धमत/री पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी अर्जुनी द्वारा न्यूजीलैंड विरुद्ध भारत क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खेला रहे दो सटोरियों को ऑनलाईन सट्टा सट्टा खेलाते दो सटोरिये को अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम ने गिरफ्तार किया है।
▪️ 01 -: शेख जावेद पिता शेख वकील उम्र 39वर्ष, साकीन रिसाई पारा धमतरी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी(छ.ग.)
02 मनोहर गुप्ता पिता श्याम लाल गुप्ता उम्र 50 वर्ष साकीन बनिया पारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी
(छ.ग.)
द्वारा ग्राम तेलीन सत्ती बायपास महावर धर्मवंश के सामने अर्जुनी में आम जगह पर लोगों को न्यूजीलैंड विरुद्ध भारत क्रिकेट मैच में ऑनलाईन क्रिकेट मैच में हार जीत का दांव लगवाकर ऑनलाईन सट्टा नामक जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए।
जिनके पास से 4100/-रूपये नगदी,दो नग मोबाइल कीमती 20,000/- रूपये 01 नग डाट पेन नीला,एवं लेखन सामाग्री जप्त किया गया।
दोनों सटोरिये के खिलाफ थाना अर्जुनी में अपराध क्र.30/25 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 07 जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
एवं दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी से प्रआर. विजय बैरागी,आर.प्रशांत पांडेय,तरुण कोकिला,भूवन भक्ता एवं सायबर टीम से प्रआर.लोकेश नेताम, आर.दीपक साहू, आनंद कटकवार, किशोर देशमुख, कृष्णा पाटिल का विशेष योगदान रहा।