धमतरी/ पुलिस,थाना सिहावा द्वारा सुदुर वनांचल के ग्राम महुआ बहरा में “मितान के धियान”सामुदायिक पुलिसिंग के के तहत के खेल कूद का आयोजन कर ग्रामीणों को साइबर सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया। खेल कूद में प्रमुख रुप से कबड्डी, रस्सा-कस्सी,कुर्सी दौड़,में ग्रामीणों एवं बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। खिलाड़ियों एवं ग्रामीण, महिलाओं एवं बच्चों को टी-शर्ट,पैंट,टॉवेल मच्छरदानी,साड़ी,कॉपी, पेन,सील्ड,कप आदि सामान वितरण किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी सिहावा द्वारा महुआ बहरा के ग्रामीण एवं महिलाओं बच्चों को साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों को सरल भाषा में समझाया और बताया कि कैसे अनजान कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी या बैंकिंग विवरण साझा करने से बचना चाहिए। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील किये की वे नशा से दूर रहें नशा ना करें एवं दूसरों की भी नशा ना करने के लिए जागरूक करें नशा नाश का जड़ है ,ताकि समाज के हर व्यक्ति तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंच सके। थाना प्रभारी सिहावा द्वारा ऑनलाइन खरीदारी करते समय सावधानी बरतने की भी सलाह दी। उन्होंने तह भी बताया की साइबर अपराधों से बचने का सबसे सशक्त उपाय सायबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी एवं जागरूकता ही है, जो एक जागरूक नागरिक को कभी भी साइबर अपराधियों के जाल में नहीं फसा पायेगा। उक्त जागरूकता अभियान कार्यक्रम में थाना प्रभारी सिहावा,निरी.लेखराम ठाकुर, सउनि.सोनचंद डहरिया, प्रआर.राम कुमार कमलवंशी, आर.मनोज बंजारे,चंडीकेश्वर चौहान,टिकेश्वर साहू,म.आर. नर्मदा नेताम सुशीला मंडावी सहित ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
दिव्यांग हेमंत को जनदर्शन में मिली ट्रायसायकिल, कलेक्टर का किया धन्यवाद…
धमतरी/ 10 मार्च जनदर्शन में दिव्यांग हेमंत को ट्रायसायकिल मिलने पर उसने कलेक्टर का धन्यवाद किया। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों की जनदर्शन में समस्या शिकायतें सुनी। इस दौरान भखारा विकासखंड के ग्राम सेमरा निवासी हेमंत साहू ने शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर मिश्रा ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियां को निर्देशित किया कि उक्त हितग्राही को ट्रायसायकिल प्रदान करें। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियां ने तत्काल ही हेमंत साहू को ट्रायसायकिल दी। ट्रायसायकिल मिलते ही हेमंत साहू के चेहरे पर मुस्कान दिखायी देने लगी। हेमंत ने बताया कि वह बचपन से ही 75 प्रतिशत अस्थिबाधित दिव्यांग है। अपने रोजमर्रा वे छोटे-छोटे कामों को पूरा करने के लिए उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वह अपनी रोजी-रोटी के लिए गांव में ही मोबाईल सिम बेचने का काम करता है। लेकिन शारीरिक परेशानियों की वजह से वह ज्यादा दूर तक नहीं जा पाता था। लेकिन आज जनदर्शन में आवेदन देने के बाद उसे कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल ट्रायसायकिल मिल गयी। ट्रायसायकिल मिलने पर खुश होकर हेमंत ने कहा कि वह अब ट्रायसायकिल की सहायता से थोड़ी दूर जाकर मोबाईल सिम बेचने का काम कर सकेगा। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में मुझे ट्रायसायकिल नहीं बल्कि आय का जरिया और पैर दोनों मिल गये।
जिले में 15 अप्रैल तक किया जा रहा प्रतिबंधात्मक टीकाकरण…
धमतरी/ 10 मार्च गौवंशीय-भैंसवंशीय पशुओं को खुरहा-चपका रोग से बचाने के लिए एफ.एम.डी. मुक्त भारत अभियान के तहत आगामी 15 अप्रैल तक प्रतिबंधात्मक टीकाकरण किया जा रहा है। उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एम.एस.बघेल ने जिले के सभी पशु चिकित्सालयों एवं औषधालयों में 60 टीम गठित किया है, जो पशुपालकों के घर, गौठानों, गौशालाओं जाकर पशुओं का टीकाकरण कर रहे हैं। साथ ही टीकाकृत पशुओं को टैग नम्बर के आधार पर भारत पशुधन एप में ऑनलाईन इंद्राज किया जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने 4 माह से ऊपर के सभी पशुओं को खुरहा-चपका (एफ.एम.डी.) का प्रतिबंधात्मक टीकाकरण जरूर कराएं। उप संचालक ने बताया कि खुरहा-चपका रोग संक्रामक विषाणुजनित रोग है, जो बीमार पशु से स्वस्थ पशुओं में तेजी से फैलता है। रोग के लक्षण हैं पशु को तेज बुखार, उसके मुंह, मसूड़े और जीभ के ऊपर, ओंठ के अंदर तथा खुरों के बीच में छाले पड़ जाते हैं, ऐसी स्थिति में पशु जुगाली करना बंद कर देता है। इसके साथ ही मुंह से लार गिरना, सुस्त पड़ना, लंगड़ाना, दुधारू पशुओं में दूध उत्पादन कम हो जाना भी इस बीमारी के लक्षण हैं। डॉ.बघेल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पशु उत्पादों के निर्यात में कमी का एक मुख्य कारण खुरहा-चपका बीमारी भी है।
