धमतरी। धमतरी नगर निगम महापौर के रूप में रामू रोहरा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ लेने के साथ ही श्री रोहरा धमतरी नगर के प्रथम नागरिक बन गए हैं। इस अवसर पर राज्य के राजस्व मंत्री एवं धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लोकसभा क्षेत्र महासमुंद रूपकुमारी चौधरी ने की। इंडोर स्टेडियम में सुबह 11 बजे से आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय चन्द्राकर भी शामिल हुए। श । पथ ग्रहण के बाद महापौर रामू रोहरा, नवनिर्वाचित पार्षदों संग सीधे नगर निगम दफ्तर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया।
समारोह में इंडोर स्टेडियम पर महापौर श्री रोहरा के साथ ही 40 पार्षदों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। समारोह की शुरूआत निर्धारित समय पर हुई तथा सबसे पहले अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इसके बाद कलेक्टर एवं प्रशासक नम्रता गांधी ने महापौर की शपथ दिलाई। इसके पश्चात् वार्ड क्रमांक 01 से लेकर 40 तक पार्षदों ने 8-8 की संख्या में शपथ ली। नगरनिगम आयुक्त प्रिया गोयल ने समारोह में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया। उपायुक्त पीसी सार्वा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
पहली बड़ी घोषणाः स्वच्छता दीदियों को मिलेगी छुट्टी
नगर निगम पहुंचने के बाद रामू रोहरा को महेंद्र पंडित ने अनाज से तौला। इसके बाद गंगाजल छिड़कने के बाद चौखट को प्रणाम करते हुए अपने चेंबर में पहुंचे जहां पर आयुक्त ने उन्हें चार्ज दिया। उन्होंने पहले घोषणा करते हुए कहा कि अब स्वच्छता दीदियों को सप्ताह में एक दिन रोटेशन के आधार पर छुट्टी मिलेगी। उन्होंने धमतरी नगर के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। उन्होंने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देने प्रयास की बात कही। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धमतरी में नालंदा परिसर स्थापित करने की घोषणा की है। यह परिसर विद्यार्थियों के लिए एक अत्याधुनिक ज्ञान केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां बिना बाधा के वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। इसमें उच्चस्तरीय पुस्तकालय, डिजिटल संसाधन, आधुनिक अध्ययन सुविधाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष केन्द्र होंगें। इसके साथ ही जनता के मांग के अनुरूप सड़क चौड़ीकरण, गोकुलनगर, स्मार्ट सिटी सहित अन्य जरूरी कार्यों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए बजट में प्रस्ताव करेंगे और गोकुलनगर के विकास के लिए प्रयास शुरू हो गया है।
स्थानीय इंडोर स्टेडियम बना साक्षी, बड़ी संख्या में शहरवासी रहे मौजूद
नगरनिगम के महापौर के शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी शहर का इंडोर स्टेडियम रहा। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न समाजों के प्रमुखों की भी उपस्थिति रही। समारोह में पूर्व मंत्री कृपारम साहू, पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, पिंकी शाह, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, एन पी गुप्ता, आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, प्रीतेश गांधी, निर्मल बरडिया आदि भी शामिल हुए और नवनियुक्त महापौर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंच पर कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय भी मौजूद थे।