धमतरी/ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को नगर पंचायत भखारा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति हरख जैन एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। एसडीएम नभसिंह कोसले ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर रहे। अध्यक्षता नेहरू राम निषाद अध्यक्ष छ ग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने की। विशिष्ट अतिथि नेहरू निषाद अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, निरंजन सिन्हा आदि थे। जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक व अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। शपथ पश्चात अध्यक्ष ज्योति जैन ने जनादेश के अनुरूप भखारा नगर के विकास के लिए प्रत्येक पदाधिकारियों को प्रतिबद्ध होने का भरोसा दिलाया। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दलीय राजनीति से हटकर भखारा नगर के विकास के लिए कटिबद्ध होने की बात कही।