मंगलवार का दिन पूरी दुनिया के शेयर मार्केट के लिए ठीक नहीं रहा. माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान की वजह से अमेरिका और एशिया के शेयर मार्केट क्रैश हो गए. इस बयान के बाद ही, एक तरफ अमेरिका का डाओ 900 अंकों की भारी गिरावट के साथ 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया, तो वहीं दूसरी ओर नैस्डैक में ढाई साल की सबसे बड़ी गिरावट दिखी. नैस्डैक सवा सात सौ अंक टूटकर 6 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ. जबकि, GIFT निफ्टी 200 अंक टूटकर 22300 तक आया और डाओ फ्यूचर्स 200 अंक लुढ़क गया. वहां जापान के निक्केई में 1000 अंकों की भारी गिरावट देखी गई. इसके अलावा भारतीय शेयर मार्केट में सेंसेक्स लगभग 400 प्वाइंट और निफ्टी लगभग 100 प्वाइंट गिरा. चलिए अब जानते हैं कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्या कहा कि पूरी दुनिया का स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया. क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को फॉक्स न्यूज के शो “सन्डे मॉर्निंग फ्यूचर्स विद मारिया बार्टिरोमो” में, ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था “एक बदलाव के दौर” से गुजरेगी और उन्होंने मंदी की संभावना से भी इनकार नहीं किया. दरअसल, जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस साल मंदी की उम्मीद है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, “मैं ऐसी चीजों के बारे में भविष्यवाणी करना पसंद नहीं करता. लेकिन हम जो कर रहे हैं, वह बहुत बड़ा है, इसलिए यह एक बदलाव का दौर है.” सीएनएन से बात करते हुए, अमेरिप्राइज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट एंथनी सग्लिमबेन ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप के बयान ने निवेशकों को और भी ज्यादा परेशान कर दिया, क्योंकि उन्होंने मंदी की संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं किया.” इन स्टॉक्स में दिखी बड़ी गिरावट दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट के चलते सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 33 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे. गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 15 फीसदी, इंफोसिस 3.14 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.03 फीसदी, जोमैटो 2.13 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.62 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. हुआ लाखों करोड़ का नुकसान भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. खबर लिखने तक बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप गिरकर 390.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 393.85 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानी आज के ट्रेड में निवेशकों को 2.94 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. इन वजहों से भी गिर रहा शेयर मार्केट मंदी की आशंका के अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आर्थिक नीतियों के कारण वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ रही है. उनके टैरिफ प्रस्तावों ने निवेशकों को चिंतित कर दिया है, जिससे स्टॉक मार्केट में गिरावट आ रही है. इसके अलावा, भारत में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) द्वारा बड़े पैमाने पर बिकवाली की जा रही है, जिससे बाजार पर दबाव पड़ रहा है. फरवरी 2025 तक FIIs ने लगभग 1.33 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है. वहीं, भारतीय बैंकों के कमजोर तिमाही परिणामों की संभावना ने भी बाजार में नकारात्मक माहौल बनाया है. बैंकिंग सेक्टर का Nifty 50 में महत्वपूर्ण योगदान है, जिससे इसकी कमजोरी पूरे बाजार को प्रभावित कर रही है. कमजोर ग्लोबल मार्केट की वजह से भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है.
‘हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द, रंग से बची रहेगी टोपी’ योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान…
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है. योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजना विभाग के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने कहा है कि हिजाब पहनें जिससे उनकी टोपी और शरीर बचा रहे. उन्होंने कहा है की होली में जिसको रंग से बचना है वह त्रिपाल का हिजाब पहने जैसे मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं वैसे पुरुष भी पहनें ताकि उनकी टोपी और शरीर बचा रहे अन्यथा वह घर पर रहे. उन्होंने कहा कि होली में व्यवधान उत्पन्न करने वालों की तीन जगह हैं ,जेल या प्रदेश छोड़ दे अन्यथा यमराज के पास अपना नाम लिखवा दे. रघुराज सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने राज्य स्थित अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर बनने की मांग का समर्थन किया. रघुराज सिंह ने यह भी कहा कि एएमयू में मंदिर बनेगा इन लोगों को बहुसंख्यकों का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि AMU में राममंदिर बने इसकी मांग करता हूं. अगर बनता है तो सबसे पहली ईंट मैं रखूंगा. वहां मंदिर के लिये अपना सबकुछ न्योछावर कर सकते हैं. अनुज चौधरी का वो बयान जिसने मचाया हंगामा बता दें इस बार रमजान का दूसरा जुमा और होली एक ही दिन है. इसको लेकर संभल में सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि होली साल में एक बार आती है और जुमा 52 बार आता है. ऐसे में जिसको रंग से दिक्कत है वह घर में रहें. संभल सीओ के इस बयान के बाद से ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संभल के सीओ के बयान दोहराते हुए कहा कि अधिकारी पहलवान है, पहलवान की तरह बोलेगा. योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी ने भी संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा था कि हर धर्म के त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से होने चाहिए और इसमें किसी तरह की सांप्रदायिकता नहीं होनी चाहिए.गुलाबो देवी ने कहा, भाजपा की सरकार हमेशा यही चाहती है कि चाहे 12 पर्व आएं या हमारा एक पर्व आए, सभी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए. समाज में सौहार्द्र और मिलन की भावना होनी चाहिए.
ग्लोबल संकेतों के चलते फिर औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, IndusInd Bank का स्टॉक 20 फीसदी धड़ाम…
मौजूदा हफ्ते में लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है. विदेशी निवेशकों की बिकवाली और खराब ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजारों में ये गिरावट देखी जा रही है. एशियाई देशों के शेयर बाजारों में भारी गिरावट है जिसका असर भारतीय बाजार पर देखा जा रहा है. बीएसई सेंसेक्स 365 अंकों की गिरावट 73753 अंकों पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 115 अंकों की गिरावट के साथ 23,345 अंकों पर खुला है. इस गिरावट के चलते सुबह सुबह निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है. आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, ऑटो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर गिरकर ट्रेड कर रहे हैं जबकि फार्मा, एफएणसीजी, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में तेजी है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखी जा रही है. गिरने और चढ़ने वाले शेयर्स शेयर बाजार में गिरावट के चलते सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे जबकि केवल 9 शेयरों में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में 33 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे तो केवल 17 सेयरों में तेजी देखी जा रही है. तेजी वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 1.27 फीसदी, सन फार्मा 1.30 फीसदी, एनटीपीसी 0.64 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.57 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.55 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.46 फीसदी, भारती एयरटेल 0.45 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.32 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 15 फीसदी, इंफोसिस 3.14 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.03 फीसदी, जोमैटो 2.13 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.62 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. 3 लाख करोड़ का नुकसान शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप गिरकर 390.91 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले कारोबारी सत्र में 393.85 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानी आज के ट्रेड में निवेशकों को 2.94 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.
X का सर्वर डाउन होने लेकर Elon Musk के बयान ने मचाई खलबली, बताया- कहां से हुआ अटैक
सोमवार को अमेरिकी अरबपति Elon Musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) कई बार डाउन हुआ था. मस्क ने बताया कि एक्स पर एक बड़ा साइबर अटैक हुआ था, जिसके चलते यह डाउन हुआ. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके डाउन होने की शिकायत की थी. एक बार ठीक होने के बाद यह फिर से डाउन हो गया. अब मस्क ने इस साइबर अटैक को यूक्रेन से जोड़ा है. आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने बयान में क्या कहा. क्या इस अटैक के पीछे यूक्रेन का हाथ? एक टीवी चैनल से बात करते हुए मस्क ने कहा, “हमें पूरी तरह नहीं पता है कि क्या हुआ था, लेकिन एक बड़ा साइबर अटैक हुआ, जिससे एक्स का सर्वर डाउन हो गया. इस साइबर अटैक की आईपी यूक्रेन के इलाके की थी.” इससे पहले उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा था कि एक्स पर रोजाना अटैक होते हैं, लेकिन यह अटैक बहुत सारे रिसोर्सेस के साथ किया गया है. इसमें एक बड़ा और संगठित समूह या देश भी शामिल हो सकता है. इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी एक्स पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी फिलिस्तीन समर्थक हैकर ग्रुप डार्क स्टोर्म टीम ने ली है. एक टेलीग्राम चैनल पर इस ग्रुप ने दावा किया कि उसने एक्स के सर्वर पर साइबर अटैक किया है. यह ग्रुप आमतौर पर उन देशों और कंपनियों को निशाना बनाता है, जो गाजा में इजरायल की कार्रवाई का समर्थन करती हैं. लगातार यूक्रेन की आलोचना करते आए हैं मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी मस्क लगातार यूक्रेन की आलोचना करते हुए आए हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर स्टारलिंक की सैटेलाइट सर्विस बंद कर दी जाए तो यूक्रेन की फ्रंट लाइन ध्वस्त हो जाएगी. हालांकि, उन्होंने यह आश्वासन भी दिया था कि वो ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने स्टारलिंक सेवाओं को यूक्रेनी सेना का मजबूत सहारा बताया था.
भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर लौट रही ED टीम पर हमला, घर से मिले 30 लाख रुपये कैश…
भिलाई में सोमवार (10 अगस्त) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमला हुआ है. रेड के बाद घर से बाहर निकलते हुए टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. अब इस मामले में ईडी केस दर्ज कराएगी. यह हमला तब हुआ जब ईडी के अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर रेड करने के बाद वहां से बाहर निकल रहे थे. उसी समय घर के बाहर समर्थकों का विरोध प्रदर्शन चल रहा था. तभी कुछ अज्ञात लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. ईडी टीम की गाड़ी पर हमला शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया है. टीम की गाड़ी के आगे और पीछे बड़े पत्थर फेंके जाने की बात सामने आई है. हालांकि, अभी तक घायलों की जानकारी नहीं मिली है. भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ ईडी का एक्शन जानकारी के लिए बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत उनके परिसरों पर छापे मारे. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित परिसरों, चैतन्य बघेल के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल और कुछ अन्य के परिसरों की भी धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई. चैतन्य बघेल अपने पिता के साथ भिलाई में रहते हैं, इसलिए उस परिसर पर भी रेड डाली गई. ईडी को संदेह है कि चैतन्य बघेल शराब घोटाले के अपराध से हुई आय के ‘प्राप्तकर्ता’ हैं. ऐसे में राज्य में करीब 14-15 परिसरों पर छापे मारे गए. कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन छापेमारी के तुरंत बाद, भिलाई में भूपेश बघेल के घर के बाहर कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और दावा किया कि यह केंद्र की साजिश है. ईडी ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ शराब ‘घोटाले’ के कारण राज्य के राजस्व को भारी नुकसान हुआ और इस अपराध से प्राप्त 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेब में गई.
पाकिस्तान की हुई फजीहत, अमेरिका ने राजदूत को घुसने तक नहीं दिया, एयरपोर्ट से ही कर दिया डिपोर्ट…
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप इमिग्रेशन नियमों को लेकर काफी सख्त रुख अपनाए हुए हैं. इसी बीच तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत को अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया गया और उन्हें वापस भेज दिया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान वगान को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया है. इमिग्रेशन संबंधी आपत्तियों के चलते अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें देश छोड़ने के लिए कहा, जिसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया. वापस बुला सकती है पाकिस्तान सरकार राजदूत के.के. अहसान वगान के पास वैध अमेरिकी वीजा और सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद थे और वह कथित तौर पर निजी दौरे पर लॉस एंजेलिस जा रहे थे. लेकिन अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया और इसके बाद उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया. हालांकि अमेरिकी प्रशासन के इस कदम के बाद अब डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान सरकार जल्द ही राजदूत वगान को इस्लामाबाद वापस बुला सकती है. विदेश मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश विदेश मंत्री इशाक डार और विदेश सचिव अमीना बलोच को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. विदेश मंत्रालय ने लॉस एंजेलिस स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास (कॉन्सुलेट) को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान वगान लंबे समय से पाकिस्तान की विदेश सेवा से जुड़े हुए हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने काठमांडू में पाकिस्तानी दूतावास में सेकंड सेक्रेटरी के रूप में सेवा दी है. इसके अलावा, वह लॉस एंजेलिस स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास में डिप्टी कॉन्सुल जनरल, मस्कट में पाकिस्तान के राजदूत (एंबेसडर) और नाइजर स्थित पाकिस्तानी दूतावास में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
