धमतरी/ 01 मार्च संचालनालय, आयुष रायपुर के निर्देश एवं जिला आयुष अधिकारी धमतरी के मार्गदर्शन में जिला जेल धमतरी में बीते एक साल से माह में दो बार आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित कर विभिन्न प्रकार से रोगों से ग्रस्त बंदियों का उपचार किया जा रहा है। साथ ही आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. अवध पचौरी द्वारा ऋतुओं के अनुसार उनकी दिनचर्या, आहार विशेष के संबंध में समझाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित कर ऋतु के संबंध में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि राते लम्बी होने से पाचन तंत्र अच्छा होता, अदानकाल के प्रथम ऋतु है जिसमें सूर्य की किरणे प्रखर होने से हिमालय की परत पिघलने लगती है, जिससे मैदानी क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ती है। इस कारण सामान्य जैसे सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ अन्य चर्म रोगों से संबंधित बीमारियां बढ़ती है। वर्तमान में हरी सब्जियां प्रचुर मात्रा में पायी जा रही है, इसलिए हरी सब्जी दोनों समय के भोजन लाभ दायक होता है। योग प्रणायाम नियमित रूप से दिनचर्या में शामिल करने हेतु बंदियों को प्रेरित किया गया। एक दिवसीय आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर पर जिला जेल में परिरूद्ध 44 बंदियों का जांच कर औषधी वितरण किया गया। शिविर में फार्मासिसस्ट श्री संजय कुमार पटेल एवं पंचकर्म सहायक गौरव सोनी के अलावा सहायक जेल अधीक्षक एन. के. डहरिया एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।