दिल्ली विधानसभा सत्र का 3 मार्च को आखिरी दिन है. आज सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने होने की संभावना है. इनमें स्वास्थ्य पर कैग की रिपोर्ट (CAG Report) , पानी संकट और सीवर जाम की समस्या भी शामिल हैं. सोमवार को विधानसभा में नियम-280 यानी स्पेशल मोशन के तहत विधायक स्पीकर से इजाजत लेकर इन विषयों पर चर्चा करेंगे.
इसके अलावा, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पर भी चर्चा जारी होगी. यह रिपोर्ट ‘सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन’ पर केंद्रित है. इसे 28 फरवरी को मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने सदन में प्रस्तुत किया था. कैग रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य ढांचे से जुड़े कई अहम पहलुओं की समीक्षा शामिल है.
शॉर्ट ड्यूरेशन नोटिस पेश करेंगे बीजेपी विधायक
दिल्ली विधानसभा में नियम-55 के तहत लघु अवधि चर्चा (Short Duration Discussion) भी होगी. इस दौरान विधायक सूर्य प्रकाश खत्री, मोहन सिंह बिष्ट और राजकुमार भाटिया दिल्ली में पानी की किल्लत, जलभराव, सीवर जाम और नालों की सफाई जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.
दरअसल, दिल्ली में जल संकट और जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. हर साल मानसून के दौरान कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी होती है. बारिश होने पर सीवर जाम और नालों की सफाई न होने से जल निकासी की समस्या और गंभीर हो जाती है. इस मुद्दे पर विधानसभा में आज बहस होने की संभावना है.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने 24 फरवरी से विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया था. विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली. सत्र के दूसरे दिन 5 साल से लंबित कैग की 14 रिपोर्ट बीजेपी सरकार ने सदन में पेश की. विधानसभा का सत्र 27 फरवरी को खत्म होने वाला था, लेकिन स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उसे 3 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया था. आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है.