गौतम वाधवानी के साथ सुंदरगंज वार्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर महापौर से मिले वार्ड वासी…
DHAMTARI/ महापौर जी के समक्ष विभिन्न समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस युवा नेता पार्षद प्रत्याशी रहे गौतम वाधवानी ने बताया कि आज महापौर जी को गुलदस्ता भेंट कर वार्ड की निम्नलिखित समस्या को अवगत कराया जो कि चुनाव के समय महापौर जी ने वादा कर गए थे वार्ड वासियों के समक्ष 1. तेलीपारा नाली निर्माण एवं नाला साफ सफाई 2. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाना 3. वार्ड में निवास कर रहे लोगों को पट्टा दिलवाना 4. सामुदायिक भवन आंगनबाड़ी का कार्य शीघ्र करवाना 5. आदिवासी भवन बनवाना 6. नहर के आजू बाजू गलियों में नाली एवं सड़क निर्माण 7. सपना कालोनी में अधूरे रंगमंच को पूर्ण करवाना 8. अशोक चावल दुकान पास खंबा एवं लाइट की व्यवस्था करवाना बस स्टैंड के पीछे रोड नली निर्माण करवाना सभी समस्याओं को लेकर महापौर से मिलने पहुंचे महापौर रामू जगदीश रोहरा जी ने जल्द पूर्ण करने का आश्वासन वार्ड वासियों को दिया वार्ड पार्षद प्रत्याशी गौतम वाधवानी के साथ धनु मानिकपुरी विकास मानिकपुरी राजेश ध्रुव आशीष ध्रुव आदि वार्ड वासी उपस्थित हुए।।
अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर, दुकानदारों ने विरोध भी जताया…
उपायुक्त के मार्गदर्शन में हुई कार्यवाही, बड़ी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद धमतरी/ शहर में विंध्यवासिनी मंदिर के पास कुछ दुकानों में सोमवार दोपहर बाद अतिक्रमण पर निगम का बुलडोजर चला। विरोध के बावजूद दुकान के सामने अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया। इस बीच दुकानदार आक्रोशित भी नजर आए और द्वेष पूर्ण कार्यवाही का आरोप भी लगाया। धमतरी शहर में हर सड़क में अतिक्रमण है। जिस पर बीच-बीच में कार्रवाई भी की जाती है। इसी सिलसिले में सोमवार को नगर निगम का पूरा अमला उपायुक्त पीसी सार्वा के नेतृत्व में विंध्यवासिनी मंदिर के पास पहुंचा और वहां से अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की गई। समारु होटल के आगे सीमेंट छड़ एवं अन्य दुकान के सामने शेड लगाया गया था जिसे जेसीबी से तोड़ा गया। इस बीच दुकानदार मोहलत भी मांगते रहे। दुकानदार ने कहा कि चार दिन पहले नोटिस दिया गया था अभी आधा घंटा रोकने के लिए मांगा गया वह समय नहीं दिया गया। उसके बाद समारु होटल के पास पहुंचे जहां पर आगे तक शेड बढ़ाए जाने पर बुलडोजर चलाया गया। इस बीच तोड़ते वक्त बिजली का पोल टेढ़ा हो गया और चिंगारी निकलने लगी, जिससे लोग सहम गए। इसके बाद थोड़ी देर के लिए कार्रवाई रोक दी गई। वहां पर पूर्व पार्षद कमलेश सोनकर, पार्षद दीपक सोनकर, पूर्व पार्षद राजेश ठाकुर भी विरोध करते रहे। अधिकारियों का कहना था कि अतिक्रमण पर कार्यवाही के लिए नोटिस दिए गए थे लेकिन हटाया नहीं गया। इस बीच ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा भी पहुंच गए, वह भी विरोध करने लगे। बड़ी संख्या में घर की महिलाएं भी सामने आ गई थी जिसे रोकने के लिए शक्ति टीम के अलावा महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया था। निगम की ओर से पीसी सार्वा के साथ ईई महेंद्र जगत, आरआई, एआरआई सहित महिला स्टाफ मौजूद रहा। विरोध को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई के साथ कोतवाली स्टाफ एवं लाइन से पुलिस बल भी मंगा लिया गया था। इस संबंध में पूर्व पार्षद कमलेश सोनकर ने कहा कि यह पूरी तरह राजनीतिक करवाई है। द्वेषवश कार्यवाही की जा रही है। यदि तोड़ना होता तो पूरे सड़क के मार्ग में अतिक्रमण को तोड़ा जाता है, लेकिन उनके ही दुकान को टारगेट बनाया गया है। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कोई राजनीतिक द्वेष से कार्रवाई नहीं है। यह नियमतः कार्रवाई की गई है। पहले नोटिस दिया गया जिस पर हटाया नहीं गया उसके बाद फिर पूरा अमला के साथ आकर कार्रवाई की गई है। आगे भी शहर में जहां-जहां भी अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग लगे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।
