छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के माओवादी संगठन में गंगालूर एरिया कमेटी के सचिव और हार्डकोर नक्सली कमांडर दिनेश मोडियम ने अपनी पत्नी समेत सरेंडर कर दिया है. दिनेश ने पत्नी और बच्चे के साथ बीजापुर पुलिस के सामने सरेंडर किया है. दिनेश मोडियम पिछले कई सालों से माओवादी संगठन में सक्रिय रहकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर में हुए अलग-अलग नक्सल वारदात में शामिल रहकर करीब 100 से ज्यादा जवानों की हत्या का दिनेश मोडियम जिम्मेदार है. सरकार ने दिनेश मोडियम पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था, जबकि दिनेश की पत्नी कलाताती माओवादी संगठन में ACM (गंगालूर एरिया कमेटी मेंबर) थी. दोनों ने सरकार की मुख्य धारा से जुड़ने का फैसला लेते हुए सरेंडर कर दिया है. सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सरेंडर नक्सली दम्पति को 25-25 हजार प्रोत्साहन राशि देने के साथ जल्द ही पुनर्वास नीति का लाभ देने की बात पुलिस के अधिकारियों ने कही है.
कई बड़े नक्सली वारदात का रहा है मास्टरमाइंड
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि दिनेश मोडियम बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा का रहने वाला है. उसने बताया कि कम उम्र में ही नक्सली उसे अपने साथ लेकर चले गए थे और हथियार चलाना, एंबुश लगाना, ID प्लांट करने की गुर सिखाए. जब दिनेश इन सभी चीजों में माहिर हुआ तो उसे नक्सल संगठन में ACM ( एरिया कमेटी मेंबर) बनाया गया. दिनेश गंगालूर इलाके में सक्रिय रहकर लगातार बड़ी वारदात को अंजाम देने लगा.
आईजी ने बताया कि दिनेश ने इलाके में लगातार दहशत बनाकर रखा था. बीजापुर में हुए कई नक्सल घटनाओं का मास्टरमाइंड दिनेश मोडियम के काम को देखकर बड़े लीडर्स ने इसे गंगालूर एरिया कमेटी का सचिव और DVCM ( डिविजनल कमेटी मेंबर) कैडर का जिम्मा दिया. बीजापुर जिले में हुई नक्सल घटनाओं में अधिकांश घटनाओं का दिनेश मास्टरमाइंड रहा है. आईजी ने कहा कि इस इलाके में अब पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते और मुठभेड़ों में लगातार जवानों को मिल रही सफलता और एनकाउंटर के डर से दिनेश ने अपनी पत्नी समेत समर्पण किया है.
नक्सल संगठन में रहते दिनेश AK-47, इंसास, SLR जैसे हथियार चलाता था. दिनेश, नक्सल संगठन के हार्डकोर नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा, बटालियन नंबर 1 का कमांडर देवा, दामोदर, सुजाता, विकास जैसे बड़े नक्सली कैडर्स के साथ काम कर चुका है. नक्सलियों के स्ट्रैटजी से लेकर संगठन की तमाम जानकारी इसके पास है. आईजी ने कहा कि दिनेश से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. आईजी ने कहा कि जल्द ही दिनेश मोडियम को लेकर बीजापुर पुलिस और भी खुलासे मीडिया के समक्ष करेगी.