लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी के सामने आकर खालिस्तान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया, इसे उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. MEA ने इसे भड़काऊ गतिविधि बताते हुए इसकी निंदा की और इसे लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग बताया.
विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है, ‘हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन के फुटेज देखे हैं. हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं.’ विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मेजबान सरकार ऐसे मामलों में अपने राजनयिक दायित्वों को पूरी तरह से निभाएगी.
चैथम हाउस के बाहर पहले से मौजूद थे खालिस्तान समर्थक
यह घटना बुधवार (5 मार्च) की है, जब विदेश मंत्री चैथम हाउस पहुंचे तो वहां पहले से ही खालिस्तान समर्थक मौजूद थे. वो पीले झंडे और लाउडस्पीकर लेकर वहां खड़े हुए थे और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. बाद में जब वह चैथम हाउस से रवाना हुए तो एक व्यक्ति उनकी कार की ओर दौड़ा और पुलिस अधिकारियों के सामने तिरंगे को फाड़ दिया. बाद में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया.
कश्मीर को लेकर जयशंकर ने क्या कहा?
चैथम हाउस में बात करते हुए जयशंकर ने कश्मीर को लेकर भी बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर में ज्यादातर मुद्दों को हल कर लिया है. अब हम जिस दिन का इंतजार कर रहे हैं वो है कश्मीर के उस हिस्से की वापसी, जिसे अवैध तौर पर पाकिस्तान ने चुराया है. जब ये हो जाएगा तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर का समाधान हो जाएगा.
9 मार्च तक यूरोप दौरे पर हैं जयशंकर
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 4 मार्च से 9 मार्च तक यूरोप यात्रा पर हैं. जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से भी मुलाकात की थी, जिसमें दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. विदेश मंत्री ब्रिटेन के बाद आयरलैंड दौरे पर जाएंगे.