नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पिछले साल RBI की घोषणा के मुताबिक UPI LITE के लिए नए लिमिट पेश किए हैं. 4 दिसंबर, 2024 को RBI के नोटिफिकेशन के मुताबिक, यूपीआई लाइट वॉलेट की प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट (UPI Lite Limit) बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गई है, जबकि टोटल लिमिट को बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया है. इतना ही नहीं, UPI Lite वॉलेट को रिचार्ज अब ऑनलाइन मोड में अतिरिक्त सुरक्षा (AFA) के साथ किया जा सकेगा.
इस नए फीचर के साथ मिलेगी यह सुविधा
इतना ही नहीं, UPI Lite पर Auto Top-up के नए फीचर के साथ अब बैंक अकाउंट से यूपीआई लाइट अकाउंट में बार-बार पैसे ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए पहले आपको टॉपअप के लिए एक लिमिट तय करनी होगी. मान लीजिए कि आपने 1000 रुपये का लिमिट रखा है, तो जैसे ही आपके यूपीआई वॉलेट से बैलेंस खत्म होगा वैसे ही आपके बैंक अकाउंट से 1000 रुपये कटकर सीधे यूपीआई अकाउंट में आ जाएंगे. इससे यूपीआई से पेमेंट करने में और आसानी होगी. एक तरफ जहां ट्रांजैक्शन लिमिट को 500 से बढ़ाकर 1000 किया जा रहा है. वहीं टोटल लिमिट को 2000 से बढ़ाकर 5000 किया जा रहा है. पहले यूपीआई वॉलेट में अधिकतम 2000 रुपये का बैलेंस रख सकते थे, जबकि अब इसे 3000 और बढ़ा दिया गया है.
कब से लागू होगा नया नियम ?
27 फरवरी को जारी NPCI सर्कुलर में कहा गया है कि सभी सदस्यों को लिमिट बढ़ने से लेकर जरूरी बदलाव जल्द करने होंगे. सबसे पहले तो बैंक उन सभी UPI LITE अकाउंट की पहचान करेगा, जिनमें पिछले छह महीनों में कोई लेनदेन नहीं हुआ है. इन इनएक्टिव LITE अकाउंट में बचे बैलेंस को फिर से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. बैंक की तरफ से अन्य सभी बदलाव 30 जून 2025 तक लागू किए जाएंगे.
क्या है UPI LITE?
यूपीआई वॉलेट एक तरह से ऑनलाइन वॉलेट की तरह काम करता है. इसके जरिए बिना पिन डाले 500 रुपये तक का पेमेंट झटपट कर सकते हैं. इसी लिमिट को अब बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है. इसे Google pay, PhonePe, BHIM, Paytm जैसे 50 से ज्यादा यूपीआई पेमेंट ऐप इसे सपोर्ट करते हैं.