धमतरी/ शहर में आगामी त्यौहारों,रमजान तथा आदि त्योहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाए इसी को मद्देनजर रखते हुए,पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर होली ड्यूटी हेतु पुलिस बल को ब्रिफ कर चौक चौराहे एवं संवेदनशील जगहों पर कुल लगभग 300 पुलिस बल,40 चार पहिया वाहन पेट्रोलिंग,10 मोटर सायकल पेट्रोलिंग,06 क्यूआरटी टीम,18 फिक्स पिकेट सहित रिजर्व बल मय बाडीगार्ड हेलमेट के पर्याप्त पुलिस बल वितरण कर तैनात किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व से पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गए है। आम नागरिकों के लिए सामान्य निर्देश ✅ मुखौटे पहनकर भ्रम या भय उत्पन्न न करें। ✅ सार्वजनिक सड़कों और रास्तों को अवरुद्ध कर होली न खेलें। ✅ अभद्र भाषा, गाली-गलौच और अपशब्दों का प्रयोग न करें। ✅ कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत धमतरी पुलिस को सूचना दें। ✅ साउंड सिस्टम,लॉउडस्पीकर का आवाज तेज ना रखे। ✅ होली में ग्रिस,पेंट का ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग ना करें पेट्रोलिंग गाड़ी में लॉउड स्पीकर के माध्यम से भी एलायंस कर सभी नागरिकों को होली के निर्देशों की सूचना भी दी जा रही है। धमतरी जिले सहित धमतरी शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, जो पूरे संसाधनों से लैस होकर ड्यूटी हेतु लगाया गया है। इस दौरान धमतरी पुलिस द्वारा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रिल सामग्री एवं वाहनों आदि के साथ पुलिस बल पूरी तरह तैयार है। पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अधिकारियों सहित पुलिस बल को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं- उक्त त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी अनुभाग में पुलिस अनु.अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा लगातार गणमान्य नागरिकों एवं कार्यक्रम के आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, और उनसे लगातार आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। होलिका दहन एवं रमजान पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु, पुलिस पूरी मुस्तैदी एवं सतर्कता बनाए रखते हुए ड्यूटी की जाएं। होलिका दहन के लगभग 110 स्थानों पर भी रात्रि में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाई गई है साथ ही एवं लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी । होलिका दहन के समय क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग,आगजनी से बचाव के लिए फायरब्रिगेड एवं बचाव हेतु पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था किया गया है । होली के दौरान यह सुनिश्चित किया जावे कि मार्ग में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों/धार्मिक स्थलों की मर्यादा का पूरा ध्यान रखा जाने एवं संवेदनशील स्थानों, मोहल्लों एवं धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त सतर्कता व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। आवश्यकता अनुरुप फिक्स पिकेट्स लगाए जाए एवं सतत् पेट्रोलिंग की जाए। आवश्यक सेवाओं हेतु अन्य विभाग जैसे नगर निगम, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग से लगातार आपसी समन्वय कर व्यवस्था बनायी गई है । आसूचना तंत्र को निरंतर सक्रिय रखें जिससे असामाजिक/आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर सतत् निगाह रखें एवं उनके विरुद्ध प्रभावी विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी । साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की मेपिंग एवं अधिक से अधिक पुलिस बल सादे कपड़ों में पुलिस बल लगाकर मॉनीटरिंग की जाएगी। होली जलाने के दौरान इलैक्ट्रिक वायर, केबल, किसी प्रकार के पोल आदि को पब्लिक सेफ्टी की दृष्टि से संबंधित विभाग को निर्देश दिये गए हैं। ड्यूटी के दौरान आम नागरिकों, आयोजकों आदि सभी से अपना व्यवहार अच्छा व संयमित रखने के निर्देश दिये गए हैं । होली त्यौहार के दौरान