धमतरी। नयापारा वार्ड में रविवार की सुबह चाकू बाजी की घटना से सनसनी फैल गई। कुछ बदमाश लोगों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर अवस्था में उसे रायपुर रिफर कर दिया गया।
नशा एवं अन्य कारणों से धमतरी में चाकू बाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को फिर एक घटना सामने आई है, जिसमें नयापारा वार्ड में शिव चौक रिसाई पारा वार्ड निवासी राजकुमार यादव 27 वर्ष को कुछ बदमाश युवकों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर होने पर रायपुर रिफर कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक 6 से 7 की संख्या में थे, जो फरार हो गए हैं।
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि घटना के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। आरोपी कितने थे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।