लोक निर्माण विभाग के ईई ने निविदा के शर्त पर निर्माण किए जाने ठेकेदार को किया निर्देशित
धमतरी/ कोलियरी, खरेगा, जोरातराई, निर्माणाधीन मार्ग जिसकी लंबाई 32 किलोमीटर है में सड़क के गुणवत्ता पर आक्रोशित ग्रामीणों लोक निर्माण विभाग ईई, एसडीओ तथा ठेकेदार को घेर कर सड़क में उपयोग होने वाली सामग्रियों जिसमें काली मिट्टी डाले जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि रोड के दोनों और समुचित पदार्थ डाला जाए, काली मिट्टी से सड़क फटेगा।
जिस पर संबंधित अधिकारी ने तुरंत निर्देश देते हुए मिट्टी को हटाने के निर्देश दिए हैं। उक्त सड़क पर जितने भी पुल निर्मित हुए हैं उन्हें लेवल करते हुए आजू-बाजू को ठीक तरीके से व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए गए।
मौके पर उपस्थित सड़क निर्माण संघर्ष समिति की संयोजिका गीतेश्वरी साहू ने कहा कि सड़क के लिए सड़क की लड़ाई लड़कर हमने ग्रामीण तथा क्षेत्र वासियों के अधिकार को प्राप्त कर सड़क निर्माण की मांग पूरी करवाई है। उसमें किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सड़क मजबूत तथा गुणवत्ता युक्त बने इसके लिए प्रत्येक स्तर पर हम सभी शासन प्रशासन का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। हिरेंद्र साहू ने कहा है कि एक लंबी प्रतीक्षा के बाद रोड का निर्माण प्रारंभ हुआ है इसलिए क्षेत्रहित के इस महत्वपूर्ण कार्य पर कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उक्त अवसर पर दयाराम साहू, राजेंद्र शर्मा, ऋषभ देवांगन, किरण साहू, भगवती विश्वकर्मा, चोखे साहू काशीराम साहू, कार्तिक साहू, ईश्वरी साहू, प्रोफेसर साहू, ओंकार साहू, रामकुमार साहू, गगन साहू, रूम लाल साहू, शेखन साहू, देवघर साहू, सुरेश्वर साहू, रामाधार साहू, अशोक निर्मलकर कन्हैया साहू, हीरा दास, केसरिया, रामाधार साहू, शिवकुमार साहू, नीलांबर साहू, खिलेश्वर साहू, शिवकुमार साहू, देवनारायण साहू, निरंजन साहू, खिलेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।