क्या महाकुंभ में नहाने लायक था संगम का पानी? मोदी सरकार ने लोकसभा में पेश की रिपोर्ट, किया चौंकाने वाला दावा…
लोकसभा में पर्यावरण मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि कुंभ 2025 के दौरान संगम पर गंगा का पानी नहाने योग्य था. 28 फरवरी, 2025 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में एक लंबी-चौड़ी रिपोर्ट पेश की. इस रिपोर्ट के अनुसार, संगम का पानी सभी तय मानकों पर खरा उतरा और नहाने के योग्य पाया गया. इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद आनंद भदौरिया ने लोकसभा में सवाल उठाया, “क्या CPCB ने NGT में बताया था कि कुंभ के दौरान गंगा का पानी नहाने योग्य नहीं था? क्या गंगा के पानी में मल-मूत्र की अधिक मात्रा थी?” सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की नई रिपोर्ट पर्यावरण मंत्रालय ने जवाब में बताया कि 3 फरवरी 2025 को CPCB ने NGT में रिपोर्ट दी थी, जिसमें 12 से 26 जनवरी के बीच किए गए परीक्षणों के आधार पर बताया गया कि संगम का पानी नहाने योग्य नहीं था. NGT के निर्देश के बाद डिटेल्ड जांच हुई, जिसमें दिन में दो बार पानी की गुणवत्ता की जांच की गई. 28 फरवरी, 2025 को सौंपी गई अंतिम रिपोर्ट में संगम का पानी नहाने योग्य पाया गया. गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सरकार की पहल लोकसभा में यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ के दौरान पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए. नदियों में गंदे पानी के सीधे गिरने को रोका गया. कुंभ क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाए गए. CPCB और UPPCB की रिपोर्ट में अंतर CPCB की 3 फरवरी 2025 की रिपोर्ट – संगम का पानी नहाने योग्य नहीं बताया. UPPCB की 18 फरवरी 2025 की रिपोर्ट – CPCB की रिपोर्ट को गलत ठहराया और कहा कि 6 स्थानों पर पानी नहाने योग्य है. जिसके बाद NGT ने UPPCB की रिपोर्ट पर असंतोष जताया और अगर CPCB की रिपोर्ट गलत थी, तो उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. बता दें कि केंद्रीय और राज्य एजेंसियों की रिपोर्ट में अंतर के बावजूद, सरकार का आधिकारिक बयान यही है कि कुंभ 2025 के दौरान संगम का पानी नहाने योग्य था.
होली पर्व के मद्देनजर तेजगति से चलने वाले, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले, तीन सवारी चलने वालों वाहनों पर अंकुश लगाने दिया गया निर्देश…
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी के द्वारा आगामी होली पर्व के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था को निर्बाध दुर्घटनारहित संचालित किये जाने यातायात अधिकारियों की बैठक लिया गया। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी के द्वारा चौक-चौराहों में फिक्स प्वाईंट ड्यूटी में तैनात होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सजग रहकर तीन सवारी, शराब सेवन, ओव्हर स्पीड, मुखौटा लगाकर, हुडदंग करते हुए चलने वाले वाहन चालकों पर विशेष निगाह रखने के साथ ही उन्हे यातायात नियमों का पालन कराने समझाईश देने के साथ कार्यवाही करने बताया गया। यातायात पेट्रोलिंग में तैनात अधिकारियों को शहर के सदर मार्ग, बस स्टैण्ड, सिहावा मार्ग, गंगरेल रूद्री मार्ग एवं व्यस्तम मार्गों में निरंतर पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने निर्देशित किया गया। यातायात पुलिस आमजन व वाहन चालकों से अपील करती है कि होली पर्व पर दोपहिया वाहनों में तीन सवारी, ओव्हरस्पीड, शराब सेवन एवं नशापान एवं मुखौटा पहन कर वाहन ना चलाये किसी के उपर जबरन रंग ना डाले, यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करे।