धमतरी। होली के दूसरे दिन शनिवार को नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सांकरा में अनियंत्रित वाहन पलट गई, जिससे नगरी में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के ड्राइवर की मौत हो गई। शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली है जानकारी के अनुसार नगरी में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे का ड्राइवर शासकीय अधिग्रहण में लगी स्कॉर्पियो वाहन CG 05 AQ 3532 में कहीं जा रहा था। तभी सांकरा के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चालक ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक पुलिस विभाग में ही पदस्थ था
नगरी थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि ड्राइवर बलराम ठाकुर वाहन से कहीं जा रहा था तभी सांकरा रोड में नेताम सुअर फार्म हाउस के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बलराम की मौत हो गई। शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए नगरी अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक कहां जा रहा था या आ रहा था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।