होली,रमजान एवं त्योहारों पर शहर में कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु धमतरी पुलिस पूर्ण सतर्कता एवं पूरी मुस्तैदी के साथ है तैयार…

Share

धमतरी/ शहर में आगामी त्यौहारों,रमजान तथा आदि त्योहारों के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाए इसी को मद्देनजर रखते हुए,पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर होली ड्यूटी हेतु पुलिस बल को ब्रिफ कर चौक चौराहे एवं संवेदनशील जगहों पर कुल लगभग 300 पुलिस बल,40 चार पहिया वाहन पेट्रोलिंग,10 मोटर सायकल पेट्रोलिंग,06 क्यूआरटी टीम,18 फिक्स पिकेट सहित रिजर्व बल मय बाडीगार्ड हेलमेट के पर्याप्त पुलिस बल वितरण कर तैनात किया जा रहा है।
इस संबंध में पूर्व से पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गए है।

 

आम नागरिकों के लिए सामान्य निर्देश
✅ मुखौटे पहनकर भ्रम या भय उत्पन्न न करें।
✅ सार्वजनिक सड़कों और रास्तों को अवरुद्ध कर होली न खेलें।
✅ अभद्र भाषा, गाली-गलौच और अपशब्दों का प्रयोग न करें।
✅ कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत धमतरी पुलिस को सूचना दें।
✅ साउंड सिस्टम,लॉउडस्पीकर का आवाज तेज ना रखे।
✅ होली में ग्रिस,पेंट का ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग ना करें

 

पेट्रोलिंग गाड़ी में लॉउड स्पीकर के माध्यम से भी एलायंस कर सभी नागरिकों को होली के निर्देशों की सूचना भी दी जा रही है।
धमतरी जिले सहित धमतरी शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, जो पूरे संसाधनों से लैस होकर ड्यूटी हेतु लगाया गया है। इस दौरान धमतरी पुलिस द्वारा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रिल सामग्री एवं वाहनों आदि के साथ पुलिस बल पूरी तरह तैयार है।

पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अधिकारियों सहित पुलिस बल को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं-  उक्त त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी अनुभाग में पुलिस अनु.अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा लगातार गणमान्य नागरिकों एवं कार्यक्रम के आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, और उनसे लगातार आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। होलिका दहन एवं रमजान पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु, पुलिस पूरी मुस्तैदी एवं सतर्कता बनाए रखते हुए ड्यूटी की जाएं। होलिका दहन के लगभग 110 स्थानों पर भी रात्रि में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था लगाई गई है साथ ही एवं लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी ।

 

 

होलिका दहन के समय क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग,आगजनी से बचाव के लिए फायरब्रिगेड एवं बचाव हेतु पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था किया गया है । होली के दौरान यह सुनिश्चित किया जावे कि मार्ग में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों/धार्मिक स्थलों की मर्यादा का पूरा ध्यान रखा जाने एवं संवेदनशील स्थानों, मोहल्लों एवं धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त सतर्कता व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं।  आवश्यकता अनुरुप फिक्स पिकेट्स लगाए जाए एवं सतत् पेट्रोलिंग की जाए। आवश्यक सेवाओं हेतु अन्य विभाग जैसे नगर निगम, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग से लगातार आपसी समन्वय कर व्यवस्था बनायी गई है । आसूचना तंत्र को निरंतर सक्रिय रखें जिससे असामाजिक/आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर सतत् निगाह रखें एवं उनके विरुद्ध प्रभावी विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी । साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की मेपिंग एवं अधिक से अधिक पुलिस बल सादे कपड़ों में पुलिस बल लगाकर मॉनीटरिंग की जाएगी। होली जलाने के दौरान इलैक्ट्रिक वायर, केबल, किसी प्रकार के पोल आदि को पब्लिक सेफ्टी की दृष्टि से संबंधित विभाग को निर्देश दिये गए हैं।  ड्यूटी के दौरान आम नागरिकों, आयोजकों आदि सभी से अपना व्यवहार अच्छा व संयमित रखने के निर्देश दिये गए हैं ।

होली त्यौहार के दौरान छेड़छाड़, छोटे-मोटे विवाद, चाकूबाजी आदि घटनाओं पर पैनी नजर रखने और किसी भी प्रकार का विवाद देखने पर तत्काल अपने प्रभारी/वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाने के निर्देश दिए गए हैं। नशा कर मारपीट विवाद करने वालों की पहचान हेतु कड़ी निगरानी कर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी । पूर्व में आर्म्स एक्ट,आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट में बंद आरोपियों की चैकिंग एवं कार्यवाही की जाकर सूचीबद्ध गुंडे एवं निगरानी बदमाशों की चैकिंग कर विधि सम्मत कार्यवाही की जाऐगी एवं सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर एवं एनएसए. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ ही बदमाशों के विरुद्ध लगातार बाउंड ओवर की कार्यवाही भी की जाएगी। ऐसी कॉलोनी एवं बस्तियों की जिन स्थानों पर मारपीट एवं झगडे की शिकायत या शराबखोरी की शिकायत उन क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग,चेकिंग की जाएगी।

धमतरी पुलिस द्वारा कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र के गणमान्य नागरिक/प्रतिष्ठित व्यक्तियों/ग्राम/नगर रक्षा समितियों/शांति समितियों की बैठक कर क्षेत्र के विभिन्न आयोजनों के संबंध में चर्चा एवं पूर्व के वर्षो में हुए आयोजन के दौरान घटित घटनाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई है। रात मे पुलिस विजीविलटी एवं सघन चेकिंग लगाकर ब्रेथ एनालाइजर के साथ चैकिंग की जायेगी।
सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक एवं वाट्स अप आदि पर धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाले मैसेज, फोटोग्राफ इत्यादि पोस्ट पर सतत निगरानी रखी जा रही है।  सभी महत्वपूर्ण होटल, लॉज, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, गेस्ट हाउस, मदरसा, मुसाफिर खाना पर त्यौहारो के दौरान सतत् चेकिंग की जा रही है।

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

ताजा खबरे

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स
Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS