Tesla: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला की भारत पर एंट्री होने की बात लगभग तय हो चुकी है. कंपनी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना शोरूम खोलने जा रही है. इस पर डील लगभग पक्की हो गई है. इसके लिए लीज पर किसी कमर्शियल स्पेस को किराए पर लिया जा रहा है.
यहां खुलने जा रहा नया शोरूम
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉपर्टी बाजार के सूत्रों ने बताया है कि टेस्ला BKC में किसी कमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 स्क्वॉयर फीट के जगह पर अपना शोरूम खोलने जा रही है. लीज के लिए हर महीने करीब 900 रुपये स्वॉयर फीट के हिसाब से किराया भरना होगा, जो अमूमन 35 लाख रुपये है. लीज एग्रीमेंट 5 साल के लिए है. उम्मीद है कि टेस्ला दिल्ली के एरोसिटी कॉम्प्लेक्स में अपना दूसरा शोरूम खोलेगी. वॉशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र ,ओदी के साथ हुई टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद इस डील को फाइनल किया गया.
भारत के टैरिफ को लेकर चिंता में अमेरिका
इससे दो बातें साफ हैं- एक भारत में टेस्ला की एंट्री अब कभी भी हो सकती है और दूसरी बात इससे भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर अधिक स्पष्टता हो जाएगी, जिसकी घोषणा मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ बैठक के बाद की गई थी. भारत सरकार दूसरे देशों से इम्पोर्ट किए हुए वाहनों पर 110 परसेंट ड्यूटी फी लगाती है, इसे चिंता का विषय मानते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इतने अधिक टैरिफ के चलते टेस्ला भारत में अपना प्लांट बनाने के लिए मजबूर है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि अगर हाई टैरिफ से बचने के लिए टेस्ला भारत में अपनी फैक्ट्री बनाती है, तो अमेरिका के लिए सही नहीं होगा. ट्रंप ने कहा था कि टैरिफ के जरिए दुनिया का हर देश अमेरिका का फायदा उठाता है. इस बीच, मस्क ने भी कम टैरिफ की वकालत की, तो भारत ने एक नई पॉलिसी का ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है.