धमतरी। साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती के पावन अवसर पर, जिला साहू संघ एवं तहसील साहू समाज शहर धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में 24 मार्च 2025, सोमवार को एक विशाल स्कूटी/बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है।
रैली में समाज की मातृशक्ति, युवा भाई-बहनें एवं समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण भाग लेंगे। आयोजन समिति ने समाजजनों से अपील की है कि वे अपने ईष्ट-मित्रों व सहेलियों के साथ इस भव्य रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।
यह रहेगा कार्यक्रम:
➡️ समय: दोपहर 3:00 बजे
➡️ स्थान: बिलाई माता मंदिर (गौशाला के पास), धमतरी
रैली में ध्वज, घोष वाद्य और नारों के साथ समाजजन उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि यह आयोजन समाज में एकता, श्रद्धा और भक्त माता कर्मा के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।