रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताब से पहले महज एक कदम दूर है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया 14वीं बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था. भारत के पास इस बार न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब बराबर करने का मौका होगा.
टीम इंडिया ने पहली बार 1983 में किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला था. उसने वनडे विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था. भारत ने इस जीत के साथ खिताब पर कब्जा किया था. टीम इंडिया ने इसके बाद 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला. यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया था. अब करीब 25 साल बाद टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड से बदला लेने का मौका है.
टीम इंडिया दो बार जीत चुकी है चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब –
भारतीय टीम तीसरी बार 2002 में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची. भारत और श्रीलंका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया. टीम इंडिया इसके बाद 2003 के वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची. यहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से हरा दिया था. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल मैच भी खेला. भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. उसका यह चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा खिताब रहा था.
टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में जीता टी20 और वनडे विश्व कप –
भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप का फाइनल पाकिस्तान के खिलाफ खेला. उसने पाक को 5 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया. इसके बाद भारत ने 2011 में वनडे विश्वकप का फाइनल खेला. टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. इन दोनों टूर्नामेंट्स में भारत की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी.
लगातार हार के बाद टीम इंडिया का कमबैक –
भारत ने 2014 टी20 विश्व कप का फाइनल श्रीलंका के खिलाफ खेला. इसमें भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप 2019-21 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया. इसके बाद 2021-23 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. टीम इंडिया को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया. लेकिन फिर भारत ने कमबैक किया और टी20 विश्वकप 2024 का खिताब जीता.