एग्रीस्टेक परियोजनाः फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन के लिए 11 मार्च को लगेगा शिविर…
धमतरी/ 10 मार्च एग्रीस्टेक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए राजस्व, कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का संयुक्त दल गठित किया गया है। नगरी अनुभाग में फार्मर रजिस्ट्री के सफल क्रियान्वयन के लिए 11 मार्च को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी ने बताया कि छिपली, हरदीभाठा, अमाली, बोड़रा, टेंकना, भीतररास, सिरसिदा, घठुला, रतावा, पांवद्वार, घुटकेल, कसपुर, घुरावड़, गढ़डोंगरी मा., गढ़डोंगरी रै., लटियारा, भुरसीडोंगरी, बिरगुड़ी, मुरूमतरा, साहनीखार, हिन्छापुर, उमरगांव, खम्हरिया, तुमड़ीबहार, गेदरा, चिंवर्री मा., केरेगांव, बगरूमनाला, भोथापारा, परसापानी, बिलभदर और बांधा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 12 मार्च तक लगेंगे शिविर…
धमतरी/ 10 मार्च बेरोजगार युवाओं में कौशल को बढ़ावा देने तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है। भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक रूद्री (धमतरी) एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना ने बताया कि धमतरी जिले के युवाओं के लिए योजना के तहत पंजीयन, आवेदन के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक रूद्री में आज से 12 मार्च तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर लगाया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी शिविर में उपस्थित होकर निःशुल्क पंजीयन, आवेदन कर सकते है। योजना के तहत 21 से 24 वर्ष तक की आयु के, दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक उत्तीर्ण ऐसे विद्यार्थी, जो नियमित उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हो, किसी नियमित जॉब-नियोजन में न हो इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदक के परिवार में कोई सदस्य शासकीय नौकरी में न हो, परिवार के सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है और आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in शुरू किया गया है, जिसका उपयोग करके आवेदन फार्म भरा जा सकता है। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है। आवेदन किसी भी लोक सेवा केन्द्र अथवा स्वयं के मोबाइल से भी किया जा सकता है। आवेदन के लिए आधार कार्ड, संबंधित शैक्षणिक योग्यता जैसे दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा अथवा स्नातक की अंकसूची, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाते के पासबुक का पहला पृष्ठ की छायाप्रति, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य है।
जनदर्शनः कलेक्टर ने सुनीं आमजनों की परेशानियां और शिकायतें…
धमतरी/ 10 मार्च शासन की मंशा के अनुरूप आमजनों की समस्या, शिकायत और मांगों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टरेट में जनदर्शन का आयोजन हर सोमवार को किया जाता है। आज आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे आमजनों की परेशानियां और शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा उन पर कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में पहुंचे ग्राम पोटियाडीह के दूजराम साहू ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिस नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को दिए। वहीं ग्राम हंचलपुर के यशवंत साहू ने लंबित मजदूरी के भुगतान के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारी को संबंधित ठेकेदार के कार्रवाई करते हुए मजदूरी दिलाने कहा। ग्राम रांवा के दिलीप कुमार साहू ने फसल क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन जल्द से जल्द प्रस्तुत करें। इसी तरह धान संग्रहण केन्द्रों में कार्य करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर 9 माह की पीएफ राशि उनके खाते में जमा नहीं होने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को राशि जमा नहीं होने के कारण बताने सहित आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आज के जनदर्शन में आवास दिलाने, फसल क्षतिपूर्ति दिलाने, सीमांकन करने, शौचालय बनवाने, स्कूल भवन, मजदूरी भुगतान और सूकर पालन के लिए सहायता सहित कुल 36 आवेदन मिले।
