अहमदाबाद IPL/ क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन अविश्वसनीय रहा। महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी से तूफान ला दिया।
विदित हो कि राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया। 11 छक्कों और 7 चौकों से सजी उनकी नाबाद 101 रनों की पारी ने न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी हलचल मचा दी। वैभव की यह सेंचुरी आईपीएल इतिहास में पांचवीं सबसे तेज़ सेंचुरी बनी। इस कारनामे के साथ उन्होंने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड्स को कड़ी चुनौती दी। जहां क्रिस गेल का 30 गेंदों में शतक अब भी सबसे तेज बना हुआ है, वहीं वैभव की यह पारी अब आईपीएल के सबसे विस्फोटक पारियों में शामिल हो गई है।
सिर्फ आईपीएल ही नहीं, अगर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो डेविड मिलर, रोहित शर्मा और सुदेश विक्रमसेरा जैसे खिलाड़ियों ने भी 35 गेंदों में ही इंटरनेशनल टी20 शतक जमाया था। इस लिहाज से वैभव ने टी20 के वैश्विक स्तर पर भी बराबरी कर इतिहास रच दिया है — और वह भी महज 14 साल की उम्र में! इतना ही नहीं, आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कीर्तिमान भी अब वैभव के नाम हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मनन वोहरा या ऋषभ पंत जैसे युवा सितारों के पास था, लेकिन वैभव ने महज 14 साल में इसे अपने नाम करके एक नया मानदंड स्थापित कर दिया।