छेड़छाड़, छोटे-मोटे विवाद, चाकूबाजी आदि घटनाओं पर पैनी नजर रखने और किसी भी प्रकार का विवाद देखने पर तत्काल अपने प्रभारी/वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाने के निर्देश दिए गए हैं। नशा कर मारपीट विवाद करने वालों की पहचान हेतु कड़ी निगरानी कर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी । पूर्व में आर्म्स एक्ट,आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट में बंद आरोपियों की चैकिंग एवं कार्यवाही की जाकर सूचीबद्ध गुंडे एवं निगरानी बदमाशों की चैकिंग कर विधि सम्मत कार्यवाही की जाऐगी एवं सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर एवं एनएसए. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ ही बदमाशों के विरुद्ध लगातार बाउंड ओवर की कार्यवाही भी की जाएगी। ऐसी कॉलोनी एवं बस्तियों की जिन स्थानों पर मारपीट एवं झगडे की शिकायत या शराबखोरी की शिकायत उन क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग,चेकिंग की जाएगी। धमतरी पुलिस द्वारा कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र के गणमान्य नागरिक/प्रतिष्ठित व्यक्तियों/ग्राम/नगर रक्षा समितियों/शांति समितियों की बैठक कर क्षेत्र के विभिन्न आयोजनों के संबंध में चर्चा एवं पूर्व के वर्षो में हुए आयोजन के दौरान घटित घटनाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई है। रात मे पुलिस विजीविलटी एवं सघन चेकिंग लगाकर ब्रेथ एनालाइजर के साथ चैकिंग की जायेगी। सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक एवं वाट्स अप आदि पर धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाले मैसेज, फोटोग्राफ इत्यादि पोस्ट पर सतत निगरानी रखी जा रही है। सभी महत्वपूर्ण होटल, लॉज, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, गेस्ट हाउस, मदरसा, मुसाफिर खाना पर त्यौहारो के दौरान सतत् चेकिंग की जा रही है।
होली एवं रमजान सहित अन्य त्यौहारों को मद्देनजर धमतरी जिले में त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण मनाने,जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने ली गई शांति समिति की बैठक…
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा आने वाले दिनों में होली, रमजान एवं त्यौहार के मद्देनजर जिलेभर के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को शांति समिति की बैठक लेने के लिए निर्देशित किया गया है। शांति समिति की बैठको का मुख्य उद्देश्य आने वाले दिनों के त्योहारों को लेकर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने की तैयारियों को लेकर की गई थी। इसके पूर्व भी कलेक्ट्रेट में कलेक्टर एवं एसपी. द्वारा ली गई मिटिंग में सभी थाना के जनप्रतिनिधियों,आम नागरिकों और समाज के प्रतिनिधियों से इस संबंध में आवश्यक सुझाव भी लिए गए थे। शान्ति समिति बैठक में आगामी होली, रमजान एवं त्यौहार को ध्यान में रखते हुए होली पर्व को आपसी भाईचारा एवं सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाने के लिए कहा गया है। यह भी बताया गया है कि इस दौरान दुपहिया वाहन में तीन सवारी, तेज चलाने वाले बाइकर्स, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बैठको में कहा गया कि होली में नशीले पदार्थ का सेवन न करें, किसी के ऊपर जबरन रंग न लगावें, ग्रीस एवं कांच युक्त रंगों का प्रयोग न करें, अश्लील हरकतों एवं शब्दों का प्रयोग न करें, हुडदंग, मारपीट, गाली गलौज, शोर शराबा ना करें, किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग न करें, शहर/गांव में गाड़ियों में तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर हुडदंग न करें एवं परिवर्तित दोपहिया वाहन साइलेंसर (तेज आवाज निकलने वाले फटाके की तरह) का प्रयोग न करें। वर्तमान में बोर्ड परीक्षाए चल रही है साउंड सिस्टम का उपयोग बिना अनुमति के ना किया जाए तथा अनुमति प्राप्त होने पर भी धीमे आवाज में बजाया जाए। शान्ति समिति की इन बैठकों में उपस्थित सम्मानीय लोगो से यह भी कहा गया कि उक्त पर्व में सभी यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षा में लगें सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें, होलिका दहन सुरक्षित स्थान पर करें, इलेक्ट्रिक खंबों एवं तारों का ध्यान रखें एवं एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। रंगों के महापर्व होली एवं पवित्र महा रमज़ान पर जुम्मे की नमाज़ को मद्देनजर कोतवाली धमतरी में शांति समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम.पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी डीएसपी,थाना/चौकी प्रभारी, नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों ने भाग लिया। बैठक का समापन होली के पारंपरिक रंगों की तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां सभी ने मिलकर एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और उल्लासमय होली मनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को धमतरी पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार…
धमतरी/ थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी रामबाग धमतरी के पास मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की अजीत सोना उर्फ टीमा नाम का व्यक्ति विंध्यवासिनी वार्ड,खेड़िया तालाब पार धमतरी में अपने हाथ में एक धारदार चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम मुखबिर के बताये विंध्यवासिनी वार्ड,खेड़िया तालाब पार धमतरी के पास पहुंचकर देखे तो एक द्वारा धारदार हथियार चाकू को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था। उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम अजीत सोना उर्फ टीमा पिता रामू सोना,साकीन स्वीपर कॉलोनी जालमपुर वार्ड धमतरी का रहने वाला बताया। आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपी से धारदार लोहे का चाकू जप्त कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.59/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। धमतरी पुलिस द्वारा त्यौहारों के मद्देनजर शहर में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिये ऐसे असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आरोपी का नाम:- अजीत सोना उर्फ टीमा पिता रामू सोना,साकीन स्वीपर कॉलोनी जालमपुर वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला- धमतरी (छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर.पारस चंद सोम, आरक्षक मुकेश सिन्हा,चंदर जमदार,डायमंड यादव, नीरज पांडे,महेंद्र कोसरिया का विशेष योगदान रहा।
ऑनलाईन सट्टा खेला रहे तीन सटोरियों पर धारा 06,11,छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधि. 2023 के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही…
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा संगठित अपराध ऑनलाईन सट्टा खेला रहे तीन सटोरियों को कोतवाली एवं सायबर टीम ने गिरफ्तार किया है। ▪️ 01 -: योगेश देवांगन पिता भोमराज देवांगन उम्र 39 वर्ष साकिन छुरियारा पारा नगरी धमतरी, थाना नगरी, जिला धमतरी(छ.ग.) 02 रविंद्र निषाद पिता अंकालू निषाद,उम्र 39वर्ष साकीन मराठा पारा सिहावा, जिला धमतरी (छ.ग.) 03 मुकेश जैन पिता डूंगर मल जैन उम्र 50 वर्ष साकीन वार्ड क्र० 13 नगरी, जिला धमतरी(छ.ग.) द्वारा नहर नाका धमतरी के पास आम जगह पर लोगों को हार जीत का दांव लगवाकर ऑनलाईन सट्टा नामक जुआ खेलाते हुए मौके पर पकड़े गए। तीनों के पास से नगद 51,740/- रूपये,एवं 03 नग मोबाईल कीमती 15,000/- रूपये प्रयुक्त वाहन सफेद रंग की कार ट्रायबर क्र.CG.05AK- 8992 कीमती 3,50,000/-रुपये कुल जुमला 416,740/- रूपये,डाट पेन नीला,एवं लेखन सामाग्री जप्त किया गया। तीनों सटोरिये के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 06,11 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2023 धारा के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। एवं तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई,प्रआर. गोपी चंद्राकर,आर.डायमंड यादव,सुरेंद्र डडसेना, महेश्वर ध्रुव एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे प्रआर.लोकेश नेताम आरक्षक कमल जोशी , योगेश नाग,दीपक साहू , मुकेश मिश्रा, फनेश साहू, आनंद कटकवार,विकास द्विवेदी,मनोज साहू, कृष्णा पाटिल, युवराज ठाकुर,किशोर देशमुख, देवेंद्र साहू,योगेश ध्रुव,का विशेष योगदान रहा।
अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…
धमतरी/ पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति एक काले रंग के होंडा साईन मो०सा० में एक नीले रंग की राजश्री का बैग के अंदर में अवैध रूप से शराब रखकर नारी रोड की ओर जा रहे है की सूचना पर हमराह स्टॉफ के अमृत राईस मिल के सामने नारी रोड कुरूद के पास जाकर घेराबंदी कर एक काले रंग के होंडा साईन मो०सा० क्र०CG 07 बी.एफ.2259 में दो व्यक्ति को पकडकर उनका नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम भीषम साहू पिता स्व.रेख राम साहू उम्र 21 वर्ष एवं नरेश साहू पिता कोमल साहू उम्र 20 वर्ष दोनों भरदा का रहने वाले बताये, मो०सा० के बीच में रखे नीले रंग के राजश्री बैग के अंदर तलाशी लेने पर थैला के अंदर 90 पौवा देशी प्लेन शराब सीलबंद देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एम.एल.भरी हुई कुल 16.200 बल्क लीटर कीमती 8,100/- रूपये एवं होंडा साईन मो०सा० क्र० CG 07 बी.एफ.2259 काले रंग की कीमती 20,000/- रूपये कुल 28,100/- रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध थाना कुरुद में अप० क्र०-72/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण भीषम साहू पिता स्व.रेख राम साहू उम्र 21 वर्ष एवं नरेश साहू पिता कोमल साहू उम्र 20 वर्ष दोनों साकीन भरदा,थाना कुरूद को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपीगण का नाम-: (01) भीषम साहू पिता स्व.रेख राम साहू उम्र 21 वर्ष साकीन भरदा,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.) (02) नरेश साहू पिता कोमल साहू उम्र 20 वर्ष साकीन भरदा,थाना कुरूद जिला धमतरी (छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना कुरुद से सउनि.सुरेश नंद, आर.डेनेश्वर टंडन, गहेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।
बोदलबाहरा में अवैध महुआ कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले दो आरोपीगण के विरुद्ध मगरलोड में धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत…
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है। ▪️ इसी तारतम्य में थाना मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम बोदल बाहरा में हेमिन बाई नागरची द्वारा अपने घर में बाथरूम के पीछे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ी गई। जिसके पास से 20 लीटर वाली 01 जरीकेन में 15 लीटर महुआ शराब किमती 3000/- रूपये रूपये,बिक्री रकम 200/- रुपये,जुमला 3200/-रूपये मिलने पर गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से बिक्री करने रखें 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को जब्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपिया को ग्राम बोदल बाहरा को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड में अपराध क्र.37/25 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपिया का नाम-: हेमिन बाई नागरची पति छबीलाल नागरची उम्र 30 वर्षसाकीन बोदल बाहरा, थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.) ▪️ दूसरी कार्यवाही ग्राम बोदल बाहरा में ही राधेश्याम गांड़ा द्वारा अपने घर में बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके पास से 10 लीटर वाली 01 जरीकेन में 10 लीटर महुआ शराब किमती 2000/- रूपये रूपये,बिक्री रकम 200/- रुपये,जुमला 2200/-रूपये मिलने पर गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से बिक्री करने रखें 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब को जब्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को ग्राम बोदल बाहरा से विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड में अपराध क्र.36/25 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी का नाम-: राधेश्याम गांड़ा पिता भूवन लाल गांड़ा उम्र 32 वर्ष साकीन बोदल बाहरा, थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.) उक्त सफलता में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत,प्रआर. बिरेन्द्र चंद्राकर,गोविन्दा धृतलहरे,राकेश साहू,धर्मेन्द सोरी,धर्मेंद्र साहू,कीर्तन सोनकर,किशन सोनकर,राजेंद्र क़त्लम,म.आर.विद्या गजपाल,त्रिवेणी ध्रुव,लता साहू का विशेष योगदान रहा।