अपना स्टार्टअप शुरू करने वाली ईशा का कलेक्टर ने किया सम्मान…
धमतरी/ 10 मार्च धमतरी जैसे छोटे शहर से सफल स्टार्टअप शुरू कर अपने उत्पादों को देश-विदेश में बेचने वाली शहर की ईशा झंवर ने आज कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर मिश्रा ने ईशा को प्रदेश के युवाओं खासकर युवतियों-महिलाओं के लिए रोल मॉडल बताते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने ईशा जैसी युवतियों को आने वाले दिनों में देश-प्रदेश के विकास की महत्वपूर्ण धुरी बताया और ईशा को उसके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने ईशा से उसके व्यवसाय, उसे चलाने में आई परेशानियों के साथ उनके सफल समाधान के बारे में पूछा। कलेक्टर ने ईशा के प्रतिष्ठित टीवी कार्यक्रम शॉर्क टैंक तक पहुंचने पर बधाई भी दी। मिश्रा ने उद्योग विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को ईशा की सहायता से स्थानीय स्तर पर युवाओं को अपने स्टार्टअप शुरू करने और अलग-अलग तरह के व्यवसायों के प्रति प्रेरित करने के लिए कार्यशाला आदि आयोजित करने के भी मौके पर ही निर्देश दिए। धमतरी की ईशा झंवर ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत सरकारी मदद से अपने मूल उद्योग धनश्री फुड के माध्यम से कैमिकल फ्री खाद्य पदार्थ बनाने का स्टार्टअप शुरू किया है। ईशा धमतरी के लोहरसी में उत्पादन यूनिट लगाकर कैमिकल फ्री टोमेटो कैचप, इमली कैचप, मनोनिस, पिज्जा- पास्ता सॉस जैसे उत्पाद बना रहीं हैं। ईशा को इसके लिए 40 लाख रूपये का ऋण और राज्य के उद्योग विभाग के माध्यम से 10 लाख रूपये की सरकारी सब्सिडी भी मिली है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा से मुलाकात के दौरान ईशा ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में गुड़-टमाटर पेस्ट, इलाईची, काली मिर्च, लौंग जैसे कैमिकल फ्री पदार्थों से उत्पाद बनाए जाते हैं। इनमें किसी तरह के रसायनिक पदार्थ या कलर आदि नहीं मिलाए जाते। ईशा ने बताया कि उनके उत्पादों को एफएसएसएआई से भी मान्यता मिली है। वे अपने उत्पादों का विपणन रीपिट गुड नाम की मार्केटिंग एजेंसी के माध्यम से करतीं हैं। कलेक्टर ने ईशा से इनके उत्पादों के बाजार और लॉजिस्टिक आदि के बारे में भी जानकारी ली। ईशा ने बताया कि उनका अधिकांश उत्पादन मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर जैसे महानगरों में ही बिक जाता है। अन्य शहरों में भी इन उत्पादों के लिए बाजार तैयार करने में वे लगीं हैं। ईशा ने बताया कि वे आने वाले दिनों में अधिक खपत वालो शहरों में वेयर हाउस भी शुरू करेंगी, जहां उत्पादों को मांग के अनुसार निर्धारित मात्रा- संख्या में स्टोर करके रखा जा सकेगा। ईशा ने यह भी बताया कि जल्द ही उनकी योजना अपनी उत्पादन यूनिट का विस्तार करने की भी है।
प्रयोगशाला सामग्री मिलेगी, पानी की समस्या का भी होगा समुचित समाधान…
धमतरी/ 10 मार्च कुरूद के पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी आर्ट (चित्रकारी) की बारीकियां सीखेंगे। इसके लिए विद्यालय में चित्रकला की कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्रयोगशाला सामग्रियां भी पर्याप्त मात्रा में मिलेंगी। कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अबिनाश मिश्रा ने आज कुरूद के केन्द्रीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में दर्ज विद्यार्थियों, पढ़ने-पढ़ाने के लिए उपलब्ध कमरों सहित अन्य सुविधाओं के बारे में उपस्थित प्राचार्य से जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यालय भवन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कुरूद के एसडीएम नभ कुमार कोसले भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने बच्चों को फाईन आर्ट की कला सिखाने के लिए जरूरी इंतजाम, शिक्षक आदि की व्यवस्था करने के निर्देश प्राचार्य को दिए। उन्होंने चित्रकारी की कक्षाएं शुरू करने के लिए जरूरी सामग्री आदि समय पर उपलब्ध कराने का आश्वासन प्रबंधन को दिया। अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्राचार्य की मांग पर प्रयोगशाला सामग्रियों के लिए मांगपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विद्यालय की प्राचार्य ने विद्यालय भवन में पार्किंग की व्यवस्था और डोम निर्माण की भी मांग रखी। कलेक्टर ने इसके लिए विधिवत् प्रस्ताव तैयार कर प्राक्कलन भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्यालय में पानी की समस्या बताए जाने पर उसके निराकरण के लिए तत्काल योजना बनाने को भी कहा। कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान चल रही परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को शांति एवं अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश प्राचार्य को दिए। कलेक्टर ने विद्यालय में अध्ययनरत 6 वर्ष की आयु पूरी कर चुके विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेशन के लिए शिविर लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
कुरुद नमस्कार चौक के पास अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा किया गिरफ्तार…
धमतरी/ पुलिस थाना कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली की सूर्य नमस्कार चौक में जय राम नेताम अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बेच रहा है की सूचना पर तत्काल धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा दबिश देकर गवाहों के समक्ष आरोपी जय नेताम को अपने आंगन में एक प्लास्टिक के बोरी के अंदर हरा व सफेद रंग की पॉलीथिन में रखकर अवैध गांजा बेचते हुए अवैध गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, गांजा खरीदने वाले ग्राहक पुलिस को देखकर भाग गये। आरोपी का नाम-: जय नेताम पिता स्व.अजीत नेताम,उम्र 30 वर्ष,साकीन पचरीपारा कुरूद,थाना कुरुद,थाना धमतरी जिला धमतरी,(छ.ग.) आरोपियों से जप्ती संपत्ति-: मादक पदार्थ गाजा कुल वजन 2.373 किलो ग्राम,बाजार मुल्य के आधार से करीबन 24,000/- रुपये एवं बिक्री रकम 120/- रुपये, कुल 24,120/- रूपये जब्त कर आरोपी के कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र. 69/25 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना कुरूद से सउनि.सुरेश नंद,महेश साहू,गहेश्वर ध्रुव,आर.(चा.)ओमनारायण सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
निर्माणाधीन औद्योगिक पार्क पहुंचे कलेक्टर, काम तेज करने दिए निर्देश…
धमतरी/ 10 मार्च कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज सुबह जी-जामगांव में विकसित हो रहे औद्योगिक पार्क क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्षेत्र में विकसित की जा रही सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से ली। कलेक्टर ने इस औद्योगिक पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों को तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने औद्योगिक पार्क में काम करने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने औद्योगिक पार्क क्षेत्र में सड़क बनाने का काम पूरी गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सड़क के काम में कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई और लागत राशि वसूलने की भी सख्त हिदायत दी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पास जी-जामगांव में लगभग 10 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर सामान्य औद्योगिक क्षेत्र विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। राज्य सरकार की औद्योगिक नीति के प्रावधानों के अनुसार इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के उद्योगों को स्थापित करने के लिए छूट एवं अनुदान आदि सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जाएंगी। औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को आवश्यकता अनुसार अलग-अलग आकार के 40 भूखण्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पानी की उपलब्धता और नाली निर्माण का काम तेजी से करने को कहा। कलेक्टर ने परिसर में निर्माणाधीन पानी टंकी के काम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस काम को भी निर्धारित मापदण्डों के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूरे परिसर में उद्योगों की जरूरतों के अनुसार बिजली की भी व्यवस्था निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने, स्ट्रीट लाईट आदि के लिए भी अभी से प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मिश्रा ने औद्योगिक क्षेत्र में भूमि समतलीकरण करते समय पानी निकासी की उचित व्यवस्था पर भी फोकस करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि भूमि समतलीकरण के उपरांत परिसर में कहीं भी जल भराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए। समुचित जल निकासी की व्यवस्था से ही औद्योगिक क्षेत्र में विकास के कामों के साथ-साथ उद्योगों की स्थापना के लिए भी माहौल बनेगा।