धमतरी जिले के ग्राम रावा निवासी हेमेंद्र साहू ने प्रादेशिक सेना में चयनित होकर जिले और समाज का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि पर जिला साहू संघ के पदाधिकारियों और समाज के प्रमुख लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर श्रीफल, साल और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा, “हमारे समाज का युवा देश सेवा में जा रहा है, यह गर्व का क्षण है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।” इस मौके पर लीलाराम साहू, ललित चौधरी, केशव साहू, देहुती साहू, उपेन्द्र साहू, मनीष साहू, चांद साहू, मयंक साहू, दिकू साहू और कारन पटेल भी उपस्थित रहे।