ट कर दें. साइबर सिक्योरिटी एजेंसी को भी ऐसे नंबर की जानकारी दी जा सकती है. किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से OTP और बैंकिंग डिटेल समेत संवेदनशील जानकारी शेयर न करें.
दूरदर्शी सोच और सक्रिय कार्यशैली से बदल रही शहर की सूरत – सुभाष चंद्राकर
महापौर रामू रोहरा की अगुवाई में धमतरी विकास के पथ पर अग्रसर धमतरी/ महापौर रामू रोहरा के नेतृत्व में शहर तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उनकी सक्रियता और दूरदर्शी सोच से धमतरी में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं। चाहे सफाई व्यवस्था हो, यातायात सुधार हो या शहर सौंदर्यीकरण—हर क्षेत्र में उनकी मेहनत दिखने लगी है। युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुभाष चंद्राकर ने महापौर रामू रोहरा की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली प्रभावी और जनहितकारी है। उन्होंने कहा, “रामू रोहरा जी के नेतृत्व में धमतरी विकास के नए आयाम छू रहा है। उनकी दूरदर्शी सोच से आने वाले वर्षों में शहर का कायाकल्प होगा।”आगे कहा कि महापौर रामू रोहरा शहर की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सड़कों की मरम्मत, जल निकासी की बेहतर व्यवस्था, हरियाली बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण अभियान, और स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता धमतरी को एक स्वच्छ और विकसित शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।उनके नेतृत्व में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यों को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। डिजिटल प्रशासन, सुगम यातायात व्यवस्था और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। सुभाष चंद्राकर ने आगे कहा कि महापौर की कार्यशैली को जनता का भी समर्थन मिल रहा है। वे आम जनता से सीधा संवाद करते हैं और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देते हैं। “अगर इसी तरह योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य होते रहे, तो धमतरी आने वाले समय में एक मॉडल शहर बन सकता है। गौरतलब है कि महापौर रामू रोहरा की सक्रियता और दूरगामी सोच से धमतरी का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है। शहरवासियों को भरोसा है कि उनके नेतृत्व में धमतरी प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।
तत्कालीन कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी क़ो भावभीनि विदाई, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा का स्वागत…
धमतरी/ 09 मार्च कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी का दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर स्थानांतरित होने के फलस्वरुप कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 8 मार्च को अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। वहीं जिले के वर्तमान कलेक्टर अबिनाश मिश्रा का स्वागत में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर सुश्री गांधी ने कहा कि धमतरी जिले ने मुझे हमेशा कुछ ना कुछ दिया है। सी ई ओ जिला पंचायत के पद पर की पहली नियुक्ति मेरी धमतरी जिले में हुई और धमतरी से दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर भी मैं धमतरी से ही जा रही हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण सहित जल एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जो कार्य किए गए हैं, उसे इसी गति से संचालित करें। सुश्री गाँधी ने कहा कि जिले में जो कार्य किए गए हैं, उसमें आप सभी का सहयोग सराहनीय है। जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं, आप सभी मिलकर जिले को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, ऐसा मैं उम्मीद करती हूं। इस दौरान गांधी ने जिले में बीते 14 माह कि खट्टी मीठी यादों को अधिकारियों से साझा किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि कलेक्टर सुश्री गाँधी के कार्यकाल में जिले में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान दिया और प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियो ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में वर्तमान कलेक्टर अबिनाश मिश्रा का स्वागत किया गया। कलेक्टर मिश्रा ने प्रशासनिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए और जिले की विकास गतिविधियों क़ो बनाये रखने कि बात कही। समारोह में प्रशासनिक क्षेत्र में बदलाव और निरंतर विकास की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया, जिसमें हर किसी ने एकजुट होकर नए कलेक्टर को सहयोग और समर्थन देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गीता यादव, इंदिरा देवहरि, सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान अधिकारियों ने सुश्री गांधी को स्मृति चिन्ह भेंट की।
गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर आँख में मिर्ची पावडर छिड़ने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली धमतरी द्वारा किया गया गिरफ्तार…
धमतरी/ दिनांक 21.01.25 के शाम को प्रार्थी मोहम्म्द अयाज व दोस्त अतिक कुरैशी के साथ होटल गए थे और होटल में शाम खाना खाने के बाद प्रार्थी वापस घर दानीटोला जा रहे थे कि शाम करीबन 07:45 बजे रास्ते में साहिल उर्फ मुंडन गौली निवासी रिसाईपारा धमतरी का रहनेवाला प्रार्थी व उनके भाई व दोस्त को साहिल गौली रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसा मांगा प्रार्थी साहिल गौली को बोला कि मैं तुम्हे पैसा क्यु दूंगा पैसा नही है नही दूंगा कहकर प्रार्थी साहिल को पैसा नही दिया इस बात पर साहिल गौली प्रार्थी को मां बहन की अश्लील गाली गलौज देकर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का लात से मारपीट किया और आँख में मिर्ची पावडर छिड़क कर भाग गया। मारपीट करते समय प्रार्थी का भाई मोहम्मद अयाज और अतिक कुरैशी झगडा को देखे वे छुड़ाए हैं, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान आरोपी का पता तलाश कर आरोपी साहिल गौली को पकड़कर पूछताछ करने पर जिन्होने जुर्म करने पर आरोपी द्वारा अपराध अपराध करना स्वीकार किया जिस पर थाना सिटी कोतवाली अप०क्र०:- 19/25 धाराः-126(2),296,115 (2), 351 (2), 119 (1) भा०न्या०स० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त गिरफतार आरोपी आदतन अपराधी है,अगामी त्यौहार के मद्देनजर तत्काल जेल भेजा गया है। नाम आरोपी – साहिल गौली उर्फ मुण्डुल पिता कृपाल गौली उम्र 18 साल 11 माह सा० रिसाईपारा वार्ड पूर्व थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी(छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर.हरिशंकर सिन्हा, आरक्षक सुरेंद्र डडसेना, महेश्वर ध्रुव का विशेष योगदान था।
देवर ने भाभी का किया मर्डरः भाभी से था नाजायज संबंध… तीसरे से हुआ महिला का अफेयर तो ले ली जान ! बेटी को कॉल करे ये बोला आरोपी…
बिलासपुर/ न्यायथानी बिलासपुर में देवर ने अपनी भाभी का कत्ल कर दिया। हत्या की वजह बनी अफेयर का शक। मृतिका की लाश घर में खाट पर बंधी हुई मिली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वारदात के बाद देवर ने अपनी बेटी को कॉल किया और उसने कहा कि, तुम्हारी बड़ी मां ने गलत काम किया, इसलिए उसे मार दिया। अब वो आत्महत्या कर लेगा। उसकी तलाश मत करना। घटना सीपत थाना इलाके की है। बिलासपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। DB डिजिटल में छपी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सूत्रों से पता चला है कि, आरोपी ने पूछताछ में कहा है कि, उसका भाभी के साथ अफेयर था, लेकिन महिला का किसी और से अवैध संबंध भी था। इसलिए दोनों के बीच विवाद होने पर उसे मार दिया। सीपत TI गोपाल सतपथी ने बताया कि, खैरा गांव की रहने वाली 38 वर्षीय राजकुमारी बर्मन की शादी तेलसरा में रहने वाले रामलाल बर्मन से हुई थी। करीब 8 साल पहले महिला अपने पति और बच्चों को लेकर मायके में रहने लगी। उसने अपना अलग मकान भी बना लिया। लेकिन सालभर पहले रामलाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार को महिला का देवर सूरज बृजवासी घर आया था। दोपहर को बच्चे स्कूल चले गए। तब वो घर पर ही था। जब स्कूल से बच्चे घर आए, तो उनकी मां का शव खाट पर बंधा हुआ था। उसके गले में गमछा बंधा था। बच्चों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस को शुरुआती पूछताछ में पता चला कि, सूरज ने अपनी बेटी को कॉल किया था। उसने अपनी बेटी से कहा कि, तुम्हारी बड़ी मां ने गलत किया था। इस कारण उसकी हत्या कर दी है। अब मैं भी आत्महत्या कर लूंगा। मेरी तलाश मत करना। फिर फोन काट दिया। महिला की हत्या के बाद सूरज ने अपने एक दोस्त को भी कॉल किया था। उसने दोस्त से कहा कि, वह उससे आखिरी बार बात कर रहा है। इसके बाद उसके पास कोई कॉल नहीं आएगा। दोस्त ने जब उससे बात करनी चाही तो कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।