धमतरी। मंगलवार शाम तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार युवक सामने चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गये। इस हादसे में मोटर साइकिल चालक और बीच में बैठे युवक की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। पिछे बैठे युवक को नाक में चोट लगी है जिसका ईलाज धमतरी के निजी अस्पताल में जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम तीन दोस्त भैसबोड से पलारी शादी में शामिल होने 3 युवक बाईक से जा रहे थे। भखारा थाना अन्तर्गत ग्राम हंचलपुर के पास तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार सामने चल रहे टैक्टर से टकरा गये। इस हादसे में बाईक चला रहे और बीच में बैठे युवक को गंभीर चोट लगी। जिसे 108 से भखारा अस्पताल लाया गया। डाक्टर ने राकेश साहू 22 वर्ष भैसबोड और नागेश्वर निर्मलकर 23 अंवरी दोनों को मृत घोषित कर दिया। सबसे पीछे में बैठे युवक घनश्याम धुव 22 वर्ष के नाक और पीठ में चोट लगी है।
जिसे धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीनों गहरे दोस्त थे। शराब के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में बदनाम गाँव कोपेडीह से होकर गुजरे थे। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा कर कुरूद में पोष्टमार्टम पश्चात लाश परिजनों को सौप दिया है। अज्ञात टैक्टर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।