Vivo की बढ़ी टेंशन! 8GB RAM और AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए Nothing के दो स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत…

Share

Nothing ने आज अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Phone (3a) सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन्स उतारे हैं जिसमें Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro शामिल हैं. इस बार कंपनी ने इसका डिज़ाइन, परफॉर्मेंस और सॉफ़्टवेयर में कई अपग्रेड किए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Nothing Phone 3a Series Specifications

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने दोनों ही फोन्स में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. वहीं, परफॉर्मेंस के लिए इन स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया हुआ है. फोन में 8GB तक की RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया हुआ है.

 

 

कैमरा सेटअप

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने Nothing Phone (3a) Pro में 50MP का पेरिस्कोप लेंस उपलब्ध कराया है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है. वहीं, Nothing Phone (3a) में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया हुआ है जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए Nothing Phone (3a) में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. वहीं, Nothing Phone (3a) Pro में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

पावर के लिए दोनों स्मार्टफोन्स में 5000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है. कंपनी के अनुसार, ये बैटरी महज 56 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. फुल चार्ज पर यह फोन पूरे दिन का बैकअप प्रदान करता है. साथ ही इसमें 50W की फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है. ये डिवाइसेस Nothing OS 3.1 पर चलेंगे जो Android 15 पर बेस्ड हैं. इससे यूज़र्स को लेटेस्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस भी मिल जाएगा.

Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro की कीमत

कीमतों की बात करें तो Nothing Phone 3a के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी है. वहीं, Nothing Phone 3a Pro के 8GB+256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये तय की गई है. इसके अलावा, इन फोन्स को कंपनी ने ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और ग्रे जैसे रंगों में उतारा है. इन फोन्स के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. वहीं, इसकी बिक्री 11 मार्च 2025 से शुरू होगी.

Vivo V50 5G को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

Vivo ने हाल ही में अपना नया Vivo V50 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो मिड-बजट सेगमेंट में आता है. यह फोन अल्ट्रा स्लिम क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ आता है. ये फोन टाइटेनियम ग्रे, रोज़ रेड और स्टाररी नाइट जैसे तीन रंगों में बाजार में उपलब्ध है. इसमें 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. वहीं, इसमें 50MP का हाई-क्वालिटी सेल्फी कैमरा भी मौजूद है.

ये स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही ये Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. पावर के लिए डिवाइस में 6000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई गई है जो 90W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फ्लिपकॉर्ट पर इस फोन की कीमत 34,999 रुपये रखी है.

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS