शासकीय प्राथमिक शाला धौराभाठा, संकुल बिरेतरा धमतरी में गगन यादव पिता श्री शुभम यादव , माता श्रीमती पुष्पा यादव के द्वारा अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर विद्यार्थियों को न्योता भोजन के अंतर्गत पूरक पोषण आहार के रूप में “बिस्किट पैकेट ” एवं चॉकलेट प्रदान किया गया l इस अवसर पर शाला परिवार की ओर से चि. गगन यादव को स्वस्थ, दीर्घायु जीवन एवं मंगलमय उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित जन्मदिन की हार्दिक बधाई प्रदान किया गया l