धमतरी/ पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय के मार्गदर्शन में धमतरी जिले के नक्सल ग्राम सहित अन्य ग्रामों में लगातार “मितान के धियान” के तहत लगातार सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में धमतरी जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम साल्हेभाठ के स्कूल में के प्रांगण में धमतरी पुलिस थाना खल्लारी द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में खल्लारी कैंप के सीएएफ के सीसी.धनसिंह चौहान एवं एपीसी सुरेंद्र सिंग,प्रआर.विनोद नेताम सहित थाना कैंप के स्टॉफ उपस्थित हुए। इस दौरान खल्लारी पुलिस और कैंप की पुलिस की भी उपस्थिति रही। आयोजित इस कार्यक्रम में धमतरी पुलिस द्वारा ठंड को देखते हुए स्थानीय बुजुर्गों एवं महिलाओं के बीच कंबल एवं अन्य सामान वितरित किए गए ,वही स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच कॉपी पेंसिल कलम चॉकलेट बिस्किट तथा खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कैंप से सीएएफ. के सीसी.धनसिंह चौहान ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का एक ही मकसद है पुलिस और जनता के बीच में परस्पर संबंध स्थापित करना एवं मधुर रिश्ता बनाना है।