धमतरी/ महिला दिवस के पूर्व शुक्रवार को निगम कार्यालय में महापौर रामू रोहरा, निगम सभापति कौशिल्या देवांगन एवं निगम आयुक्त प्रिया मोयल ने स्वच्छता दीदियों को साड़ी, जुती, दस्ताना एवं जरूरत की समान वितरण कर उन्हें महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर रोहरा ने कहा कि कल महिला दिवस है यानि महिलाओं के सम्मान का दिन लेकिन मैं मानता हूं कि सिर्फ महिला दिवस ही नहीं बल्कि 365 दिन महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। निगम की स्वच्छता दीदीयों के अथक परिश्रम का परिणाम है कि हम एक स्वच्छ और सुंदर धमतरी की कल्पना कर सकते हैं। मैंने स्वच्छता दीदीयों से वादा किया था कि निगम में सरकार बनाते ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा वह मैंने पूरा किया साथ ही मैं आश्वासन देता हूं कि अगर कोई भी समस्या आती है तो निःसंकोच सीधे मुझसे मिल सकते हैं मुझे अपना बड़ा भाई ही समझे मुझसे जो हो सकेगा मैं प्रयास करूंगा।