धमतरी में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पुतला दहन किया है कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश कांग्रेस को जारी समन के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री द्वारा बिन्दुवार जानकारी उपलब्ध कराये जाने के बाद भी जबरिया ईडी कार्यालय में घंटों बैठाने और आगामी 03 मार्च को पुनः ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करते हुए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भारतीय जनता पार्टी का अनुसांगिक संगठन की भांति कार्य करने के मामले को लेकर विरोध जताया और दोपहर 01 बजे कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से केंद्र सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले इसके बाद गांधी मैदान पहुंचकर पुतला दहन किया गया इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया लेकिन कांग्रेसियों ने पुतला फूंक दिया इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ईडी ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री से जो सवाल किया उससे साफ हो रहा था कि ईडी की मंशा कांग्रेस पदाधिकारी को प्रताड़ित करना है। प्रभारी महामंत्री कांग्रेस भवन निर्माण से संबंधित ईडी के सवालों का जवाब देने गए थे, फिर उनके व्यक्तिगत, पारिवारिक संपत्ति का ब्योरा क्यों मांगा गया। ईडी को राजनीतिक दल के कार्यक्रमों के खर्चों एवं पार्टी दफ्तर के निर्माण का ब्योरा जानने का इतना ही शौक है, तो सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों वह भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल करें.
जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने सरकार पर आरोप लगाया कि हमारे नेताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. हमारे नेताओं के खिलाफ उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. हमारे पूर्व मंत्री कवासी लखमा को भी जेल में डाल दिया गया है. उनके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है. अब तक पुलिस कुछ भी पेश नहीं कर पाई है. विधायक ओंकार साहू ने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राजनीतिक विरोधियों की आवाज को कुचलने मेें जुटी है। सरकारी मशीनरियो का दुरुपयोग कर चुनाव जीत के बाद अपनी नाकामी छुपाने निम्न स्तर के कृत्यों का सहारा ले रही है। हम इस तरह के कृत्यों से डरने वाले नहीं हैं। हम मजबूत बनकर उभरेंगे जब हम अंग्रेजों से नहीं डरते थे, तो हम उनसे (भाजपा) क्यों डरें। इस तरह के कृत्यों से पार्टी नेताओं का मनोबल कमजोर नहीं होगा पीएम नरेंद्र मोदी विपक्ष को संसद के अंदर और बाहर अपनी आवाज नहीं उठाने दे रहे हैं। मोहन लालवानी, विजय देवांगन, आनंद पवार ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ईडी को विपक्ष के लिए हथियार की तरह उपयोग करने का काम कर रही है.
भाजपा के सरकार ने लगातार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का कार्य किया है. देश के महाराष्ट्र मे नवाब मलिक, नारायण राणे का जमीन घोटाला, हिमंत बिस्वा शर्मा का असम में शारदा घोटाला, शुभेंदु अधिकारी, मुकुल राय का नारदा स्टिंग सहित अनेक बड़े-बड़े घोटालेबाज भाजपा के सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात बड़े-बड़े पदों में आसीन हैं. भारतीय जनता पार्टी वाशिंग मशीन की तरह है जहां अपराधियों के शामिल होने के बाद वह सभी अपराध मुक्त हो जाते हैं। इस दौरान शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, ओंकार साहू विधायक धमतरी, मोहन लालवानी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष, विजय देवांगन पूर्व महापौर, आनंद पवार पूर्व पीसीसी सचिव, सलीम रोकड़िया जिला कोषाध्यक्ष, कविता बाबर सदस्य जिला पंचायत धमतरी, आकाश गोलछा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस शहर, डीहूराम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड, नरेंद्र सोनवानी अध्यक्ष युवा कांग्रेस, हितेश गंगवीर अध्यक्ष विधानसभा युवा कांग्रेस, वरिष्ठ नेता रामनाथ यादव, योगेश लाल, दीपक सोनकर,
विशु देवांगन, रामेश्वरी कोसरे, पारशमनी साहू, खिलेंद्र ध्रुव सदस्य जनपद सदस्य, राजेश ठाकुर, राजेश पांडये, प्रतिमा कोसरे पूर्व पार्षद, विक्रांत शर्मा पूर्व एलल्डरमेंन, जिला सचिव विक्रांत पवार, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदित नारायण साहू, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, डाकूवर साहू, राकेश मौर्य, तोगू गुरुपच, भागी निषाद, अविनाश मरोठे, श्रवण साहू, अनूप नेताम, नमन बंजारे, भागी ध्रुव, दिनेश यादव, अमित बाघमारिया, यश दुबे, लेखराम साहू, श्याम देवांगन, अनिल यादव, अजय सिन्हा, वातंजलि गोस्वामी, सूरज पासवान, गणेश्वरी कांमड़े, लक्की साहू, अरविन्द साहू, राजू यादव, सुनील सिन्हा, श्रीकांत तिवारी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।