धमतरी/ 01 मार्च प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका ने धमतरी जिले के 10 हितग्राहियों को निक्षय मित्र बनकर अतिरिक्त पोषण आहार के लिए 50 हजार रुपए स्वेच्छानुदन मद से प्रदाय किए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यू एल कौशिक ने बताया कि प्रतिमाह 500 रुपए के मान से 10 हितग्राहियों को 50 हजार रूपये स्वेच्छानुदान मद से वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए स्वीकृति दी गई है। इन हितग्रहियों में नगरी के ग्राम पटौदी निवासी गोकुल प्रसाद, नगरी की यामिनी नेताम, दयाराम यादव, मनीषा सेन, भीषम ध्रुव, विवेकानंद साहू, कुरूद के महेन्द्र कोर्राम, तजेश्वरी साहू, दीपक कोर्राम और धमतरी की धनेश्वरी पटेल शामिल हैं।
राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में 27 फरवरी को राज्यपाल रमेन डेका के हाथों 50 हजार की राशि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एल. कौशिक ने प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि भारत सरकार की फ्लैगशीप योजना प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत् देश एवं प्रदेश को टी.बी. मुक्त करने का लक्ष्य है। इसके लिए जो राशि दी जा रही है, उससे टी.बी. के मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने राज्य को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए समुदाय को भी जोड़ने का प्रयास करने कहा। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ.सी.आर प्रसन्ना ने राज्यपाल को प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत् भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदत्त निक्षय मित्र पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर राज्यपाल की संयुक्त सचिव हिना नेताम, राजभवन के अन्य अधिकारी तथा संबंधित जिलों के मुख्यचिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।