‘मैं भारत की सांप्रदायिकता और…’, बिलासपुर की मेयर ने ऐसा क्या बोल दिया कि दोबारा लेनी पड़ी शपथ?

Share

बिलासपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी ने शुक्रवार (28 फरवरी) को अपने पद की शपथ लेते समय ‘संप्रभुता’ की जगह गलती से ‘सांप्रदायिकता’ बोल दिया, जिसके बाद उन्हें दूसरी बार शपथ दिलाई गई. शहर के मुंगेली नाका मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू अतिथि के रूप में मौजूद थे.

बिलासपुर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार शरण ने बिलासपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर और 70 पार्षदों को शपथ दिलाई. शपथ लेते समय बीजेपी नेता विधानी ने कहा, ‘मैं भारत की सांप्रदायिकता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी.’ इस बीच जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप कर उन्हें सुधारने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने शपथ पूरी की. इसके बाद कुछ ही मिनटों बाद उन्हें दूसरी बार शपथ लेनी पड़ी.

 

 

BJP ने जीती अधिकतर सीटें
राज्य में हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए गए. जहां बिलासपुर में पूजा विधानी ने कांगेस के प्रमोद नायक को 66,179 वोट से हराया है. नगरीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने राज्य के अधिकांश नगरीय निकायों में जीत हासिल की है. पार्टी ने उन सभी 10 नगर निगमों में महापौर पद जीते, जहां चुनाव हुए थे. 49 नगर परिषदों में अध्यक्ष पद में से बीजेपी ने 35, कांग्रेस ने आठ, आम आदमी पार्टी (आप) ने एक, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने पांच पर कब्जा किया.

इसी तरह बीजेपी 114 नगर पंचायतों में से 81 में अध्यक्ष पद जीतने में सफल रही. कांग्रेस ने 22, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 10 पर कब्जा किया. वार्ड पार्षदों के कुल 3,200 पदों में से बीजेपी ने 1,868, कांग्रेस ने 952 और अन्य दलों और निर्दलीयों ने 380 पर कब्जा किया.

बता दें विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को अच्छी सफलता मिली थी. इके बाद अब नगर निगम और पंचायत चुनाव में भी बीजेपी को बंपर जीत मिली है.

 

Share Article:

एक नजर

विज्ञापन

Johar Saga

सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

Edit Template

हमारे बारे में

“JOHAR SAGA: सटीक, विश्वसनीय और तेज पत्रकारिता का नया आयाम”

“सोशल मीडिया क्रांति के इस दौर में JOHAR SAGA ने धमतरी जिले की हर छोटी-बड़ी खबर को सटीकता, विश्वसनीयता और गति के साथ आप तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हमारा लक्ष्य है जन सरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा देना, जहां हर खबर न केवल जानकारी दे, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने।

रियल-टाइम एनालिसिस और विस्तृत कवरेज के साथ, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि आप हर खबर में सबसे आगे रहें। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ खबरें देना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच तैयार करना है जो सच को उजागर करे और आपकी आवाज को समाज के हर कोने तक पहुंचाए।

JOHAR SAGA पत्रकारिता के इस नए युग में आपकी भरोसेमंद आवाज बनने का वादा करता है।”

नवीनतम समाचार

  • All Post
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़
  • देश-दुनिया
  • धमतरी
  • नगर निगम
  • पॉलिटिक्स
  • मनोरंजन
  • मुख्य पृष्ट
  • स्पोर्ट्स

Follow Me & LIVE Tv

© 2021-25 Created with JOHAR SAGA NEWS