धमतरी/ अरिहंत वाटिका में एक संदिग्ध द्वारा बच्चा खींचकर ले जाने की शिकायत कॉलोनी वासियों ने पुलिस अधीक्षक से की है। गंगाशरण साहू ने आवेदन देते हुए बताया कि वे विगत 6 महीने से अरिहंत श्रीवाटिका कालोनी में किराये के मकान पर रहते हैं। 24 अप्रैल दिन गुरूवार को रात्रि लगभग 8:45 बजे अपने 8 वर्षीय पुत्र एवं कालोनी के बच्चों के साथ अपने निवास स्थान के बाहर फुटबाल खेल रहा था। उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति वहाँ आया और बच्चे से बातचीत करने का प्रयास करने लगा। कुछ ही क्षणों में वह व्यक्ति जबरदस्ती उसके बच्चे को अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। तब उन्होंने इसका विरोध किया और उस व्यक्ति को वहाँ से चले जाने को कहा। उसकी हरकतों और व्यवहार से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह नशे के हालत में था।
यह घटना न केवल मेरे परिवार के लिए बल्कि पूरे मोहल्ले के लिए एक गम्भीर खतरे का संकेत है। ऐसी घटनायें बच्चों की सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंताजनक है और हमारे क्षेत्र में “बच्चा चोरी” जैसी घटनाओं की आशंका को जन्म देती है। इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाए तथा क्षेत्र में पुलिस गस्त को बढ़ाया जावे ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस करे। इस दौरान अविनाश दत्ता, राकेश आदि मौजूद थे।