धमतरी/ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा घरिषद जिला धमतरी के पदाधिकारियों ने डॉ चंचल साहू को उनके गांव देवपुर नगरी जाकर सम्मानित किया। ग्राम देवपुर निवासी हितेश साहू के सुपुत्र डॉ चंचल साहू ने नवम्बर में सेक्षा मेडिकल कोर में केएन के पद घर कमीशन लिया था। कैप्टन चंचल साहू अभी छुट्टी पर आए हुए हैं। पूर्व सैनिकों को पता चलने पर उनके घर जाकर माता तारनी साहू, पिता हितेश साहू के साथ डॉ कैप्टन चंचल साहू को शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह और हार, गुलदस्ता से सम्मानित किया गया।
डॉ कैप्टन चंचल साहू गांव एवं क्षेत्र के पहले ऐसे युवक है जो सेना में अधिकारी के पद के लिए गए हैं। इनको सम्मानित करने वालों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला धमतरी के अध्यक्ष के पी साहू, संरक्षक मुरारी लाल साहू, मार्गदर्शक टिकेश कुमार साहू, वरिष्ठ सदस्य जोहर लाल मंडावी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, नगरी से वरिष्ठ सदस्य मोहर लाल पटेल, पूर्व सैनिक वीरेन्द्र मरकाम, वेदप्रकाश साहू, ऊषा साहू, उमाकांत साहू, खम्मन साहू, हुपेंद्र नाथ साहू, खम्मन गंजीर शामिल रहे।