देर शाम कलेक्टर मिश्रा पहुंचे कुरूद स्टेडियम, खेल गतिविधियों का लिया जायजा…
धमतरी/ 11 मार्च कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज देर शाम कुरूद के खेल स्टेडियम का आकस्मिक निरीक्षण किया।उन्होंने स्टेडियम परिसर में साफ़ सफाई कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए । कलेक्टर ने पूरे स्टेडियम परिसर का भ्रमण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परिसर स्थित बैडमिंटन कोर्ट में खेल रहे खिलाड़ियों से भी चर्चा की। खिलाड़ियों ने स्टेडियम में साफ़ सफ़ाई कम होने और बैडमिंटन कोर्ट में लाइट कम होने की शिकायत कलेक्टर से की। कलेक्टर मिश्रा ने कोर्ट में समुचित प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्टेडियम में पानी बिजली आदि की व्यवस्था में भी सुधार करने को कहा। कलेक्टर ने स्टेडियम में शौचालयों की मरम्मत करने और लगातार पानी के लिए टोंटी वाले नल लगाने के भी निर्देश दिए।
ग्राम भरदा में अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली कैप्सूल बेचने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा किया गिरफ्तार…
म भरदा में अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली कैप्सूल बेचने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 440 कीमती 5000/- रुपये, नशीली कैप्सूल 174 पत्ता कुल 1392 नग कीमती 15451/- रुपये,बिक्री रकम 1680/- रूपये कुल 36,531/- रुपये किया गया जप्त आरोपी के पास से तलाशी के दौरान मादक पदार्थ गांजा,नशीली कैप्सूल सहित एक बटंची चाकू भी किया गया बरामद आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 22(ख)20 (B) एनडीपीएस.धारा 25 एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही धमतरी पुलिस थाना कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भरदा में इशांत यादव नाम का व्यक्ति अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली कैप्सूल रखकर बेच रहा है की सूचना पर तत्काल धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा दबिश देकर गवाहों के समक्ष आरोपी इशांत यादव को अपने आंगन में एक सफेद रंग की पॉलीथिन के अंदर रखकर अवैध गांजा,नशीली कैप्सूल (Spasmo Proxyvon plus) बेचते हुए अवैध गांजा,नशीली कैप्सूल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया,एवं तलाशी लेने पर एक बटंची चाकू भी आरोपी से बरामद किया गया,गांजा एवं नशीली कैप्सूल खरीदने वाले ग्राहक पुलिस को देखकर भाग गये। आरोपी का नाम-: इशांत यादव पिता शत्रुघन यादव,उम्र 24 वर्ष,साकीन भरदा,कुरूद,थाना कुरुद,थाना धमतरी जिला धमतरी,(छ.ग.) आरोपियों से जप्ती संपत्ति-: (01) दो सफेद रंग की पॉलीथिन,मादक पदार्थ गाजा कुल वजन 440 ग्राम,बाजार मुल्य के आधार से करीबन 5,000/- रुपये (02) एक सफेद रंग के पॉलीथिन जिसमें Oxmeberg लिखा है जिसके अंदर Spasmo Proxyvon plus कैप्सूल 174 नग,प्रत्येक में 08 नग कैपसूल भरा है कुल 1392 नग कैपसूल कीमती 15451/- रूपये, एवं बिक्री रकम 16,080/- रुपये, कुल जुमला 36,531/- रूपये (03) एक नग बटंची चाकू जप्त किया गया। जब्त कर आरोपी के कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 22(ख)20 (B) एनडीपीएस.एक्ट एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना कुरूद उनि.ईश्वर साकार,सउनि.संतोष कोमरा,आर.संतोष ध्रुव, शैलेंद्र बंजारे, रविशंकर कंवर,आर.चा.ओमनारायण सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलोच आर्मी ने किया 11 सैनिकों को मारने का दावा…
पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने मंगलवार (11 मार्च, 2025) को जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया. इस ट्रेन में लगभग 500 यात्री सवार हैं और 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाए जाने का दावा किया गया है. वहीं, बीएलए ने दावा किया है कि इस घटना में पाकिस्तानी सेना के 11 जवान मारे गए. साथ ही ट्रेन के ड्राइवर को भी गोली लगी है और वो घायल है. विद्रोही गुट बलोच लिबरेशन आर्मी ने कहा कि अगर उनके अभियान के जवाब में कोई सैन्य अभियान शुरू किया गया तो वे लोगों को मौत के घाट उतार देंगे. हालांकि इन लोगों ने महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया है. बीएलए ने दावा किया कि भीषण गोलीबारी के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई और उसके बाद हाईजैक किया है. इस हमले की पाकिस्तान सरकार ने निंदा की है. क्या बोले पाकिस्तानी मंत्री? पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की निंदा की और कहा कि सरकार निर्दोष यात्रियों पर गोली चलाने वाले दरिंदों के लिए कोई रियायत नहीं बरतेगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीएलए के लोगों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी की, जिससे ड्राइवर घायल हो गया और ट्रेन में सवार सुरक्षा गार्डों ने भी जवाबी गोलीबारी की. रेलवे कंट्रोलर ने कहा, “ट्रेन को टनल नंबर 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक लियाh बलूचिस्तान सरकार ने की आपातकाल की घोषणा इसके अलावा, रॉयटर्स ने बलूचिस्तान सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सुबह 9:00 बजे क्वेटा से रवाना हुई ट्रेन एक पहाड़ी इलाके में थी, जिसकी वजह से सुरक्षा बलों के लिए घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया. एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने कहा, “इलाका चट्टानी है और सुरक्षा बलों को घटनास्थल तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.” हाईजैक को देखते हुए बलूचिस्तान सरकार ने आपातकाल की घोषणा की है. डॉन न्यूज के मुताबिक, सिबी अस्पताल में भी आपातकाल घोषित कर दिया गया है. एंबुलेंस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सिविल अस्पताल क्वेटा को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया है.
कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया, रायपुर से झारखंड ले जाते वक्त हुई मुठभेड़…
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया, रांची में कारोबारी पर फायरिंग मामले में अमन साव को झारखंड पुलिस रायपुर जेल से झारखंड लेकर आ रही थी. इस दौरान गाड़ी पलटने के बाद अपराधी अमन साव भागने लगा. इसी दौरान मुठभेड़ हुई. जिसमें अमन मारा गया है.7 मार्च को रांची में दिनदहाड़े बदमाश एक कोयला कारोबारी को गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस इस हमले में अमन साव गैंग का हाथ होना बता रही। इसी केस की पूछताछ के लिए झारखंड पुलिस रायपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव को अपने साथ लेकर झारखंड लेकर जा रही थी. अमन साव पर 50 से अधिक मामले है दर्ज अमन साव पर 50 से अधिक मामले रांची सहित राज्य के अगल-अलग थानों में दर्ज हैं। अमन साव का गिरोह रांची के अलावा रामगढ़, चतरा, धनबाद, हजारीबाग, पलामू, लातेहार और बोकारो में रंगदारी मांगने के लिए सक्रिय है। गिरोह कोल माइनिंग कंपनियों, कोयला व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर, बिल्डर, ठेकेदार और कारोबारियों को रंगदारी के लिए टारगेट कर रहा है। अगर इन्हें रंगदारी नहीं मिलती है तो गिरोह के गुर्गे या तो उन कारोबारियों के दफ्तर पर फायरिंग कर धमका रहे हैं या फिर उन्हें ही गोली मार रहे हैं। पिछले 6 माह में रंगदारी मांगने और गोली चलाने के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। रायपुर में एक एक कारोबारी पर फायरिंग मामले में अमन साव रायपुर के जेल में में बंद बंद था, जहां से झारखंड पुलिस उसे रांची में फायरिंग मामले में पूछताछ के लिए लेकर जा रही थी. इस दौरान मुठभेड़ में वह मारा गया.