धमतरी/ छत्तीसगढ़ प्रदेश के धमतरी जिला के ग्रामीण साहू समाज बस्ती पारा चर्रा में पहली बार महिला एवं युवती सम्मेलन हुआ – अवनेद्र साहू ।
साहू समाज बस्ती पारा चर्रा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं युवती सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य वक्ता डा. सुशिला साहू द्वारा महिला ओ को पारिवारिक प्रबंधन , बेटी, बहु, पत्नी, माँ, और सास ईन रुपो को विस्तार से समझाया गया। देवी भूमिका साहू ने भी अपनी वकतव्य से महिलाओं और युवती ओ को अच्छे जिवन जिने कि कला समझाया। मुख्य अतिथि अवनेद्र साहू जी ने समाजिक नियमों और उनके पालन करने को कहा