आज होगी हार्दिक पांड्या की वापसी? MI की प्लेइंग XI में होगा बड़ा बदलाव; मेन खिलाड़ी होगा टीम से बाहर?…

Share

IPL 2025 में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (Mumbai Indians vs Gujarat Titans) का मैच होगा. दोनों को मौजूदा सीजन में अपनी-अपनी पहली जीत की तलाश है, लेकिन इससे चर्चा का विषय हार्दिक पांड्या की वापसी बनी हुई है. हार्दिक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे क्योंकि पिछले सीजन स्लो-ओवर रेट के कारण उनपर एक मैच का बैन लगा था. अब कप्तान हार्दिक (MI Captain 2025) वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन सवाल है कि उनके लिए प्लेइंग इलेवन से किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा?

किसकी होगी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी?

हार्दिक पांड्या आमतौर पर पांचवें से सातवें क्रमों पर बैटिंग करते आए हैं. CSK के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन को देखा जाए तो टीम सुव्यवस्थित लग रही है. जहां तक हार्दिक पांड्या की वापसी की बात है, उन्हें रॉबिन मिंज की जगह दी जा सकती है. मिंज विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन मुंबई की टीम में पहले ही रायन रिकेल्टन विकेटकीपर के रूप में मौजूद हैं. ऐसे में गुजरात के खिलाफ मैच में रॉबिन मिंज पर गाज गिरने की ज्यादा संभावना है. वो CSK के खिलाफ मैच में सिर्फ 3 रन बना पाए थे.

 

 

 

हार की हैट्रिक लगा चुकी है मुंबई इंडियंस

IPL 2024 में भी मुंबई इंडियंस ने काफी शर्मनाक प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन उसे अपने आखिरी दोनों मैच हारने पड़े थे, वहीं IPL 2025 में उसके अभियान की शुरुआत CSK के खिलाफ हार के साथ हुई थी. अब गुजरात के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस लगातार चौथी हार से बचना चाहेगी.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर

www.joharsagacg.com

जोहार सगा न्यूज़ – धमतरी का एक विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो शासन, समाज और जनहित से जुड़ी खबरों को सटीक, प्रमाणिक और तेज़ी से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है – सच्चाई के साथ डिजिटल माध्यम से हर व्यक्ति तक जिम्मेदार पत्रकारिता पहुँचाना।

हाल की खबरे

Edit Template

संपर्क करे

हमसे संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए माध्यमों का उपयोग करें:

📞 फोन: 9303600826

✉️ ईमेल: upndrasahusss@gmail.com

📍 पता: भटगांव चौक गोकुलपुर वार्ड धमतरी तह व जिला धमतरी, छत्तीसगढ़, भारत

हम आपके व्यवसाय, ब्रांड या सेवाओं को स्थानीय और क्षेत्रीय स्तर पर प्रचारित करने का अवसर देते हैं।

हमारे विज्ञापन विकल्प:

डिस्प्ले बैनर विज्ञापन, सोशल मीडिया प्रमोशन

प्रायोजित लेख/समाचार


विज्ञापन अस्वीकरण

जोहार सगा न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित किसी भी विज्ञापन का हम समर्थन नहीं करते। विज्ञापन में दिये गए उत्पाद, सेवाएँ और उनके लाभ विज्ञापन प्रदाताओं की जिम्मेदारी हैं। हमारा उद्देश्य केवल जानकारी देना है — किसी उत्पाद या सेवा से जुड़ी पुष्टि, उपयोगिता या प्रभाव की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

सोशल मिडिया पर हम

 

जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़

धमतरी ज़िले का उभरता डिजिटल वेब न्यूज़ चैनल, जो शासन के नियमों का पालन करते हुए पानी, समाज और जनहित से जुड़े मुद्दों पर साफ-सुथरी पत्रकारिता करता है।

हमारा उद्देश्य है –

  1. जनता की रोज़ी-रोटी और जीवन से जुड़े सवाल शासन-प्रशासन तक पहुँचाना।
  2. सरकारी योजनाओं व नियमों की सटीक जानकारी गाँव-गाँव और शहर तक पहुँचाना।
  3. शिक्षा, रोजगार, खेती, निजीकरण, राजनीति और संस्कृति में बदलाव को उजागर करना।
  4. पानी, जंगल, ज़मीन और पर्यावरण पर जनजागरूकता लाना।

तेज़ रफ़्तार डिजिटल दौर में, “जोहार सगा न्यूज़” भरोसेमंद खबर सीधे आपके मोबाइल तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

“जोहार सगा न्यूज़ – जनता की आवाज़”

देखिए अब YouTube में