उपायुक्त के मार्गदर्शन में हुई कार्यवाही, बड़ी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद
धमतरी/ शहर में विंध्यवासिनी मंदिर के पास कुछ दुकानों में सोमवार दोपहर बाद अतिक्रमण पर निगम का बुलडोजर चला। विरोध के बावजूद दुकान के सामने अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया। इस बीच दुकानदार आक्रोशित भी नजर आए और द्वेष पूर्ण कार्यवाही का आरोप भी लगाया। धमतरी शहर में हर सड़क में अतिक्रमण है। जिस पर बीच-बीच में कार्रवाई भी की जाती है। इसी सिलसिले में सोमवार को नगर निगम का पूरा अमला उपायुक्त पीसी सार्वा के नेतृत्व में विंध्यवासिनी मंदिर के पास पहुंचा और वहां से अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की गई। समारु होटल के आगे सीमेंट छड़ एवं अन्य दुकान के सामने शेड लगाया गया था जिसे जेसीबी से तोड़ा गया। इस बीच दुकानदार मोहलत भी मांगते रहे। दुकानदार ने कहा कि चार दिन पहले नोटिस दिया गया था अभी आधा घंटा रोकने के लिए मांगा गया वह समय नहीं दिया गया। उसके बाद समारु होटल के पास पहुंचे जहां पर आगे तक शेड बढ़ाए जाने पर बुलडोजर चलाया गया। इस बीच तोड़ते वक्त बिजली का पोल टेढ़ा हो गया और चिंगारी निकलने लगी, जिससे लोग सहम गए। इसके बाद थोड़ी देर के लिए कार्रवाई रोक दी गई। वहां पर पूर्व पार्षद कमलेश सोनकर, पार्षद दीपक सोनकर, पूर्व पार्षद राजेश ठाकुर भी विरोध करते रहे। अधिकारियों का कहना था कि अतिक्रमण पर कार्यवाही के लिए नोटिस दिए गए थे लेकिन हटाया नहीं गया। इस बीच ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा भी पहुंच गए, वह भी विरोध करने लगे। बड़ी संख्या में घर की महिलाएं भी सामने आ गई थी जिसे रोकने के लिए शक्ति टीम के अलावा महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया था। निगम की ओर से पीसी सार्वा के साथ ईई महेंद्र जगत, आरआई, एआरआई सहित महिला स्टाफ मौजूद रहा। विरोध को देखते हुए कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई के साथ कोतवाली स्टाफ एवं लाइन से पुलिस बल भी मंगा लिया गया था।
इस संबंध में पूर्व पार्षद कमलेश सोनकर ने कहा कि यह पूरी तरह राजनीतिक करवाई है। द्वेषवश कार्यवाही की जा रही है। यदि तोड़ना होता तो पूरे सड़क के मार्ग में अतिक्रमण को तोड़ा जाता है, लेकिन उनके ही दुकान को टारगेट बनाया गया है। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि कोई राजनीतिक द्वेष से कार्रवाई नहीं है। यह नियमतः कार्रवाई की गई है। पहले नोटिस दिया गया जिस पर हटाया नहीं गया उसके बाद फिर पूरा अमला के साथ आकर कार्रवाई की गई है। आगे भी शहर में जहां-जहां भी अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग लगे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।