धमतरी/ एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारणी सदस्य टिकेन्द्र सिन्हा ने बताया यह बजट बेहद निराशाजनक बजट रहा इसमे जनता के लिए कोई राहत नहीं, न किसान, युवाओं और महिलाओं के लिए कोई ठोस योजना नहीं युवाओं के लिए अनेक सरकारी पदों में रिक्त होने के बावजूद नौकरी का कोई जिक्र नहीं 500 का गैस सिलेंडर अनियमित कर्मचारियों का नियमितिकरण के लिए बजट में कुछ नहीं ।
साथ ही धमतरी की बात किया जाए तो धमतरी की छात्र छात्राओं की सबसे पुरानी मांग मेडिकल कॉलेज बीएड कॉलेज का बजट में कोई प्रवधान नहीं साथ ही LLB की छात्राओं की बहुप्रतिष्ठित मांग LLM का इस बजट में कोई जिक्र नहीं । इस बजट में आम लोगों के आमदनी में कोई इजाफा नहीं यह बजट ऊची दुकान फीका पकवान जैसा है। जमीनी हकीकत से इसका कोई लेना देना नहीं।