WhatsApp पर थोड़े अंतराल के बाद कुछ न कुछ फर्जी मैसेज वायरल होते रहते हैं. अब एक नए मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार गरीबों को आर्थिक सहायता दे रही है. मैसेज में बताया गया है कि वित्त मंत्रालय गरीब व्यक्ति को 46,710 रुपये की आर्थिक मदद दे रहा है. अगर आपके पास भी यह मैसेज आया है तो सावधान हो जाने की जरूरत है. यह लोगों की पर्सनल जानकारी जुटाने के लिए चलाया जा रहा एक स्कैम है. सरकार ने इसे लेकर लोगों को अलर्ट किया है.
वित्त मंत्रालय ने नहीं चलाई ऐसी कोई योजना
सरकार के प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो ने वायरल मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर कर इस मैसेज में किए जा रहे दावों का खंडन किया है. सरकार ने कहा है कि WhatsApp पर एक लिंक के साथ भेजे जा रहे मैसेज में गरीबों को आर्थिक मदद का दावा किया जा रहा है. साथ ही इसमें मैसेज पढ़ने वाले की पर्सनल डिटेल मांगी जा रही है. यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. वित्त मंत्रालय ने ऐसी कोई योजना का ऐलान नहीं किया है.
फर्जी मैसेज की आई हुई है बाढ़
WhatsApp और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे फर्जी मैसेज की बाढ़ आई हुई है. समय-समय पर ऐसे मैसेज वायरल होते रहते हैं और कई लोग इन पर भरोसा कर अपना नुकसान कर बैठते हैं. हाल ही में एक और ऐसा ही मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था कि 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को टैक्स नहीं चुकाना होगा. सरकार ने लोगों से ऐसे मैसेज से सावधान रहने की अपील की है.
साइबर अपराधियों की है चाल
आजकल साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर अपराधी सरकारी योजनाओं या दूसरे लुभावने वादों वाले मैसेज भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. इन मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक करने बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए सोशल मीडिया पर दिख रहे लुभावने विज्ञापनों के चक्कर में न पड़ें और अनजान व्यक्ति की तरफ से आने वाले किसी भी मैसेज या ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें