धमतरी – धमतरी के सिविल लाइन एरिया की गली नंबर 3 में खड़ी एक चार पहिया गाड़ी में अचानक आग लगने की खबर सामने आई है। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग उस समय विकराल रूप ले चुकी थी।
आग की तीव्रता और फायर ब्रिगेड का प्रयास
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की, परंतु वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। अधिकारियों का कहना है कि तत्काल प्रतिक्रिया के बावजूद आग की तेज़ी ने बचाव कार्य में बाधा पहुंचाई।