छत्तीसगढ़/ बजट 2025 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एनएसयूआई राष्ट्रीय सह-संयोजक ओमप्रकाश मानिकपुरी ने कहा है कि साय सरकार के दूसरे बजट में भी राज्य के छात्रों और युवाओं और को झुनझुना थमाया है। 1 लाख नई सरकारी नौकरी वादा करने वाली साय सरकार ने अपने पहले बजट में 33 हजार शिक्षक भर्ती की घोषणा की थी परंतु एक भी भर्ती नहीं कर पाए। एक बार फिर 20 हजार शिक्षकों की भर्ती का जुमला युवाओं को दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने छात्रों के लिए टैबलेट व लैपटॉप देने, मासिक ट्रैवल अलाउंस देने, गरीब छात्रों को 50% स्कॉलरशिप देने का वादा किया था पर बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं किया और ये वादे भी केवल भाजपा सरकार के जुमले साबित हुए..!!