धमतरी/ स्थनीय मिशन मैदान में मार्निंग क्रिकेट क्लब के सहयोग से एस पी एल सिंधी प्रीमियम लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज शुभारंभ महापौर रामू रोहरा व्दारा सिंधी समाज के ईष्टदेव झूलेलाल के चलचित्र में माल्यापर्ण व आरती के पश्चात हुआ।
इस अवसर पर इस प्रतियोगिता का यह दूसरा वर्ष है लेकिन इसकी ख्माति पूरे प्रदेश में फैल चुकी है।
उन्होंने इस आयोजन के लिए सामाजिकजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिंधी समाज व्यापार के लिए प्रसिध्द है कहीं न कहीं दिनचर्या के चलते समाज शारीरिक गतिविधियों से हो गया है लेकिन इस तरह का आयोजन से उन्हें शारीरिक गतिविधियों के लिए आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है इसलिए व्यापार के साथ स्वास्थ्य का भी उचित देखभाल करें।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।