दिनभर में स्पैम, टेलीमार्केटिंग और कोल्ड कॉल की वजह से लोग काफी परेशान रहते हैं. कई बार तो मोबाइल स्क्रीन पर किसी इंटरनेशनल कॉलिंग नंबर को देखते ही हम फोन झट से काट देते हैं. हालांकि, ऐसा करना एक शख्स को तब महंगा पड़ गया, जब वह जाने-अनजाने में ई-कॉमर्स सेक्टर की बड़ी कंपनी अमेजन के जॉब ऑफर से हाथ धो बैठा. उसने अपने साथ हुए इस वाक्ये को रेडिट पर शेयर किया है.
अमेजन की रिक्रूटमेंट टीम की तरफ से थी कॉल
रेडिट यूजर ने लिखा कि उसे लगभग एक महीने से इंटरनेशनल कॉल आ रहा था, जिसे वह लगातार टालता रहा. बाद में पता चला कि कॉल जॉब रिक्रूटमेंट के लिए था. यूजर ने कहा कि यूएस नंबर से बार-बार आ रहे कॉल को वह अनदेखा करता रहा. फिर क्रॉस-चेक करने के लिए Truecaller ऐप देखा, तो पाया कि कॉल अमेजन की रिक्रूटमेंट टीम की तरफ से आ रही थी. पता लगते ही उसने कॉल बैक करने की कोशिश भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उसे एक ऑटोमेटेड मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि इस नंबर को मॉनिटर नहीं किया जा रहा है. और तो और उससे इस कॉल के पैसे तक वसूल लिए गए.
7 फरवरी को पहली बार आया कॉल
यूजर ने बताया कि उसे पहली बार कॉल 7 फरवरी को आया, उसने कॉल रिसीव नहीं किया. 24 फरवरी को गलती से एक इंटरनेशनल कॉल को रिसीव करने के तुरंत साथ उसने उसे भी काट दिया. फिर बाद में उसी नंबर से दो बॉर कॉल आया, लेकिन उसे रिसीव नहीं किया. बाद में पता चला कि उसे अमेजन से नौकरी के ऑफर के लिए कॉल किया जा रहा था. इस पर कमेंट करते हुए एक रेडिट यूजर ने लिखा, ”अरे यह तो अब डरने वाली बात है.