एक साल में RBI ने खरीद डाला 57.5 टन सोना, क्यों केंद्रीय बैंक गोल्ड पर लगा रहे हैं दांव?

Share

सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2025 में 57.5 टन सोना खरीदा. इस तरह से ग्लोबल मार्केट में जारी अस्थिरता के बीच रिजर्व बैंक ने अपनी सुरक्षित परिसंपत्ति की मात्रा को बढ़ा दिया है. साल 2017 के बाद से यह दूसरी बार है जब आरबीआई ने एक साल के दरमियान इतना सोना खरीदा है.

मार्च 2025 तक RBI के पास इतना रहा सोना

दरअसल, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं, अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव और अमेरिकी सरकारी बॉन्ड में आई गिरावट ऐसे कई सारी वजहें हैं, जिसके चलते दुनिया भर के कई केंद्रीय बैंकों ने आगे आने वाले समय में किसी भी संभावित जोखिम की स्थिति से बचने के लिए अपने सोने के भंडार को बढ़ाना जरूरी समझा. नई डेटा के मुताबिक, RBI के पास कुल सोने की मात्रा मार्च 2025 तक 879.6 टन तक पहुंच गई है, जबकि पिछले साल इसी दौरान यह 822.1 टन थी.

 

 

इस वजह से केंद्रीय बैंक खरीद रहे हैं सोना

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, RBI ने 2021-22 में 66 टन सोना खरीदा था. इसके बाद FY23 और FY24 में क्रमशः 35 टन और 27 टन सोने की खरीद की गई. खासकर, नवंबर 2024 में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद डॉलर में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिससे सोने की मांग बढ़ गई.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड की गिरती मांग को देखते हुए केंद्रीय बैंक सोने की खरीद पर अधिक फोकस कर रहे हैं. नुवामा में करेंसी और कमोडिटीज के हेड सजल गुप्ता का कहना है, दुनियाभर के सभी केंद्रीय बैंक अमेरिकी ट्रेजरी पर अपनी निर्भरता कम कर रहे हैं और सोने के भंडार को बढ़ा रहे हैं.

फॉरेक्स रिजर्व में बढ़ा सोने का हिस्सा

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा बढ़ा है, जो 11 अप्रैल, 2025 तक बढ़कर 11.8 परसेंट हो गया है, जबकि पिछले साल यह 8.7 परसेंट था. रिजर्व बैंक को अपने बढ़े हुए सोने के भंडार से फायदा पहुंचा है क्योंकि इस दौरान सोने की कीमतों  में 30 परसेंट से अधिक की वृद्धि हुई है.

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

ताजा खबरे

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS