धमतरी/ छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया। इस बजट पर कांग्रेस के युवा नेता गौतम वाधवानी ने कहा कि इस बजट में नर्सिंग कॉलेज की घोषणा की गई लेकिन उसे कुरूद को सौंप दिया गया और धमतरी को पूर्व की भांति छला गया है। जब बजट पेश हो रहा था तो पूरे धमतरी वासियों की नजर इस बजट में थी कि आज कुछ नई सौगात मिलेगी लेकिन इंडोर स्टेडियम और अस्पताल उन्नयन को छोड़ अन्य कोई बड़ी सौगात बजट में नहीं मिली।
धमतरी विधानसभा ने महापौर सहित 27 पार्षद,आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष, 3 जिला पंचायत सदस्य भाजपा को दिए है, पर जब विकास की बारी आई तो कुरूद सहित अन्य जिलों को तवज्जो दिया गया, वही पूरे प्रदेश में शिक्षा को लेकर, स्वास्थ को लेकर, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए यह बजट निराशाजनक रहा। इस बजट में कही भी ऐसा नहीं लगा कि आम बजट छत्तीसगढ़ की जनता का बजट है। रोजगार के लिए 33 हजार शिक्षा भर्ती का कोई जिक्र नहीं किया गया है। बीएड डीएड अनशन कर रहे युवाओं की भर्ती को लेकर भी कोई जिक्र नहीं किया गया। एक तरफ बजट में राजिम कुंभ, डोंगरगढ़ धाम, प्रभु राम जी का उल्लेख किया गया तो वहीं धमतरी के गंगरेल में जलजागार महोत्सव तो किया गया लेकिन धमतरी के रुद्रेश्वर महादेव घाट विकसित करने एवं मां अंगारमोती धाम, पंडित रविशंकर शुक्ल गंगरेल जलाशय को विकसित करने के लिए इस बजट में कोई प्रवधान नहीं किया गया जिसके कारण धमतरीवासी अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहे है।