जिला साहू संघ धमतरी के तत्वाधान में भक्त कर्मा माता मंदिर चौक गोकुलपुर में सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने हेतु सर्व समाज के साथ नगाड़ो की थाप पर फाग गीत गाते-नाचते, एक-दूसरे को रंग-ग़ुलाल लगाते बधाई देते हुए हर्बल ग़ुलाल एवं फूलों के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व होली मनाई गई l
इस अवसर पर जिला साहू संघ धमतरी अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, पूर्व महासचिव विजय साहू, जिला सचिव लीलाराम साहू, संगठन सचिव गोपीकिशन साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन गजपाल, महासचिव वीरेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी डॉ. भूपेंद्र साहू, उपेंद्र साहू, शहर धमतरी तहसील अध्यक्ष रोहित साहू, उपाध्यक्ष विजयगौतम साहू, सचिव रामकुमार साहू, सलाहकार होरीलाल साहू, सेवक साहू, गिरीश साहू, गोकुलपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष नारायण साहू, मदन साहू, पितांबर साहू, उपाध्यक्ष धीरेंद्र साहू, सचिव जय साहू, गौतम साहू, अशोक साहू, रेखराम साहू, चंद्रहास साहू, नरजू साहू, प्रदेश पदाधिकारी गजानंद साहू, गणेशप्रसाद साहू, भागवताचार्य देवी भूमिका साहू, कृष्णाराम साहू, नंदकिशोर साहू, राजकुमार साहू, माखनलाल साहू, जनकराम साहू, शेखनलाल साहू, प्रेमचंद, प्रवीण साहू, योगेंद्र साहू के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे l