CRIME/नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली में पारिवारिक विवाद के चलते एक भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना कल रात की है, जब खाना बनाने को लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने पत्थर से बड़े भाई के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने और अधिक खून बहने के कारण बड़े भाई की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विदित हो कि ग्राम छिपली के नवज्योति टिकरापारा निवासी चिंताराम नवरंग के बेटे कन्हैया लाल नवरंग (42) और उनके छोटे भाई पानेश कुमार नवरंग (40) के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान गुस्से में आकर छोटे भाई पानेश ने कन्हैया लाल के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। घटना के बाद छोटे भाई को भी चोटें आईं, जिसके चलते वह अस्पताल गया। जब वह वापस घर लौटा तो देखा कि उसके बड़े भाई की हालत गंभीर हो चुकी थी। परिजन उसे तुरंत नगरी के शासकीय अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने कन्हैया लाल को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जाँच जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी छोटे भाई पानेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।