धमतरी। होली के दिन सुबह-सुबह रुद्री बराज में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को निकाले कर पंचनामा के बाद रक्तदान एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
होली के दिन 14 मार्च की सुबह-सुबह रुद्री पुलिस को सूचना मिली कि रुद्री बराज में गेट के पास किसी व्यक्ति की औंधे मुंह लाश तैर रही है। मौके रुद्री पुलिस पहुंची। गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। थोड़ी देर बाद लाश की शिनाख्ति सिहावा रोड निवासी व्यक्ति के रूप में हुई। लाश को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रक्तदान एंबुलेंस से शिवा प्रधान द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया। रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि शव को निकालने के बाद इसकी शिनाख्त कुमार चंद्र राजपुरिया सिहावा रोड के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इसका कल घर में कोई पारिवारिक विवाद हुआ उसके बाद से वह निकल गया था और आज सुबह उसकी लाश मिली है आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।