धमतरी/ शनिवार की दोपहर जिला अस्पताल के बाजू सिविल लाइन में खड़ी एक महंगी कार जलकर खाक हो गई। रहस्यमय ढंग से लगी आग में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर वह कार किसकी थी। एक मार्च की दोपहर लगभग 2:10 बजे फायर ब्रिगेड को फोन आता है कि सिविल लाइन में एक कार में
आग लग गई है फायर ब्रिगेड की टीम फायरमेन नंद कुमार निषाद देवेंद्र साहू चालक जितेश साहू मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी बताया जा रहा कि यह महंगी सफारी किसी महिला अधिकारी की है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर आग कैसे लगी। दिनदहाड़े पाश इलाके में इस तरह की घटना कई सवालों को जन्म दे रहा है।