भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेलेगी. टीम इंडिया रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंची है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है? भारतीय टीम सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में पहुंची, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सौरव गांगुली के शतक की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 264 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49.4 ओवर 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए ऑलराउंडर क्रिस केंस ने शतक बनाया.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और टीम इंडिया-
इसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2002 के फाइनल में पहुंची. इस बार फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें थीं, लेकिन बारिश की वजह से फाइनल धुल गया. भारत और श्रीलंका दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में भारत के सामने इंग्लैंड की टीम थी. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 रनों से हरा दिया. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच फाइनल बारिश की वजह से 50 ओवर के बजाय 20-20 ओवरों का खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर129 रनों का स्कोर बनाया.
भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया
भारत के 129 रनों के जवाब में इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 124 रन बना सकी. इस तरह टीम इंडिया 5 रनों से चैंपियन बन गई. वहीं, इसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंची. इस बार भारत के सामने फाइनल में सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया को 180 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.